Bihar Bhumi Kewala Kaise Nikale : बिहार में जमीन का केवाला कैसे निकाले

Bihar Bhumi Kewala Kaise Nikale :- बिहार में जमीन का केवाला कैसे निकाले कैसे देखना है अगर आपको इसके बारें में जानकारी चाहिए तो इस पोस्ट को शुरू से आखिरी तक पढ़ें! तभी जान पाएंगे की बिहार में जमीन का केवाला कैसे निकाले!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

साथ में आज की पोस्ट में आप जान सकेंगे की बिहार भूमि केवाला निकालने के लिए आपके पास क्या-क्या होना चाहिए! वैसे आपको बता दें की आप बिहार भूमि केवाला देखने के साथ-साथ Pdf भी डाउनलोड कर सकते हैं उसके अलवा कुछ चार्ज देकर आप जमीन का केवाला घर भी मंगवा सकते हैं!

आज की पोस्ट में आप जानेंगे की Bihar Bhumi Kewala Online Kaise Nikale, Bihar Jamin Ka Kewala Kaise Nikale, इसलिए पोस्ट को शुरू से अंत तक पढ़ें ताकि आप जान सकें की Bihar Jamin Ka Kewala Online Kaise Nikale.

जमीन का केवाला क्या होता है?

आपको बता दें की जमीन का केवाला एक ऐसी कागजात है जिसमें भूमि की वो सारी विवरण होती है जो काफी महत्पूर्ण हैं! जमीन के केवाला में आपको जमीन के मालिक का पता चल जायेगा उसके अलावा जमीन के पहले के मालिक कौन थे इसके बारें में भी जानकारी मिल जाएगी!

जैसा की आप सभी को मालूम है की जमीन की खरीद बिक्री अक्सर होती रहती है जिसका दर्ज Registry Office में होता है! अगर कोई खरीदार है तो उसने कितने में जमीन की खरीदारी की सरकारी तय राशि की जानकारी रहती है!

Bihar Bhumi Kewala

उसके अलावा जमीन का खेसरा नंबर, खाता नंबर, जमाबंदी नंबर, जमीन का चौहदी भी दर्शाया गया रहता है! उसके अलावा जमीन खरीदने वाला का नाम और जमीन बेचने वाले का नाम और पूरा पता Bhumi Kewala में दिया गया रहता है!

पोस्ट का नाम बिहार भूमि केवाला कैसे निकाले
पोस्ट का प्रकार बिहार भूमि केवाला कैसे निकाले इसकी सम्पूर्ण जानकारी
राज्य बिहार
विभाग राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग
हेल्पलाइन नंबर 18003456215
अधिकारिक वेबसाइट https://land.bihar.gov.in/landbihar/Default.aspx

Bihar Bhumi Kewala Online निकालने के फायदे

जैसा की आप सभी जानते है की जमीन से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए या किसी प्रकार का कागजात निकालने के लिए सरकारी कार्यालय के कितने चक्कर लगानी पड़ती है इसका कोई ठिकाना नहीं!

कभी-कभी ऐसा होता हैं की हमें Registry Office की जानकारी नहीं रहती और हमें मालून नहीं रहता की जमीन का केवाला कैसे निकाला जाता है तो हम दलाल के चक्कर में पड़ जाते हैं और हम ठगी के शिकार हो जाते हैं!

अगर ऐसे में आपको ये पता चल जाए की Bihar Bhumi Kewala Online कैसे निकाला जाता है तो कितनी अच्छी बात है! आप खुद के जमीन का केवाला आसानी से घर बैठे निकाल सकते हैं और  अपना Bhumi Kewala देख सकते हैं!

बिहार में जमीन का केवाला निकालने के लिए आपके पास ये होना चाहिए

  • सबसे पहले आपको बिहार जमीन का केवाला देखने के लिए bhuabhilekh.bihar.gov.in के पोर्टल का वेबसाइट होना चाहिए अगर नहीं है तो हम नीचे इसकी जानकारी दे देंगे!
  • Document Type में आपको ये बताना होगा की आप कौन से जमीन का दस्तावेज निकालना चाहते हैं!
  • उसके बाद आपको जमीन आपका जिस Area में है वहां का Office Name, जिला, मौजे नंबर, थाना नंबर और अंचल की जानकारी होनी चाहिए!
  • अगर आपको ये सब के बारें में पता नहीं है तो आप जमीन के खतियान से ये जानकारी प्राप्त कर सकते हैं!

