Mera Bill Mera Adhikar Yojana 2024 : मेरा बिल मेरा अधिकार योजना आवेदन व लाभ

Mera Bill Mera Adhikar Yojana 2024 :- इस योजना के तहत उपभोक्ताओं यानि की ग्राहकों को 1 करोड़ तक मिल सकती है! सिर्फ एक GST Bill Invoice अपलोड करने पर!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आप चाहते हैं की GST Bill हो या किसी भी प्रकार की Product Bill हो उसे Upload करके करोड़पति बने, तो आप सभी इस पोस्ट को शुरू से आखिरी तक पढ़ें ताकि आपका करोड़पति बनने का सपना पूरा हो सके!

इस पोस्ट में आप सभी जानेंगे की मेरा बिल मेरा अधिकार योजना क्या है और इस योजना का लाभ कैसे मिलेगा साथ में आप सभी Mera Bill Mera Adhikar Registration के अलावा Mera Bill Mera Adhikar App Download कैसे करें ये भी जानेंगे!

इसलिए मित्रों आप सभी जरुर जाने की मेरा बिल मेरा अधिकार योजना क्या है और इसके लिए आवेदन कैसे करें ताकि आपको भी मेरा बिल मेरा अधिकार योजना के तहत करोडपति बनने का मौका मिले!

Mera Bill Mera Adhikar Yojana 2024 | मेरा बिल मेरा अधिकार योजना

मेरा बिल मेरा अधिकार योजना केन्द्र सरकार की योजना है जिसके तहत उपभोताओं को सामान खरीदारी की Invoice Mera Bill Mera Adhikar Portal पर अपलोड करने पर 1 करोड़ रूपये तक इनाम पा सकते है जोकि Lucky Draw के हिसाब से होगा!

जानकारी के लिए बता दें की मेरा बिल मेरा अधिकार योजना 1 September 2023 को लांच हुई है ! जोकि एक प्रकार की GST Reward Scheme है जिसकी PrizePull 30 करोड़ है!

Mera Bill Mera Adhikar Yojana

इस Mera Bill Mera Scheme का लाभ ऐसे खरीदार ले पाएंगे जो कम से कम 200 रूपये की Gst Invoice Bill मेरा बिल मेरा अधिकार पोर्टल पर Upload करेंगे! जानकारी के लिए बता दें की एक व्यक्ति ज्यादा से ज्यादा 25 Invoice अपलोड कर सकते हैं!

बता दें की मेरा बिल मेरा अधिकार योजना के तहत 10 हजार से लेकर 1 करोड़ तक जितने वाले लकी विजेता को इनाम की राशि तिमाही (Quartely) प्रदान किया जायेगा! जिसकी जानकरी नीचे हमने बता दी है-

  • इस Scheme के तहत हर महीने 810 Lucky Draws का नाम घोषित किया जायेगा जिसकी Prize Money प्रति विजेता 10 हजार रूपये रहेगी!
  • वही आपको बता दें की 10 Lucky Winner को 10 लाख रूपये प्रति वेजेता दिए जायेंगे!

मुख्य बिंदु मेरा बिल मेरा अधिकार योजना 2024

योजना का नाम Mera Bill Mera Adhikar Yojana
राज्य सभी
लाभार्थी देश के नागरिक जो क्रय करने पर बिल लेते हैं!
लाभ 1 करोड़ तक (Lucky Draw )
अधिकारिक वेबसाइट https://web.merabill.gst.gov.in/login

मेरा बिल मेरा अधिकार योजना का मुख्य उद्देश्य हैं

  • मेरा बिल मेरा अधिकार Scheme का उद्देश्य हैं की ग्राहकों के अंदर जागरूकता लायें! यानि की जब भी किसी दुकानदार या मॉल या कहीं से भी किसी भी प्रकार की शौपिंग करें तो उनसे GST Invoice Bill जरुर लें और ये ग्राहकों का हक है!
  • आप देखते होंगे आजकल सामान खरीदारी हजारो रूपये का लोग करते हैं लेकिन GST Invoice Bill नहीं लेते है तो ऐसे में कालाबाजारी भी बढ़ता है कुछ दुकानदार अपना GST Registration तक नहीं करवाते और न ही उचित मूल्य प्रकार सामान की Sell करते!
  • ऐसे में कहीं न कहीं ग्राहकों को Mera Bill Mera Adhikar Scheme के तरफ से जो Prize Lucky Winner को मिलेंगे 1 करोड़ रूपये तक Gst Invoice Bill Upload करने पर!
  • ऐसे में हर कोई चाहेगा की जब भी हम किसी से सामान की खरीदारी करें तो हम उनसे ख़रीदे गये सामान का GST Invoice Bill दूकानदार से लें और उसे Mera Bill Mera Adhikar Portal पर अपलोड करके Lucky Winner में नाम आने पर 10 हजार से 1 करोड़ रूपये तक जीत सके और करोड़पति बन सके!

