Rtps Bihar Service Plus के माध्यम से पहले जाति, आवासीय, आय और आचरण प्रमाण पत्र डायरेक्ट अप्लाई किया जाता था जिसके लिए किसी भी प्रकार की User Id की आवश्यकता नहीं पड़ती थी!
लेकिन आपको बता दें की अब आपको serviceonline.bihar.gov.in को लॉग इन करने के लिए JanParichay Meri Pehchaan Portal पर पहले खुद को Register करना होगा उसके बाद जन परिचय मेरी पहचान पोर्टल से Rtps Bihar को Login करना होगा!
आज हम आपको बताने वाले हैं की कैसे आप अपना यूजर आईडी पासवर्ड जन परिचय मेरी पहचान पोर्टल में बनाकर बिहार जाति, आवासीय, आय और आचरण प्रमाण पत्र का आवेदन ऑनलाइन आसानी से कर सकते हैं!
जन परिचय मेरी पहचान पोर्टल क्या है? (Rtps Bihar JanParichay Meri Pehchaan)
जैसा की आप सभी जानते है की पहले बिहार जाति, आवासीय, आय प्रमाण पत्र Apply Service Plus Bihar Rtps के द्वारा होता था! जहाँ दो प्रकार की सुविधा दी जाती थी! पहली सुविधा ये थी की बिना Register के भी आप Service Plus Bihar से जाति, आवासीय,आय प्रमाण पत्र अप्लाई कर सकते थे!
उसके अलावा दूसरी सुविधा ये भी था की आप खुद का Id Register serviceonline.bihar.gov.in वेबसाइट पर करके User Id Password से Rtps Bihar Login करके Caste, Residential और Income Certificate, Character Certificate Online कर सकते थे!
लेकिन अब पहले के तरीकों से बिहार में जाति, आवासीय, आय और आचरण प्रमाण पत्र डायरेक्ट अप्लाई नहीं कर पाएंगे! इन कागजात का अप्लाई करने के लिए आपको जन परिचय मेरी पहचान पोर्टल खुद की आईडी Register करनी होगी!
आपको बता दें की जन परिचय मेरी पहचान पोर्टल एक ऐसा Bihar All In One Portal हैं जहाँ आप बिहार के अंतर्गत आने वाले Services का इस्तेमाल JanParichay MeriPehchaan Portal के माध्यम से Login करके हर प्रकार के सेवाओं का आवेदन इस पोर्टल से दे सकेंगे!
जाति, आवासीय, आय और आचरण प्रमाण पत्र अप्लाई करने के लिए जन परिचय मेरी मेरी पहचान पोर्टल पर रजिस्टर कैसे करें
- अगर आप बिहार में आवासीय, जाति , आय और आचरण प्रमाण पत्र आवेदन करना चाहते है तो उसके लिए आपको Bihar Rtps Service Plus Website पर जाना होगा!
- वैसे आप इस लिंक पर क्लीक करके Rtps Bihar Portal पर जा सकते हैं! Click Here
- उपर दिया गया लिंक पर क्लीक करने के बाद आपके सामने बिहार Rtps Bihar E District Website खुल जायेगा!
- जब आप उस पेज को ध्यान से देखेंगे तो आपको सामने स्क्रीन पर दिख जायेगा लॉगइन उस पर आपको क्लीक करना है!
- क्लीक करते ही एक Pop Window खुलेगा जिसमें लिखा होगा लॉगइन के लिए आगे बढें उस पर आपको क्लीक करना है!
- आप जैसे ही लॉगइन के लिए आगे बढें पर क्लीक करेंगे आपके सामने JanParichay Meri Pehchaan Portal का Login Page खुल जायेगा!
- आपको बिहार बिहार जाति, आवासीय, आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए Jan Parichay Meri Pehchaan Portal पर आईडी बनाना होगा!
- मेरी पहचान पोर्टल पर आईडी बनाने के लिए Sign Up For MeriPehchaan जो नीचे में लिखा है उस पर क्लीक करें!
- क्लीक करते ही JanParichay Meri Pehchaan Portal का Registration Page खुलेगा!
- इसमें अपना मोबाइल नंबर भरकर Generate Otp पर क्लीक कर दें!
