Mukhyamantri Parivarik Labh Yojana 2024:- राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना बिहार के तहत परिवार के आश्रितों के घर के मुखिया को 20 हजार रूपये एकमुश्त राशि दी जाती है!
आज की पोस्ट में हम आप सभी को बताने वाले है की Mukhyamantri Parivarik Labh Yojana Kya Hai और मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के लिए अप्लाई कैसे करें!
साथ में इस पोस्ट में आप सभी जानने वाले है की बिहार मुख्यमंत्री राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना पात्रता क्या है और इस योजना का आवेदन करने में कौन-कौनसे दस्तावेज लगेंगे, इसलिए इस पोस्ट को शुरू से अन्त तक पढ़ें!
मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना क्या है ? | Mukhyamantri Parivar Labh Yojana 2024
Mukhyamantri Parivarik Labh Yojana बिहार की योजना जो परिवार के आश्रितों के हित में है! आपको बता दें की बिहार मुख्यमंत्री राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना ऐसे परिवार के लिए जिनके पर पूरा परिवार का घर चलता है!
और उनकी उस सदस्य की अचानक मृत्यु हो जाती है, या दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है तो ऐसे में बिहार सरकार द्वारा वित्तीय सहायता एकमुश्त राशि 20 हजार रूपये दी जाती है!
इस बिहार मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना का मुख्य उद्देश्य है की बिहार के असहाय परिवारों को वित्तीय सहायता प्रदान किये जाए! आपको बता दें इस योजना का पैसा परिवार के मुखिया को दिया जायेगा जो आश्रित परिवार सदस्य का खर्च चलाते हैं!
मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना पात्रता |Bihar Parivar Labh Yojana Eligibilty
- मुख्यमंत्री पारिवारिक योजना का लाभ अचानक मृत्यु हो जाती है, या दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है तब मिलेगी!
- इस योजना का लाभ ऐसे मृतक की उम्र 18- 60 वर्ष है तो उसके आश्रितों को इस योजना का लाभ मिल सकेगा!
- इस योजना के लिए आवेदन करने वाली आश्रित बिहार के स्थायी निवासी हो और वो कम से कम में 10 वर्षों रह रहे हो!
- आवेदन करने वाला आश्रित किसी भी प्रकार पेंशन का लाभ ले रहे तो उसे इस योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा!Mukhyamantri
मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना में लगने वाले दस्तावेज |Mukhyamantri Parivarik Labh Yojana Required Documents
- आवेदक का आधार कार्ड
- बैंक खाता
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- मृतक का Death Certificate
- जहाँ पर आश्रित के परिवार Death हुई है वहां पर का खींचा हुआ फोटो!
Mukhyamantri Parivarik Labh Yojana Apply Online – मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना कैसे करें
Mukhyamantri Parivarik Labh Yojana Apply Online Rtps Bihar के इस अधिकारिक serviceonline.bihar.gov.inपर जाकर कर सकते हैं!
जहाँ पर आपको सबसे पहला अपना Account बनाना होगा Bihar Rtps Portal पर उसके बाद लॉग इन करके बिहार मुख्यमंत्री राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना आवेदन वाले विकल्प क्लिक करना होगा!
जहाँ पर आवेदक को खुद की जानकारी दर्ज करनी है जैसे नाम पता और उसके अलवा मृतक की जानकारी दर्ज करनी है फिर उसके बाद जरूरी दस्तावेज को अपलोड करके Final Submit कर देना है!
वही अगर आप चाहते हैं की Mukhyamantri Parivarik Labh Yojana Apply Offline करें तो उसके लिए आपको अपना अंचल जाना होगा जहाँ से आपको बिहार मुख्यमंत्री राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना आवेदन फॉर्म को लेना है!
उस फॉर्म में सारी जानकारी को दर्ज करके आवेदक की दस्तावेज की अलावा मृतक की फोटो Death Certificate लगाकर अंचल कार्यालय के RTPS Counter पर जाकर जमा कर देना है!
FAQs- मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना
प्रश्न: बिहार पारिवारिक लाभ में कितना पैसा मिलता है?
उत्तर: बिहार मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रूपये मिलता है!
प्रश्न: मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ का पैसा कब तक आएगा
उत्तर: बिहार मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना का पैसा तब आयेगा जब आपक द्वारा दिया गया आवेदन सत्यापित हो जायेगा!
निष्कर्ष
आज की पोस्ट में आप सभी को जानने को मिला की Mukhyamantri Rashtriya Parivarik Labh Yojana Kya Hai और Mukhyamantri Rashtriya Parivar Labh Yojana Apply Kaise Kare ! फिर भी अगर आपको बिहार मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के बारें कुछ भी पूछना है तो कमेंट जरुर करें !