Pm vishwakarma yojana 2023 | Pm vishwakarma yojana apply kaise kare | Pm vishwakarma yojana registration | Pm pm vishwakarma yojana eligibility , benifits, required documents, Official website | पीएम विश्वकर्मा योजना अप्लाई कैसे करें ||
PM Vishwakarma Yojana 2023 :- पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत 30 लाख कारीगरों की आने वाले 5 साल में इस योजना का लाभ मिल सकेगा जिसके तहत 3 लाख रुपया तक का लोन भी दिया जायेगा!
अगर आप भी चाहते हैं की आपको Pm Vishwakarma Yojana का लाभ मिले तो इस पोस्ट को शुरू से आखिरी तक पढ़ें ताकि आप भी जान सके की पीएम विश्वकर्मा योजना रजिस्ट्रेशन कैसे करें!
आज की पोस्ट में आप जानेंगे Pm Vishawakarma Yojana Kya Hai और पीएम विश्वकर्मा योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है और कितना लोन मिलेगा उसके अलावा आप जानेंगे पीएम विश्वकर्मा योजना आवेदन पात्रता दस्तावेज व लाभ के बारें में!
Contents
Pm Vishwakarma Yojana Kya Hai ? (पीएम विश्वकर्मा योजना क्या है ?)
Pm Vishwakarma Yojana की घोषणा हाल ही में स्वंत्रता दिवस के मौके पर 15 August 2023 को भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किये है! जिसके तहत आने वाले 5 साल के अंदर 30 लाख कारीगरों को इस योजना का लाभ मिल सकेगा!
आपको बता दें पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत कारीगरों को 3 लाख तक का लोन दिया जायेगा! जिसमें पहला क़िस्त में 1 लाख रुपया तक दिया जायेगा वही दूसरी क़िस्त में 2 लाख रुपया तक दिया जायेगा जिसकी ब्याज दर काफी कम होगी!
वैसे जानकारी के लिए आपको बता दें की Pm Vishwakarma Yojana के तहत दिया गया लोन पर ब्याज दर काफी कम होगी यानी की 5% दिए गए राशि पर ब्याज लगेगी!

उसके अलावा Pm Vikas Kaushal Program के तहत दो प्रकार के Skill ट्रेनिंग दिया जायेगा Basic और Advance! ट्रेनिंग के दौरान प्रतिदिन 500 रूपये भी दिए जायेंगे और कोर्स कम्पलीट होने के बाद Pm Vikas Kaushal Training Certificate भी दिया जायेगा!
पीएम विश्वकर्मा योजना के मुख्य उद्देश्य
पीएम विश्वकर्मा योजना का मुख्य उद्देश्य ये है की आज के दौर में Modern युग में कहीं न कहीं कारीगरों की कमी हो गई है या तो उनके पास इतने बजट नहीं है की वो कुछ चीजों की रचना कर सकें जिसमें वो काफी Expert हो!
तो ऐसे में Pm Vishwakarma Yojana का लाभ पारंपरिक कारीगरों जैसे की बुनकरों , सोनार , लोहार , कपड़े धोने वाले , ह्तौरा एवं औजार बनाने वाले राजमिस्त्री, बढ़ई आदि श्रमिकों इस योजना का लाभ मिल सकेगा!
जिसके लिए पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए आवेदन करके पारंपरिक कारीगरों 3 लाख तक ऋण ले पाएंगे जिनके लिए उनके कम ब्याज दर लगभग 5 प्रतिशत तक ब्याज चुकानी पड़ेगी!
Pm vishwakarma yojana Eligibility ( पीएम विश्वकर्मा योजना पात्रता )
- Pm Vishwakarma Yojana Online Apply केवल भारत के स्थायी निवासी ही कर सकते हैं!
- इस योजना के लिए आवेदन ऐसे श्रमिक कर सकते हैं जिनको पहले से सरकारी नौकरी नहीं है!
- पीएम विश्वकर्मा योजना सभी के लिए नहीं केवल उन पारंपरिक कारीगरों के लिए जैसे की बुनकरों , सोनार , लोहार , कपड़े धोने वाले , ह्तौरा एवं औजार बनाने वाले राजमिस्त्री, बढ़ई आदि का काम जानते है उनके पास कला है!
- इसे भी पढ़ें :- Mukhyamantri Parivarik Labh Yojana : मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना आवेदन पात्रता व दस्तावेज
Pm vishwakarma yojana Required Documents ( पीएम विश्वकर्मा योजना में लगने वाले जरूरी दस्तावेज )
- आधार कार्ड
- बैंक पासबुक
- आवासीय प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- अनुभव प्रमाण पत्र जिस काम के लिए Expert हो!
Pm Vishwakarma Yojana Registration Kaise Kare – पीएम विश्वकर्मा योजना अप्लाई कैसे करें
Pm Vishwakarma Yojana Registration Online आप खुद भी कर सकते हैं या तो आप Common Service Centre (Csc) जाकर Vle से करवा सकते हैं जहाँ पर आपको जरूरी दस्तावेज लेकर जाना होगा!
- Pm Vishwakarma Yojana Registration करने के लिए पीएम विश्वकर्मा योजना के इस अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा https://pmvishwakarma.gov.in/
- वैसे आप इस लिंक पर क्लीक करके Pm Vishwakarma Yojana Online Apply कर सकते हैं Click Here
- जब आप इस लिंक पर क्लीक करेंगे तब आपके सामने विश्वकर्मा योजना रजिस्ट्रेशन करने के लिए लिंक मिल जायेगा जहाँ पर Registration लिखा हुआ दिखाई देगा उसपर क्लीक करके आपको Pm Vishwakarma Yojana Registration कर लेना है!
- वैसे आप इस लिंक पर क्लीक करके Direct Pm Vishwakarma Yojana Registration कर सकते हैं Click Here
- जब आप इस लिंक पर क्लीक करेंगे तब आपको ध्यानपूर्वक विकल्प का चयन करना है!
- उसके बाद आधार से लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करना है उसके बाद आपको आधार संख्या दर्ज करके Otp Verification कर लेना!
- ये सब प्रक्रिया करने के बाद आपको अपनी Personal Information के अलावा बैंक की जानकारी साथ-साथ अपनी जरुरी सारी जानकारी दर्ज करनी है! उसके बाद आपको Submit कर देनी है!
FAQ- Pm Vishwakarma Yojana
Pm Vishwakarma Yojana के तहत कितना लोन मिलेगा ?
PM Vishwakarma Yojana के तहत कारीगरों को 3 लाख रूपये तक लोन मिल पायेगा!
पीएम विश्वकर्मा योजना अप्लाई कहाँ-कहाँ से हो सकता है ?
पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए अप्लाई आप खुद भी करके सकते हैं या तो आप अपने नजदीकी Common Service Centre जाकर Pm Vishwakarma Yojana Apply Csc Vle से करवा सकते हैं!
पीएम विश्वकर्मा योजना अप्लाई शुरू कब से होगा ?
पीएम विश्वकर्मा योजना अप्लाई 17/09/2023 से होगा!
निष्कर्ष
आज की पोस्ट में आप सभी पाठकों को जानकारी मिली की Pm Vishwakarma Yojana Kya Hai और Pm Vishwakarma Yojana Registration Kaise kare. अगर आपको पीएम विश्वकर्मा योजना को लेकर किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए तो कमेंट जरुर करें!