- आपके दिए गए नंबर पर Otp आयेगा उसे डालकर Verify कर दें!
- फिर अपना नाम भर दें अपने पहचान के डाक्यूमेंट्स के अनुसार चाहे आधार अनुसार भरें या कोई अन्य डाक्यूमेंट्स के अनुसार भर दें!
- Suggested User Id की जगह अपने नाम से मिलता जुलता कोई भी User Id बना लें! अगर आपके नाम का नहीं मिल रहा है तो अपने नाम के आगे के कुछ भी अक्षर डाल दें!
- User Id चयन करने के बाद अपना एक Password बना लें!
- Password और Confirm Password की जगह Same Password भरें उसके बाद Verify पर क्लीक कर दें!
- जब आप Verify पर क्लीक करेंगे तब आपके दिए गये मोबाइल नंबर पर Otp आयेगा उसे वेरीफाई कर लेना है!
- आपको बता दें जब आप Otp Verification कर लेंगे तब आपको जन परिचय मेरा पहचान के तरफ से आपके मोबाइल पर User Id और Password Message के माध्यम से आएगा!
- जन परिचय मेरा पहचान का यूजर आईडी आपके द्वारा बनाया गया Unique Id जो था वही रहेगा और पासवर्ड जो है वही रहेगा जो आपके मोबाइल मोबाइल नंबर पर सन्देश के माध्यम से आया था!
अब आपको ऐसा करना है की जैसे आपने serviceonline.bihar.gov.in Website पर जाकर जन परिचय मेरी पहचान पोर्टल के लिए रजिस्ट्रेशन किये थे! उसमें थोड़ा सा आपको कुछ अलग करना है!
- आपको Rtps Bihar Portal को JanParichay Mera Pehchaan User Id Password से लॉगइन करना है!
- सबसे पहले आप इस लिंक पर क्लीक करके https://serviceonline.bihar.gov.in/ बिहार Rtps Portal Visit करें!
- आपको Service Plus Home Page पर Right Side में लॉगइन दिखाई देगा उसपर आपको क्लीक करना है!
आप जब लॉगइन पर क्लीक करेंगे तब आपको एक Popup Window वाला पेज खुलेगा उसमें आपको लिखा दिखाई देगा लॉगइन के लिए आगे बढ़ें!
लॉगइन के लिए आगे बढ़ें पर क्लीक जैसे हम करेंगे तुरंत एक New Page MeriPehchaan Portal का खुलेगा!
अब उसमें आपको जन परिचय मेरा पहचान के तरफ से जो आपके मोबाइल पर यूजर आईडी और पासवर्ड आया था उससे पोर्टल को Sign In कर लेना है!
- जैसे ही आप जन परिचय मेरा पहचान पोर्टल को Signin करेंगे आपके मोबाइल पर Otp आएगा!
- Otp Verification करते ही आपको Password Change करने के लिए एक पेज खुल जायेगा!
- उसमें आप New Password ऐसा बनाये जो आपको याद रहे उसके बाद पोर्टल को दुबारा लॉगइन कर लें!
- आपको बता दें की इसके बाद आपके सामने जन परिचय मेरा पहचान पोर्टल का Kyc करने के लिए एक पेज खुलेगा!
- अगर आपके पास आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर है तो आप जन परिचय मेरी पहचान पोर्टल Kyc कर लीजिये!
- अगर नहीं है तो आप Skip To Dashboard पर क्लीक करके Next कर दीजिये!
- आप इस तरीके से आसानी से जन परिचय मेरी पहचान पोर्टल पर रजिस्टर कर सकेंगे!
नीचे हम आपको बता रहें हैं की कैसे आप जन परिचय मेरी पहचान पोर्टल के माध्यम से Rtps Bihar Portal Login करके बिहार चुनिन्दा कागजात और योजनाओं का ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं!
जाति, आवासीय, आय और आचरण प्रमाण पत्र अप्लाई मेरी पहचान पोर्टल से कैसे करें
जन परिचय मेरी पहचान पोर्टल के माध्यम से अगर आप जाति, आवासीय, आय और आचरण प्रमाण पत्र आवेदन करना चाहते है तो उसके लिए आपके JanParichay Meri Pehchaan Portal का User Id और Password होना चाहिए!
