Bihar Post Matric Scholarship 2024 : बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप, आवेदन, पात्रता व लाभ

Bihar Post Matric Scholarship Apply Online कैसे करें और कौन से Documents लगेंगे इसकी जानकारी अच्छी तरह से जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें! इस पोस्ट में आप जानेंगे की बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप क्या है और कैसे अप्लाई करे!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दोस्तों आज की पोस्ट में आपको जानने के लिए मिलेगा Bihar Post Matric Scholarship Apply Online करने में कौन से Documents की आवयश्कता होगी उसके अलावा आप जानेंगे की Bihar Post Matric Scholraship में कितना पैसा मिलता है!

अगर आप बिहार के छात्र है और इस आर्टिकल को अच्छे से पढ़ते हैं तो आपको जरुर Bihar Post Matric Scholarship का लाभ मिल पायेगा क्यूंकि आपको वो हर जानकारी रहेगी की बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप का लाभ कैसे ले सकते हैं!

साथ में आप जब आप Bihar Pms Scholarship आवेदन कर देंगे तब कैसे आप Bihar Post Matric Scholarship Status Check कर सकते है इसकी जानकारी आपको पूरी तरह से देंगे!

इसी पोस्ट के आखिरी में Bihar Post Matric Scholarship Important Link देंगे जिससे आप Scholarship Apply करने के लिए Direct Satus भी चेक कर सकते हैं!

Bihar Post Matric Scholarship क्या है ?

बिहार पोस्ट मेट्रिक स्कालरशिप है एक ऐसा Scholarship है जो बिहार बोर्ड से पास छात्रों को पढने के लिए राशि उसके बैंक में दिए जाते हैं! आपको बता दें की पहले Post Matric Scholarship Nsp के द्वारा Online किया जाता था!

लेकिन अब बिहार के छात्रों के लिए अलग से पोर्टल पिछले साल जारी कर दिया गया! जिससे बिहार के 10th Passed छात्र या उससे उपर क्लास के छात्र जैसे 11th, 12th, Ug, Pg के छात्र Bihar Pms Portal पर स्कालरशिप के लिए आवेदन दे सके!

Bihar Post Matric Scholarship

आपको बता दें Pms Scholarship Portal पर वही छात्र स्कालरशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं जो Obc, Ebc, Bc Category से आते है! अगर कोई छात्र General Category से है तो वो Nsp Portal पर जाकर Scholarship के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है!

बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप मुख्य बिंदु 2024

स्कॉलरशिप का नाम बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप
राज्य बिहार
साल 2023-24
बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 30/12/2023
लाभार्थीबिहार के छात्र और छात्रा ( BC/EBC/SC/ST)
अधिकारिक वेबसाइट https://pmsonline.bih.nic.in/

Bihar Post Matric Scholarship Required Documents | बिहार पोस्ट मेट्रिक स्कालरशिप में लगने वाले जरूरी दस्तावेज

Bihar Post Matric Matric Scholarship अप्लाई करने से पहले आप सभी छात्रों को हमारे द्वारा जो भी Documents की जानकारी दी जा रही है उसका वयस्था जरुर कर ले ताकि आपको बिहार छात्रवृति के आवेदन के समय दौर-भाग नहीं करना पड़े!

ध्यान रहे आप जितने क्लास तक पढ़े हुए है आपको उतने तक ही का Marksheet लगाना है! हम जो Pms Scholarship में लगने वाले जो भी कागजात के बारें में बता रहे है वो 10th से लेकर Pg तक के छात्रों के लिए है!

  • मैट्रिक मार्कशीट
  • इंटर मार्कशीट
  • Last Year Class Passed Marksheet
  • नामांकन रसीद
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आवासीय प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • College Bonafide Certificate
  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • खुद का मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी

Bihar Post Matric Scholarship अप्लाई करने से पहले रखे इन बातों पर ध्यान

बिहार पोस्ट मैट्रिक Scholarship आवेदन देने से पहले आपको कुछ बातों पर ध्यान रखना होगा ताकि आपके द्वारा Bihar Post Matric Scholarship के लिए दिया गया आवेदन Reject न हो जाए!

इसलिए हम आप सभी को बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप अप्लाई करने से पहले इससे जुड़ी कुछ जानकारी दे रहे हैं ताकि आप Scholarship Application Fill करते समय कुछ गलती न कर पाए!

  • Bihar Post Matric Scholarship Apply Online करने से पहले ये जरुर Confirm करे की आपके आधार कार्ड का नाम और जन्म तिथि  मैट्रिक के जन्मतिथि और नाम से Match करता है या नहीं!
  • उसके बाद आप जो भी बैंक पासबुक अपलोड कर रहे है वो खुद का होना चाहिए नाकि अपने Family का होना चाहिए! उसके अलावा आपके बैंक के पासबुक का नाम और आधार का नाम मैट्रिक के मार्कशीट के नाम से Match करना चाहिए!
  • अगर आपका नाम आधार कार्ड और बैंक पासबुक में गलत है तो आधार सेंटर जाकर आधार में नाम को मैट्रिक के मार्कशीट से सुधार करवाएं!
  • उसके बाद जब आपका आधार कार्ड में नाम सही हो जायेगा तो उससे आप अपने बैंक ब्रांच जाकर बैंक खाता में जो नाम है उसे सुधार करवाएं!
  • अगर आपके आधार कार्ड में जन्मतिथि गलत है तो आधार सेंटर जाकर मैट्रिक के मार्कशीट से Date Of Birth Correction करवाएं!

Bihar Post Matric Scholarship Apply Online – बिहार पोस्ट मेट्रिक स्कालरशिप आवेदन प्रक्रिया

Bihar Post Matric Scholarship Online करने से पहले आप मैट्रिक मार्कशीट, Inter Marksheet Photo, आवासीय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, नामांकन रसीद, College Bonafide को Scan करके अपने मोबाइल या लैपटॉप में रख ले!

