Bihar Character Certificate Download : आचरण प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करें

Bihar Character Certificate Download :- आचरण प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करना है इस बारें में आपको जानना है तो इस पोस्ट को शुरू से आखिरी तक पढ़ें ताकि आप जान सकें की Bihar Character Certificate Download Kaise Kare.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जैसा की आप सभी जानते हैं की हमें किसी भी सरकारी नौकरी या प्राइवेट नौकरी करने के लिए विभाग या कंपनी के पास आचरण प्रमाण पत्र(Character Certificate) जमा करना पड़ता है!

आपको बता दें की आचरण प्रमाण पत्र हम उस चरित्र प्रमाण बात की बात कर रहें हैं जो हमें जो हमें अक्सर Police Character Certificate की आवश्यकता पड़ती है जैसे Police Clearence Certificate Bihar!

आज की पोस्ट में आप जानेंगे की Character Certificate Kya Hota Hai और Character Certificate Download Pdf में कैसे करें! इसलिए इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ें ताकि आप आसानी से सीख जायें Character Certificate Download Bihar का कैसे कर सकते हैं!

Character Certificate Kya Hai? (आचरण प्रमाण पत्र क्या होता है?)

हम जिस आचरण प्रमाण पत्र की बात कर रहे है वो Police Character Certificate है जिसे चरित्र प्रमाण और आचरण प्रमाण पत्र भी कहा जाता है!

आपको बता दें की Bihar Police Character Certificate Apply Online करने के बाद आपको Police Verification के लिए अपने Area के नजदीकी थाना में जाना होगा!

Character Certificate की आवश्यकता नौकरी पाने के लिए जिस भी Company या विभाग में हम जाते हैं Documents Verification के साथ-साथ हम सभी Police Character Certificate का Demand किया जाता है!

bihar character certificate download

साथ में अगर आप किसी भी प्रकार बिजनेस शुरू करते हैं या Csc Centre के लिए आवेदन करते हैं या किसी भी बैंक का BC Agent के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको वहां Character Certificate की आवश्यकता पड़ती है!

आपको बता दें की Character Certificate की Validity 6 Month की रहती है जिसमें आपके आचरण के बारें में दर्शाया गया रहता है उसके अलावा आप पर किसी भी प्रकार का Case है या नहीं और किस काम के लिए आप को चरित्र प्रमाण पत्र की जरूरत पड़ी है इसकी जानकारी दी रहती है!

पोस्ट का नाम Bihar Character Certificate Download
पोस्ट का प्रकार आचरण प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के प्रक्रिया
साल 2024
राज्य बिहार
Character Certificate Download LinkClick Here
अधिकारिक वेबसाइटhttps://serviceonline.bihar.gov.in/

Bihar Character Certificate Kaise Banaye – आचरण प्रमाण पत्र कहाँ से कैसे बनाएं

Character Certificate Apply Online आप Rtps Service Plus Bihar Portal से भी कर सकते हैं! उसके अलावा आप Bihar Character Certificate के लिए आवेदन अपने जिला के Sp Office से भी कर सकते हैं!

Bihar Character Certificate Download करने के लिए आपके पास ये जानकरी होनी चाहिए

  • Bihar Character Certificate Download Pdf में करने के लिए आपके आचरण प्रमाण पत्र के लिए जो आवेदन किये थे उसका आवेदन संख्या होना चाहिए!
  • आचरण प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए आपको आवेदक का नाम English में जो है पता होना चाहिए!
  • वैसे भी आप बिहार चरित्र प्रमाण डाउनलोड करने की प्रक्रिया बिहार चरित्र प्रमाण पत्र रसीद देखकर भी कर सकते हैं!

Character Certificate Download – आचरण प्रमाण पत्र डाउनलोड ऐसे करें

Bihar Character Certificate Download करने के लिए आपको Rtps Bihar Service Plus के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा! जहाँ पर आपको आवेदक का नाम और आवेदन संख्या चरित्र प्रमाण पत्र का दर्ज करना होगा!

  • Character certificate online bihar download करने के लिए इस लिंक पर क्लीक करें https://swcs.bihar.gov.in/RtpsReportView/certificate_download.jsp
  • जब आप इस लिंक पर क्लीक करेंगे तब आपके सामने Character Certificate Download Bihar करने के लिए पेज खुल जायेगा!
bihar character certificate download pdf

अब आपको Application Ref. Number में Character Certificate के लिए जो आपने ऑनलाइन आवेदन दिया था उसके बाद आपको जो Reciept मिला होगा उसमें आवेदन संख्या लिखा होगा वही Application Ref. Number वाली बॉक्स में दर्ज कर दें!

उसके बाद आपको Applicant Name वाले Box में Character Certificate जिस आवेदक का आवेदन किये थे उसका नाम English में लिख दें उसके बाद Download Certificate पर क्लीक कर दें!

इस प्रक्रिया को करने के बाद आप आसानी से बिहार चरित्र प्रमाण पत्र पीडीऍफ़ में डाउनलोड कर सकेंगे! वैसे आपने Character Certificate आवेदन करने के समय जो मेल दिए थे उस पर Bihar Character Certificate का Pdf आ गया होगा! आप मेल पर भी देख सकते हैं!

FAQs- Bihar Character Certificate

प्रश्न: Character Certificate बनने में कितना दिन लगता है?

उत्तर: Character Certificate Online Apply करने के 14 कार्यदिवस के अंदर बन जाता है! जिसे आप Rtps Bihar Portal पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं!

प्रश्न: Police Character Certificate Validity कितने दिनों की रहती है?

उत्तर: Police Character Certificate Validity 6 Month तक ही रहती है! छः महीने पुरे होने के बाद अगर आपको आचरण प्रमाण पत्र आवश्यकता पड़ती है तो आपको दुबारा Character Certificate के लिए आवेदन करना होगा!

निष्कर्ष

आज की पोस्ट से आप सभी को सीखने को मिला की Character Certificate Kaise Banaye और Bihar Character Certificate Download Kaise Kare. अगर आपके मन में बिहार चरित्र प्रमाण पत्र डाउनलोड या बिहार आचरण प्रमाण डाउनलोड को लेकर कोई सवाल है तो कमेंट जरुर करें!

Spread the love

6 thoughts on “Bihar Character Certificate Download : आचरण प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करें”

Leave a Comment