जमीन का केवाला कैसे निकाले बिहार का – Bihar Bhumi Kewala Online Kaise Nikale

जमीन का केवाला निकलने के लिए आपके पास उस जमीन की जानकारी होनी चाहिए जिसका आप केवाला निकालना चाहते है! अगर आपको उस जमीन की जानकारी नहीं है तो आप जमीन के खतियान से भी आवशयक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं!

  • जमीन का केवाला निकालने के लिए आपको Bihar Bhu Abhilekh Portal पर जाना होगा!
  • सबसे पहले आपको Bhu Abhilekh Portal पर मोबाइल नंबर और Email ID से Registration करना होगा!
  • बिहार भू अभिलेख पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए यहाँ क्लीक करें Click Here
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपके मोबाइल पर यूजर आईडी और पासवर्ड आएगा जिसे आपको लॉग इन करना है!
  • बिहार भू अभिलेख पोर्टल लॉग इन करने के लिए यहाँ क्लीक करें Click Here
  • जैसे ही आप लॉग इन करेंगे आपके मोबाइल पर Otp आयेगा जिसे Verify करके New Password बना लेंगे!
  • भू अभिलेख पोर्टल की रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको दुबारा लॉग इन करना है!
  • बिहार जमीन का केवाला निकलने के लिए इस लिंक पर क्लीक करें Click Here
  • जैसे ही क्लीक करेंगे के आपके सामने जो पेज खुलेगा उसमें User Id Password भरकर आप लॉग इन कर लीजिये!
bihar bhumi kewala kaise dekhein
  • जब आप लॉग इन कर लेंगे तब आपको Document Type में Namantran Abhilekh चयन करना है!
  • उसके बाद आपको ऑफिस का नाम, जिला का नाम और अंचल ऑफिस चयन कर लेंगे!
  • मौजे थाना नंबर चयन करके Search पर क्लीक कर दें!
  • उपर जो तस्वीर दिखाया गया है उसमें Step By Step लिखा है उसे फॉलो कर लीजिये!
  • जैसे ही आप Search पर क्लीक करेंगे आपके सामने आपके मौजे थाना नंबर के अंतर्गत जितने भी केवाला आते होंगे सबका लिस्ट आ जायेगा!

अब आपको Step 3 जो लिखा है उसपर आप क्लीक कर दीजिये! तो अआपके सामने बिहार जमीन के केवाला का पीडीऍफ़ आ जायेगा जोकि वेब कॉपी रहेगा जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं!

bihar bhumi kewala pdf

वैसे अगर आप चाहते है की जमीन का केवल जो Download किये है उस Hard Copy आपके घर तक आ जाये तो उसके लिए आपको Request For Download Copy पर क्लीक करके Rs 15 Payment Online कर दीजिये!

ये सब प्रक्रिया करने के बाद आपके घर पर Home Delivery कर दिया जायेगा जमीन का केवाला का Copy जिसे जमीन के केवाला कागजात का नकल भी कहा जाता है!

FAQs – Bihar Bhumi Kewala Online

प्रश्न: बिहार में जमीन का केवाला निकालने के लिए क्या होना चाहिए?

उत्तर: अगर आप बिहार में Bhumi Kewala जमीन का कवाला निकालना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अपने जमीन के मौजे अंचल और जिला का पता होना चाहिए!

प्रश्न: Bihar Bhumi Kewala घर कैसे मंगवाएं?

उत्तर: अगर आप बिहार भूमि केवाला घर मंगवाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको केवाला निकालने के समय Request For Download Copy पर क्लीक करके Rs 15 Payment करके जमीन का केवाला घर मंगवा सकते हैं!

निष्कर्ष

हमें उम्मीद है की आप समझ चुके है की आप बिहार भूमि केवाला या जमीन का केवाला कैसे ऑनलाइन निकाल सकते है! अगर आपको जमीन से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए तो कमेंट जरुर करें!

Leave a Comment