मेरा बिल मेरा अधिकार योजना पात्रता | Mera Bill Mera Adhikar Yojana Eligibility

  • इस योजना का लाभ लेने वाले ग्राहक भारत का स्थायी निवासी होना चाहिए!
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए आपकी GST Invoice Bill कम से कम 200 रूपये की होनी चाहिए!
  • आपके Invoice Bill पर Supplier का GSTIN, Bill Number, Date, Ammount दर्ज होना बेहद जरूरी है !
  • आपको बता दें की एक व्यक्ति ज्यादा से ज्यादा 25 GST Invoice Bill Upload महीने में कर सकते हैं!
  • Mera Bill Mera Adhikar Scheme के तहत आपका नाम Lucky Winners के लिस्ट में आने के बाद ही इनाम राशि मिलेगी!
  • Mera Bill Mera Adhikar Yojana Scheme के लिए आवेदन केवल असम, गुजरात, हरियाणा और पुडुचेरी, दमन एवं दीव और दादरा एवं नगर हवेली राज्य के निवासी ही कर सकते हैं!

मेरा बिल मेरा अधिकार योजना जरूरी दस्तावेज | Mera Bill Mera Adhikar Yojana Required Documents

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • GST Invoice Bill Above Rs 200
  • Bank Account Detail ( इसकी जरूरत तब पड़ेगी जब आपका नाम Lucky Winner में आयेगा)
  • पैन कार्ड

Mera Bill Mera Adhikar Yojana App Download कैसे करें

  • Mera Bill Mera Adhikar App Download करने के लिए सबसे पहले Play Store में जाये!
  • वहां पर अपSearch करें Mera Bill Mera Adhikaar .
  • उसके बाद आपके समाने App आ जायेगा उसे Install कर लेना है!
  • वैसे आप इस लिंक पर क्लीक करके डायरेक्ट Mera Bill Mera Adhikar App Download कर सकते हैं Click Here

Mera Bill Mera Adhikar Portal Invoice Upload कैसे करें

Mera Bill Mera Adhikar Portal पर GST Invoice Bill Upload आप Mera Bill Mera Adhikar वेब पोर्टल से भी कर सकते हैं उसके अलावा Mera Bill Mera Adhikar App के माध्यम से भी कर सकते हैं!

mera bill mera adhikar yojana apply process
  • Mera Bill Mera Adhikar Registration के लिए इस लिंक पर आप क्लीक करें Click Here
  • लिंक पर क्लीक करने के बाद आपके सामने Sign Up लिखा हुआ दिखाई देगा जिसपर आपको क्लीक करना है मेरा बिल मेरा अधिकार रजिस्ट्रेशन के लिए!
  • फिर उसके बाद आप अपना नाम आधार अनुसार दर्ज कर दें उसके बाद Mobile NUmber दर्ज कर दें फिर आप I Accept पर Tick करके Continue पर क्लीक कर दें!
  • इस प्रक्रिया को करने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन Mera Bill Mera Adhikar Portal पर हो जायेगा! फिर उसके बाद आपके पास खरीदारी की हुई सामान का जो भी 200 रूपये से अधिक वाले GST Invoice Bill है उसे Upload कर दें!

निष्कर्ष

इस पोस्ट के माध्यम से आप सभी को जानकारी मिली की Mera Bill Mera Adhikar Registration कैसे करें और उसके अलावा मेरा बिल मेरा अधिकार पोर्टल पर GST Invoice Bill Upload कैसे करें! फिर भी आपके मन में इस Scheme को लेकर किसी भी प्रकार का सवाल है तो कमेंट जरुर करें!

Leave a Comment