अगर आपके पास जन परिचय मेरी पहचान पोर्टल का यूजर आईडी और पासवर्ड नहीं है तो हम इसी पोस्ट के उपर में बताएं हुए है खुद को कैसे JanParichay Meri Pehchaan Portal पर Register कैसे करें!
- Rtps Bihar Service Plus के माध्यम से बिहार में जाति, आवासीय, आय और आचरण प्रमाण पत्र अप्लाई करने के लिए आपको Service Plus BIhar के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा!
- जाति, आवासीय, आय और आचरण प्रमाण पत्र आवेदन देने के लिए इस वेबसाइट पर जायें https://serviceonline.bihar.gov.in/
- जब आप उपर दिए गए वेबसाइट पर जायेंगे तो आपको Right Corner में हिंदी में Login लिखा दिखाई देगा!
- उसपर आपको क्लीक करके आगे बढ़ जाना है! जिसके बाद आपके JanParichay MeriPehchan Portal का Page खुलेगा!
- उस मेरी पहचान पोर्टल अपना User Id Password डालकर JanParichay Meri Pehchaan Portal को लॉगइन कर लें!
- जैसे ही आप लॉग इन करेंगे तो आपके सामने Service Plus Bihar Rtps का Dashboard खुल जायेगा जहाँ से आप बिहार के कई प्रकार का फॉर्म योजना के लिए आवेदन दे सकते हैं!
जब पोर्टल आपके सामने खुल जायेगा तब आपके सामने Menu के Sidebar में Apply For Services लिखा दिखाई देगा!
आपको ऐसा करना है की Apply For Services पर Click करना है!
जैसे ही आप Apply For Services पर क्लीक करेंगे तो आपको एक Option दिखाई देगा View All Available Service!
आपको View All Available Service पर क्लीक करना है!
जैसे ही आप View All Available Service आपके सामने एक और नया Dashboard खुलेगा!
आप देख सकते हैं की Right Side में एक Search Box है उसमें आपको भी योजना के लिए आवेदन देना है या जाति, आवासीय, आय और आचरण प्रमाण पत्र आवेदन देना है उसका नाम English में Search Box में लिख देंगे!
जैसे ही आप Search Box में लिखेंगे आपके सामने उस फॉर्म का नाम Service Name की जगह पर आ जायेगा! आप देख सकते हैं Step 4 में!
हमें Cast Certficate Apply करना था इसलिए हमने Search Box में Cast लिखा और ठीक Service Name की जगह पर तीन तरह के Cast Apply करने का लिस्ट आ गया!
- आप अपने इच्छा और जरूरत अनुसार DM Level, RO Level, SDO Level Apply कर सकते हैं!
- अगर आपको प्रखंड लेवल RO Level का बनाना है उस पर क्लीक कर दीजिये!
- आप जैसे ही क्लीक करेंगे आपके सामने चयन किये गए Service Apply करने के लिए एक पेज खुल जायेगा!
- पेज खुलने के बाद आप आधार अनुसार जानकारी भर दें उसके बाद पता भर दें फोटो अपलोड कर दें!
- आप से जो सेवा के लिए जिस प्रकार की भी जानकारी माँगा जाये वो सही-सही भरकर Submit कर दें!
- इस प्रकार से आप जन परिचय मेरी पहचान पोर्टल के माध्यम से जाति, आवासीय, आय और आचरण प्रमाण पत्र का आवेदन कर सकते हैं!
- Bihar Caste Certificate Download: जाति प्रमाण पत्र कैसे डाउनलोड करें
- Bihar Residential Certificate Download : आवासीय प्रमाण पत्र डाउनलोड ऐसे करें
किसी दूसरे का जन परिचय मेरी पहचान पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें
अगर आप चाहते है की अपने रिश्तेदार और दोस्तों का आवेदन किसी भी प्रकार का फॉर्म जन परिचय मेरी पहचान पोर्टल से करें तो उसके लिए सबसे पहले उसका User Id JanParichay MeriPehchaan Portal पर जाकर Register करें!
