Sarvajan Pension Yojana 2024 : सर्वजन पेंशन योजना , बेसहारा लोगों को मिलेंगे हर महीने ₹ 1000 पेंशन

Sarvajan Pension Yojana Jharkhand 2024 :- सर्वजन पेंशन योजना झारखंड राज्य की ऐसी योजना है जिसके तहत बेसहारा जरूरतमंद लोगों हर महीने 5 तारीख को उनके बैंक खाते में क्रेडिट किया जायेगा!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

लाभुकों इस योजना का लाभ तभी मिलेगा जब वो सर्वजन पेंशन योजना के लिए अप्लाई करेंगे! इसलिए आप इस पोस्ट को शुरू से अंत तक पढ़ें ताकि आप जान सकें सर्वजन पेंशन योजना क्या है और अप्लाई कैसे करें!

आज की पोस्ट में आप जानेंगे की Jharkhand Sarvajan Pension Yojana Kya Hai, सर्वजन पेंशन योजना पात्रता और इनके फायदे उसके अलावा आवेदन करने के समय लगने वाले दस्तावेज!

सर्वजन पेंशन योजना क्या है ? (Sarvajan Pension Yojana Jharkhand Kya Hai ?)

झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने इस सर्वजन पेंशन योजना को लेकर कई सारे फायदे की बात की है! इससे ये होगा की जो बेसहारा लोग है और आदिम जनजाति, वृद्ध, विधवा, दिव्यांग, HIV से पीड़ित है उन सभी को ₹ 1000 पेंशन के रूप में दिए जायेंगे!

Sarvajan Pension Yojana

आपको बता दें की कमाल की बात ये है की पहली बार राज्य सरकार ने राज्य कानून लाकर दिव्यांग के लिए पेंशन के लिए जो आयु 18 वर्ष तय थी उसे हटा दिया गया उसके अलावा विधवा के लिए पेंशन की आयु 40 वर्ष थी उसे भी हटाया गया!

अब जो भी झारखण्ड के स्थायी निवासी होंगे और वो बेसहारा है जैस विधवा, दिव्यांग, वृद्ध, HIV से पीड़ित और आदिम जनजाति भी Sarvajan Pension Yojana के पात्र होंगे!

सर्वजन पेंशन योजना के उद्देश्य

सर्वजन पेंशन योजना लाने का मुख्य उद्देश्य ये है की झारखंड ऐसे बेसहारा जरूरतमंद निवासी जिसके लिए कमाना मुश्किल है जैसे दिव्यांग, वृद्ध इत्यादि, उन सभी को पेंशन दिया जाये!

ताकि वो आत्मनिर्भर रह सकें! सर्वजन पेंशन योजना के तहत मिलने वाली राशि 1000 रूपये से अपनी जरूरत की चीज़े पूरा करें! कहीं कहीं ये योजना एक गरीब बेसहारा लोगों को अच्छी जिंदगी दे सकती है!

आज के दौर में कोई किसी को एक रूपये की मदद नहीं करता ऐसे में झारखंड सरकार सर्वजन पेंशन योजना लाकर गरीबों का कल्याण किये है और बेसहारा लोगों के सहारा बने है!

सर्वजन पेंशन योजना के फायदे

  • झारखंड में पहले ये था की दिव्यांग के लिए 18 वर्ष आयु तय थी जिसे हटाने से 5 साल के उम्र वाले भी इस योजना के पात्र हो गए!
  • पहले विधवा को पेंशन तभी मिलता था जब उनकी उम्र 40 वर्ष रहती थी! अब ये भी उम्र की समय-सीमा हट गया!
  • सर्वजन पेंशन योजना के तहत हर महीने 5 तारीख को DBT के माध्यम से 1000 रूपये बैंक खाते में क्रेडिट होंगे! उस पैसे का इस्तेमाल खुद के लाभुक कर पाएंगे!
  • जो वृद्ध होंगे जिनकी आयु 60 वर्ष से अधिक है उसे भी Jharkhand Sarvajan Vridha Pension Yojana का लाभ मिलेगा!
  • Mahila Samman Yojana क्या है आवेदन कैसे करें जानिए

सर्वजन पेंशन योजना पात्रता (Sarvajan Pension Yojana Eligibility )

  • इस योजना के पात्र सिर्फ आदिम जनजाति, वृद्ध, विधवा, दिव्यांग, HIV से पीड़ित है वही है!
  • Sarvjan Pension Yojana Online Apply सिर्फ झारखंड के निवासी कर सकते हैं!
  • अगर आपको पहले से किसी भी प्रकार का योजना का पेंशन मिल रह अहि तो आप Sarvajan Pension Yojana के पात्र नहीं है!

सर्वजन पेंशन योजना अप्लाई करने के समय लगेंगे ये दस्तावेज (Sarvajan Pension Yojana Required Documents)

  • आवेदक का आधार कार्ड और मतदाता पहचान पत्र
  • बैंक खाता जो आधार से लिंक हो और उस खाते में DBT Activate हो!
  • हाल की पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • दिव्यांग सर्टिफिकेट ( If Applicable)
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana क्या है आवेदन कैसे करें

Sarvajan Pension Yojana Apply Online- सर्वजन पेंशन योजना अप्लाई कैसे करें

Sarvajan Pension Yojana Apply Online और Offline के माध्यम से भी आप कर सकते है! आप चाहते हैं की सर्वजन पेंशन योजना का आवेदन ऑफलाइन करें तो उसके लिए आपको अपने जिला प्रखंड में जाना होगा!

  • वैसे आप झारखण्ड पेंशन योजना पोर्टल पर भी जाकर Sarvajan Pension Yojana के लिए आवेदन कर सकते है!
  • आप च्चाहे तो इस लिंक पर क्लीक करके इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं http://jkuber.jharkhand.gov.in/jpension/
  • लिंक पर क्लीक करने के बाद झारखंड पेंशन का अधिकारिक पोर्टल Open होगा!
  • उस पोर्टल के पेज पर आप ध्यान से देखेंगे तब आपको सर्वजन पेंशन योजना अप्लाई करने का लिंक मिल जायेगा!
  • लिंक पर क्लीक करने के बाद आपको लाभुक के दस्तावेज से सही-सही जानकारी भरनी है फिर उस दस्तावेज को उपोअद कर दें!
  • दस्तावेज अपलोड करने के बाद आपको Final Submit कर देना है!
  • इस प्रक्रिया से आप आसानी से सर्वजन पेंशन योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं!

FAQ- Sarvajan Pension Yojana Jharkhand 2024

सर्वजन पेंशन योजना के तहत कितना पेंशन मिलेगा?

सर्वजन पेंशन योजना के तहत 1000 रूपये हर महीने पेंशन मिलेगा!

सर्वजन पेंशन योजना किस राज्य में लागू हुई?

सर्वजन पेंशन योजना झारखंड राज्य की योजना है!

निष्कर्ष

आज की पोस्ट से आप सभी को ये जानकारी मिली की सर्वजन पेंशन योजना अप्लाई कैसे करें और इस योजना के लिए जब आवेदन करेंगे तब कौन-कौन से दस्तावेज लगेंगे!

Spread the love

Leave a Comment