Bihar Free School Dress Yojana 2024 :- बिहार मुफ्त विद्यालय ड्रेस योजना के तहत कक्षा 1 से लेकर 12 वीं तक के छात्र और छात्राओं को राज्य सरकार के द्वारा मुफ्त रेडिमेड ड्रेस मुहैया करवाया जायेगा!
जैसा की आप सभी जानते है की पहले सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र और छात्राओं को School Dress के लिए 600 रूपये से लेकर 1200 रूपये तक दिया जाता था जोकि छात्र और छात्राओं के बैंक खाते में DBT के माध्यम से क्रेडिट किया जाता था!
लेकिन अब बिहार सरकार ने Bihar School Dress Yojana में कुछ बदलाव करने जा रही है जिससे छात्र और छात्राओं के लिए फायदा ही फायदा है!
अगर आप भी कक्षा 1 से 12वीं तक के छात्र या छात्रा है या तो आपके बच्चे पढ़ाई कर रहे तो आपको इस Bihar Free School Dress Yojana के बारें में जानना चाहिए!
आज की पोस्ट में आप सभी जानेंगे बिहार फ्री स्कूल ड्रेस योजना क्या है और इस बिहार विद्यालय फ्री पोशाक योजना के लिए कौन पात्र है साथ में आप सभी Bihar School Dress Yojana का लाभ कैसे ले इसकी जानकारी जानेंगे!
Bihar Free School Dress Yojana 2024 | बिहार मुफ्त स्कूल ड्रेस योजना
जैसा की आप सभी जानते है की कक्षा 1 से लेकर 12 वीं तक के छात्र और छात्राओं को राज्य सरकार पहले स्कूल ड्रेस के लिए छात्र और छात्राओं के बैंक खाते में 600 रूपये से लेकर 1200 रूपये तक बैंक खाते में जमा किये जाते थे!
जिससे ये होता था की सरकारी स्कूलों के बच्चे उस पैसे से School Dress खरीदते थे लेकिन कुछ छात्र और छात्रा मुफ्त ड्रेस योजना के तहत मिलने वाली पैसे से ड्रेस नहीं खरीदते थे!
जिससे सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे एक सामान जैसा ड्रेस न होने पर महौल नहीं बन पाता था ऐसे में बिहार सरकार नया नामांकन यानि की Session 2024-25 में जिस भी बच्चे का नामांकन होगा या वो कक्षा 1 से लेकर 12 वीं तक पढ़ाई कर रहे होंगे,
उसे अब बैंक खाते में School Dress का पैसा नहीं मिलेगा बल्कि अब सभी सरकारी स्कूलों के छात्र और छात्राओं को रेडिमेड स्कूल ड्रेस मुफ्त में दिया जायेगा!
जिससे ये फायदा होगा की Bihar Government Free Readymed Dress Yojana के तहत मिलने वाली पोशाक से विद्यालय में एक जैसा मौहौल बन पायेगा और हर बच्चे के पास ड्रेस होगा!
मुख्य बिंदु बिहार मुफ्त स्कूल ड्रेस योजना 2024
योजना का नाम | Bihar Free School Dress Yojana 2024 |
राज्य | बिहार |
विभाग | बिहार शिक्षा विभाग |
लाभार्थी | बिहार की कक्षा 1 से लेकर 12 वीं तक के छात्र और छात्रा |
लाभ | मुफ्त रेडिमेड ड्रेस |
अधिकारिक वेबसाइट | https://state.bihar.gov.in/main/CitizenHome.html |
Bihar Free School Dress Yojana Eligibility | बिहार मुफ्त स्कूल ड्रेस योजना पात्रता
- इस योजना का लाभ केवल बिहार के छात्र और छात्राओं को ही मिलेगा!
- मुफ्त ड्रेस केवल सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र और छात्रा को ही मिलेगा!
- कक्षा 1 से लेकर 12 वीं तक के छात्र और छात्रा जो सरकारी विद्यालय में पढ़ रहे हैं वही इस योजना के पात्र होंगे!
Bihar Free School Dress Yojana Apply Process – बिहार मुफ्त स्कूल ड्रेस योजना आवेदन प्रक्रिया
Bihar Free School Dress Yojana Apply Process Online नहीं है बल्कि इस मुफ्त ड्रेस योजना के लिए आवेदन ऑफलाइन ही होगा और अगर ऑनलाइन भी होगा तो विद्यालय के द्वारा किया जायेगा!
जिसके लिए आपका नामांकन सरकारी विद्यालय में होना जरूरी है और छात्र और छात्रा रेगुलर विद्यालय पढ़ने जाना होगा! जिसके बाद ही सरकारी विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा लिस्ट तैयार किया जायेगा!
जिसमें ये सुनिक्षित किया जायेगा की बिहार मुफ्त ड्रेस योजना के लिए कौन पात्र है और कौन नहीं! इस तरह से आने वाले 2024-25 Session में बिहार के विद्यालय में पढने वाले छात्र और फ्री रेडिमेड ड्रेस योजना का लाभ ले सकेंगे!
FAQs- बिहार मुफ्त ड्रेस योजना
प्रश्न: बिहार मुफ्त ड्रेस योजना का लाभ किसे मिलेगा?
उत्तर: कक्षा 1 से लेकर 12 वीं तक के छात्र और छात्रा जो सरकारी विद्यालय में पढ़ रहे हैं उसे ही इस योजना का लाभ मिलेगा!
प्रश्न: बिहार मुफ्त ड्रेस योजना के तहत कितना रुपया मिलेगा ?
उत्तर: बिहार मुफ्त ड्रेस योजना के तहत अब छात्र और छात्राओं को पैसा नहीं मिलेगा बल्कि उन्हें बिहार सरकार के द्वारा रेडिमेड ड्रेस मुहैया करवाया जायेगा!
निष्कर्ष
आज की पोस्ट में आप सभी को जानकारी मिली की बिहार मुफ्त ड्रेस योजना क्या है और इस योजना के लिए कौन पात्र है और मुफ्त ड्रेस योजना का लाभ कैसे मिलेगा! फिर भी आपके मन में Bihar Free Dress Yojana को लेकर किसी भी प्रकार का सवाल है तो कमेंट जरुर करें!