उसके बाद आपके पास खुद का चालू ईमेल आईडी मोबाइल में लॉग इन होना चाहिए उसके अलावा आपके मोबाइल में Incoming चालू होनी चाहिए ताकि Email Otp Verify किया जा सके!

  • Bihar Post Matric Scholarship Apply Online करके लिए Pms Portal जाना होगा!
  • वैसे आप इस लिंक पर क्लीक करके Pms Portal पर डायरेक्ट जा सकते हैं Click Here
  • जब आप इस लिंक पर क्लीक करेंगे तो आपके सामने एक Home Page Dashboard खुलेगा!
  • आप जिस Category में आते है जैसे Sc St वाले Sc St पर क्लीक करे और Obc और Ebc Category वाले Obc, Ebc पर क्लीक करे!
Bihar Post Matric Scholarship Apply Online

जब आप अपने Cast Category Sc, St या Bc, Ebc Post Matric Scholarship वाले पर क्लीक करेंगे तो आपके सामने जो पेज खुलेगा उसमे लिखा होगा New Students Registration पर क्लीक कर देना है!

उसके बाद आपके सामने जो भी लिखा है उसके अच्छे से पढकर Tick कर देना है तीनों बॉक्स में उसके बाद Continue पर क्लिक कर देना है! अब जो पेज खुलेगा उसमे आपको अपना नाम जन्मतिथि और आधार डिटेल डालकर Verify कर लेना है!

उसके बाद मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर Otp भेजकर Verify कर लेना है! जिसके बाद आपको Captcha डालकर Preview Registration पर क्लिक कर दें उसके बाद आपको जो Detail दिखाई देगा उसे अच्छे से Verify करके Registration कर लेना है!

ये प्रक्रिया करने के बाद आपके मोबाइल पर User Id और Password आएगा! जिससे आप Pms Scholarship Portal Login करके अपना Personal Detail College Detail और Bank Detail के अलावा Photo डालकर Update कर दें!

उसके बाद मैट्रिक मार्कशीट इंटर मार्कशीट Last Year Class Passed Marksheet नामांकन रसीद जाति प्रमाण पत्र आवासीय प्रमाण पत्र आय प्रमाण पत्र College Bonafide Certificate Scan करके Upload कर दें और Final Submit करके Otp द्वारा Verified कर दे!

ये प्रक्रिया करने के बाद आपको आपके द्वारा भरा गया Post Matric Scholarship रसीद के साथ मैट्रिक मार्कशीट इंटर मार्कशीट Last Year Passed Marksheet नामांकन रसीद जाति, आवासीय प्रमाण पत्र आय प्रमाण पत्र College Bonafide Certificate आधार कार्ड का फोटो College में जमा कर दें!

Bihar Post Matric Scholarship Status Check कैसे करे?

Bihar Post Matric Scholarship Check करने के लिए आपके पास आधार नंबर, मोबाइल नंबर,Application Id, User Id में से कोई एक होना चाहिए और आपको जन्मतिथि पता होना चाहिए!

  • Bihar Post Matric Scholarship Status Check करने के लिए इस लिंक पर क्लीक करे Click Here
  • जैसे ही आप इस लिंक पर क्लीक करेंगे आप तो आपके सामने Pms Scholarship Status Check करने के Dashboard खुल जायेगा!
  • उसके बाद आपको मोबाइल नंबर,Application Id, User Id में कुछ भी है आपके पास उसको पहले वाले बॉक्स में डाल देना है!
  • उसके बाद Date Of Birth Select करके Search पर क्लीक कर दें!
  • ऐसा करने के बाद आपके सामने Pms Scholarship Status आ जायेगा!

Bihar Post Matric Scholarship Important Link

Bihar Post Matric Login BC/EBCSC/ST
Bihar Post Matric Scholarship ApplyClick For BC/EBCClick For SC/ST
Bihar Post Matric Scholarship StatusClick HereBihar Yojana Home

FAQs- Bihar Post Matric Scholarship से जुड़ी कुछ सवालों के जवाब

प्रश्न: Bihar Post Matric Scholarship आवेदन कब से शुरू होगा?

उत्तर: Bihar Post Matric Scholarship का आवेदन शुरू हो गया है! लेकिन सिर्फ Sc/St के छात्रों के लिए अगर आप OBC और Ebc हैं थोड़ा इन्तेजार करें!

प्रश्न: Bihar Post Matric Scholarship Last Date कब है?

उत्तर: Bihar Post Matric Scholarship का आवेदन 30/12/2023 तक कर सकते हैं!

प्रश्न: Bihar Post Matric Scholraship में कितना पैसा मिलता है?

उत्तर: Bihar Post Matric Scholarship का पैसा Course Fee College Fees पर निर्भर करता है! वैसे Bihar Post Matric Scholarship के तहत 1800 से लेकर 5000 रूपये तक मिलता है!

निष्कर्ष

इस पोस्ट के माध्यम से आप सभी को सीखने को मिला की कैसे आप Bihar Post Matric Scholarship के लिए आवेदन दे सकते हैं उसके अलावा आपको ये भी जानने को मिला की बिहार पोस्ट मेट्रिक स्कालरशिप आवेदन में कौन से कागजात लगेंगे!

बिहार पोस्ट मेट्रिक स्कालरशिप से जुड़ी कुछ भी जानकारी चाहिए तो कमेंट करे ताकि आप की समस्या को जान सके और हम आपकी मदद कर सके! ताकि आपको बिहार पोस्ट मेट्रिक स्कालरशिप मिल सके! 

Spread the love

Leave a Comment