Beti Hai Anmol Yojana : बेटी है अनमोल योजना आवेदन पात्रता, दस्तावेज लाभ

HP Beti Hai Anmol Yojana :- इस योजना के तहत बेटियों को जन्म से लेकर Graduation की पढ़ाई तक 10 हजार रूपये तक प्रोत्साहन राशि दी जाती है!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर आपके परिवार या घर में में बेटी की जन्म हुई है या तो आपके बेटी किसी कक्षा में पढ़ाई कर रही है तो आपको इस योजना का लाभ मिल पायेगा!

आप चाहते हैं की आपके बेटियों को या रिश्तेदार की बेटियों Beti Hai Anmol Yojana Hp का लाभ मिले तो इस पोस्ट को शुरू से अंत तक जरुर पढ़ें!

आज की पोस्ट में आप सभी जानेंगे की हिमाचल प्रदेश बेटी है अनमोल योजना क्या है और इस योजना के लिए कौन पात्र है और इस योजना का आवेदन करने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज लगेंगे!

HP Beti Hai Anmol Yojana

बेटी है अनमोल योजना Himachal Pradesh की एक ऐसी योजना है जिसे balika samriddhi yojana के स्थान पर लाया गया है जो कहीं न कहीं उस योजना का उदेश्य इस योजना का उदेश्य मिलती जुलती है!

जानकारी के लिए बता दें की Himachal Pradesh के मुख्यमंत्री साल 2010 में Beti Hai Anmol Yojana को लांच किये थे जिसके तहत इस योजना का लाभ ऐसे बेटी के परिवार को मिलेगा जिनकी आर्थिक स्तिथि काफी कमजोर है!

HP Beti Hai Anmol Yojana

इस हमाचल प्रदेश बेटी है अनमोल योजना के तहत बेटी के जन्म होने पर 10 हजार रूपये की राशी दी जाती है, जिसके लिए बेटी के नाम से Post Office या बैंक में खाते खुलवाए जाते है और उस पैसे को बेटी के खाते में क्रेडिट किये जाते हैं!

उसके अलावा जब बेटी पहली कक्षा में प्रवेश करती है और 12 वीं कक्षा तक पढ़ाई करती है तो उस दौरान किताबों और ड्रेस की आवश्यकता पड़ती है जिसके लिए 300 रूपये से 1200 रूपये दिए जाते हैं!

उसके अलावा बेटी जब Inter Passed करके Graduation में Admission करवाती है तब उस दौरान बेटी को बेटी है अनमोल योजना के तहत 5 हजार रूपये सहायता राशि दिए जाते हैं!

बेटी है अनमोल योजना उद्देश्य

आप सभी जानते हैं की आज के दौर में भी बेटे और बेटियों के बीच काफी भेदभाव परिवार और माता – पिता और समाज के अंदर देखे जाते हैं इस नकरात्मक सोच को खत्म करने के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार ने Beti Hai Anmol Yojana चला रही है!

ताकि भविष्य में बेटी की बाल विवाह पर रोक लगाया जा सके! उसके अलावा बेटी के जन्म से लेकर शिक्षा के दौरान सहायता राशि देकर उनकी मनोबल बढ़ाया जा सके!

कहीं न कहीं बेटी है अनमोल योजना का लाभ लेकर बालिका आत्मनिर्भर हो सकेगी और उनकी मन शिक्षा के ओर बढ़ेगी और परिवार की नकरात्मक सोच में कमी आएगी! ताकि समाज और परिवार की नकारात्मक सोच में बदलाव आ सके!

बेटी है अनमोल योजना पात्रता

  • बेटी हैं अनमोल योजना के लिए आवेदन सिर्फ हिमाचल प्रदेश की स्थायी बालिका ही कर सकती है!
  • इस योजना का लाभ केवल ऐसे बालिका को मिलेगा जिनके परिवार गरीबी रेखा के अंतर्गत आते है!
  • इस योजना का का लाभ एक परिवार में केवल 2 बेटियों को ही मिल सकेगा!
  • Hp Beti Hai Anmol Yojana के लिए आवेदन ऐसे बेटी कर सकती है जिनकी जन्म 5 July 2010 के बाद हुई हो!
  • इस योजना का लाभ लेनी वाली बेटी की शादी 18 वर्ष से पहले नहीं होनी चाहिए!

हिमाचल प्रदेश बेटी है अनमोल योजना में लगने वाले दस्तावेज

  • Aadhaar Card
  • Bank Passbook
  • Birth Certificate
  • Residential Certificate
  • Income Certificate
  • BPL Ration Card
  • Photo
  • बेटी पढ़ रही है तो छात्रा के स्कूल के हेड मास्टर का पत्र
  • अन्य जरूरी दस्तावेज

Beti Hai Anmol Yojana Apply Online

Beti Hai Anmol Yojana Apply Online करने के लिए आपको हिमाचल प्रदेश के Himachal Online Seva Portal के इस ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा https://edistrict.hp.gov.in/ !

  • लिंक पर क्लीक करने के बाद आपको Beti Hai Anmol Yojna का Option दिखाई देगा जिसपर आपको क्लीक करना होगा उसके बाद आपको बेटी है अनमोल योजना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन करना होगा!
  • लिंक पर क्लीक करेंगे जब आप तभी आपके सामने Beti Hai Anmol Yojana Registration Page खुल जायेगा!
  • अब आपको Beti Hai Anmol Yojana Form को भरना सबसे पहले आवेदक का आधार नंबर Family Id के अलावा उसका नाम दर्ज करना है साथ में पता दर्ज करना है!
  • फिर आपको स्थायी पता आवेदक की दर्ज करनी उसके अलावा ईमेल आईडी मोबाइल दर्ज करने के साथ-साथ जो भी जरूरी जानकारी उसे भर दें उसके बाद Register पर क्लीक कर दें!
  • इस तरह से आप बेटी है अनमोल योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं!

निष्कर्ष

इस पोस्ट के माध्यम से आप सभी को जानने को मिला की हिमाचल प्रदेश बेटी है अनमोल योजना क्या है और अप्लाई कैसे करें! HP Beti Hai Anmol Yojana को लेकर किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए तो कमेंट जरुर करें!

Spread the love

Leave a Comment