Gaon Ki Beti Yojana :- गाँव में रह रही बेटियां जो गाँव में रहकर पढ़ाई करती है उसे राज्य सरकार इस योजना के तहत हर महीने 500 रूपये 10 महीनों तक मिलती है!
अगर आपके घर में भी बेटी है और आप उसे गाँव में रखकर पढ़ाई करवा रहे जोम और आप चाहते की उसे हर महीने 500 रूपये मिले 10 महीनो तक, तो आप सभी इस पोस्ट को शुरू से अंत तक पढ़ें!
इस पोस्ट में आप सभी जानेंगे की गाँव की बेटी योजना क्या है और गाँव की बेटी योजना अप्लाई कैसे करें ! उसके अलावा इस योजना में लगने वाले जरुरी दस्तावेज के बारें में जानेंगे!
Contents
Gaon Ki Beti Yojana 2023
गाँव की बेटी योजना की शुरुआत साल 2005 में मध्यप्रदेश में हुई थी जिसके तहत गाँव में रहकर पढ़ने वाली बालिकाओं को Gaon Ki Beti Yojana का लाभ मिलता है!
गाँव की बेटी योजना का Benifits ऐसे छात्राओं यानि की बेटियों को मिलता है जिन्होंने Inter Passed 60% अंक से किया हो और वो Undergraduate Course में नामांकन ली हो!

जानकारी के लिए बता दें की Gaon Ki Beti Yojana के तहत 12th Passed छात्राएं जिन्होंने 60% अंक से पास कर चुके है उसे आगे कि शिक्षा अध्यन करने के लिए 500 रूपये हर महीने 10 महीनों तक दिए जायेंगे!
तो इस तरह से Gaon Ki Beti Yojana के तहत बेटियों को 5000 रूपये तक छात्रवृति राशि मिल सकेगी ताकि मध्य प्रदेश की बेटियां आगे की उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें और अपनी जिन्दगी को उज्जवल बना सके!
MP Gaon Ki Beti Yojana मुख्य उद्देश्य
गाँव के बेटी योजना का मुख्य उद्देश्य ये है की ऐसी बेटियां जो गाँव में रहकर ही शिक्षा प्राप्त करती है और गाँव के पाठशाला से ही Inter Passed करके 60 प्रतिशत अंक लाती है!
तो ऐसी Inter Passed बेटियों को मनोबल बढ़ाने के लिए गाँव की बेटी योजना के तहत प्रतिमाह 500 रूपये दिए जाते हैं! ताकि बेटियां उच्च शिक्षा प्राप्त कर सके और इस योजना का लाभ लेने के लिए स्नातक नाम लिखाकर Graduate Degree हासिल कर सके!
गाँव की बेटी योजना पात्रता
- गाँव की बेटी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन सिर्फ मध्य प्रदेश की स्थायी 12th Passed बेटियां ही कर सकती है!
- गाँव की बेटी योजना अप्लाई ऐसे बेटियां कर सकती है जिन्होंने गाँव में रहकर गाँव की पाठशाला में शिक्षा प्राप्त करके Inter Passed Paseed 60 % अंक से की हो!
- गाँव की बेटी योजना का लाभ लेने के लिए बेटियों को Undergraduate Course में नामांकन लेना होगा!
गाँव की बेटी योजना में लगने वाले दस्तावेज
- आधार कार्ड
- समग्र आईडी
- 10th Marksheet
- 12th Marksheet
- Bank Passbook
- Residential Certificate
- Income Certificate
- Caste Certificate
- Photo
- Mobile Number
- Email Id
Gaon Ki Beti Yojana Apply Online
Gaon Ki Beti Yojana Apply Online करने के लिए मध्य प्रदेश के Scholarship Portal के इस ऑफिसियल वेबसाइट https://scholarshipportal.mp.nic.in/ पर जाना होगा!
- जब नीचे के तरफ आप थोड़ा स्क्रोल करेंगे वहां तो वहां पर आपको Gaon Ki Beti Yojana का Option दिखाई देगा जिसपर आपको Click करना है!
- लिंक पर क्लीक करते ही आपके सामने मध्यप्रदेश गाँव की बेटी योजना Scholarship Portal खुल जायेगा!
- जहाँ पर आपको Student Login दिखाई देगा जिसपर आपको क्लीक करने के बाद Register पर क्लीक कर देना है!
- जब आपके द्वारा MP Scholarship Portal पर Registration हो जायेगा तब आपको लॉग इन करके अपनी जरुरी जानकारी दर्ज करने के बाद जरूरी दस्तावेज को अपलोड कर देना है फिर उसके बाद Submit कर देना है!
निष्कर्ष
आज की पोस्ट से आप सभी को जानने को मिला की मध्यप्रदेश गाँव की बेटी योजना क्या है और अप्लाई कैसे करें! फिर भी आपको Mp Gaon Beti Yojana को लेकर किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए तो कमेंट जरुर करें!