जन परिचय मेरी पहचान पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन अपना और अपने दोस्तों का कैसे करना है इसकी जानकारी इसी पोस्ट में उपर दी गई है! एक राय है अगर आप किसी का भी Regsitration Jan Parichay Meri Pehchaan Portal पर करते है तो उसका आधार मोबाइल नंबर से लिंक जरुर करवा दें!
इससे फायदा ये होगा की आपका JanParichay Meri Pehchaan Portal Full Kyc हो जायेगा! जो भविष्य के लिए आपके लिए और आपके रिश्तेदारों के लिए काफी लाभदायक रहेगा!
FAQs- Rtps Bihar JanParichay MeriPehchaan Portal 2024
प्रश्न: जन परिचय मेरी पहचान पोर्टल का Kyc कैसे करें
उत्तर: जन परिचय मेरी पहचान पोर्टल को Kyc करने के लिए आपको सबसे पहले Meri Pehchaan Portal Login करना होगा! जब आप शुरुआत में खुद को जन परिचय पोर्टल मेरी पहचान पोर्टल पर रजिस्टर करते है उसे समय आधार नंबर डालकर Otp Verify करके Meri Pehchaan Portal का Kyc कर सकते हैं!
प्रश्न: Rtps Bihar Service Plus Login करने के लिए JanParichay MeriPehchaan Portal पर रजिस्टर होना जरूरी है क्या?
उत्तर: जी हाँ अगर अब आप चाहते की बिहार में जाति, आवासीय, आय और आचरण प्रमाण पत्र का आवेदन करें तो उसके लिए अब आपको JanParichay MeriPehchaan Portal पर अपना User Id और Password बनाना होगा!
प्रश्न: जन परिचय मेरी पहचान पोर्टल के बिना बिहार में जाति, आवासीय, आय और आचरण प्रमाण पत्र आवेदन कैसे करें?
उत्तर: वैसे अब बिहार में जाति, आवासीय, आय और आचरण प्रमाण पत्र अप्लाई करने के लिए मेरी पहचान पोर्टल का यूजर आईडी पासवर्ड होना जरूरी है! अगर आपके पास JanParichay MeriPehchaan Portal का आईडी नहीं है तो आप आवासीय, जातिय और आय प्रमाण पत्र का आवेदन अपने प्रखंड से भी कर सकते हैं!
प्रश्न: MeriPehchaan Portal Official Website क्या है?
उत्तर: दोस्तों अगर आप MeriPehchaan Portal की Official Website Visit करना चाहते है तो इस वेबसाइट पर जा सकते है https://meripehchaan.gov.in/welcome/login
प्रश्न: जन परिचय मेरी पहचान पोर्टल हर राज्य के लिए है क्या?
उत्तर: जी हाँ अगर आप भारत के नागरिक है और आप भले किसी राज्य के अंर्गत आते क्यूँ न हो! आप मेरी पहचान पोर्टल पर किसी भी प्रोसेस के माध्यम से अपना User Id और Password Create करके जन परिचय मेरी पहचान पोर्टल का लाभ ले सकते हैं!
प्रश्न: जन परिचय मेरी पहचान पोर्टल का इस्तेमाल हम किसी और के लिए कर सकते है क्या?
उत्तर: जी नहीं, जन परिचय मेरी पहचान पोर्टल एक Government Website है और इस पर जो आपका आईडी बनता है वो खुद के इस्तेमाल के लिए बनता है! जिनके नाम से जन परिचय मेरी पहचान पोर्टल पर रजिस्टर किये है उसी के नाम से आप किसी भी प्रकार का योजना और फॉर्म के लिए आवेदन कर सकते हैं!
निष्कर्ष
आज की पोस्ट के माध्यम से आप सभी को एक नई जानकारी सीखने को मिली की बिहार में जाति, आवासीय, आय और आचरण प्रमाण पत्र का आवेदन जन परिचय मेरी पहचान पोर्टल से कैसे करें और खुद को रजिस्टर कैसे इस पोर्टल में करें!
अगर आपको कुछ भी जानना है बिहार जाति, आवासीय, आय और आचरण प्रमाण पत्र आवेदन से जुड़ी जन परिचय मेरी पहचान पोर्टल के माध्यम से तो जरूर कमेंट करें! हमारी टीम कोशिश रहेगी की आपकी जितनी हो सके मदद कर सकें!