Bihar Mukhyamantri Medhavriti Yojana 2024 : Inter Sc St Scholarship, आवेदन हुआ शुरू, मिलेंगे 10 हजार से 15 हजार रूपये

Bihar Mukhyamantri Medhavriti Yojana 2024 आवेदन कैसे करे इसकी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिलने वाली है! आपको बतायेंगे की मुख्यमंत्री मेधावृति योजना क्या है और ऑनलाइन आवेदन कैसे करे!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दोस्तों Mukhyamantri Medhavriti Yojana के लिए Online आवेदन करने से पहले आप इसके बारें में थोड़ा जान लीजिये की किस छात्राओं को इस मुख्यमंत्री मेधावृति योजना का लाभ मिलेगा!

इस पोस्ट में आपको वो सारी जानकारी हम देने वाले है की आपको Bihar Mukhymantri Medhavriti Yojana के लिए आवेदन जब आप करेंगे तो कौनसा-कौनसा Documents लगेगा और मुख्यमंत्री मेधावृति योजना की पात्रता क्या है! नीचे की आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें!

Contents

बिहार मुख्यमंत्री मेधावृति योजना क्या है?| Mukhyamantri Medhavriti Yojana Kya Hai?

बिहार सरकार 12th Passed छात्राओं को मेधावृति योजना का लाभ देते हैं! इसके लिए जो भी छात्रा Sc या St जाति के अंतर्गत है आते है उसे इस योजना का लाभ दिया जाता है!

आपको बता दें की इस योजना का लाभ लेने के लिए कुछ नियम व शर्ते ये है की छात्रा Intermediate Passed First या Second Dvision से होना चाहिए और उनका जाति Sc St Category के अंतगर्त आना चाहिए तभी जाकर उन्हें मुख्यमंत्री मेधावृति योजना का लाभ मिलेगा!

Bihar Mukhyamantri Medhavriti Yojana

Bihar Mukhymantri Medhavriti Yojana के अंतर्गत Intermediate पास Sc/St के छात्राओं को 10000 रूपये से लेकर 15000 रूपये तक दिए जाते हैं! आपको बता दें की First Division वाले को 15000 प्रोत्साहन राशि मिलता है और Second Dvision वाले को 10000 रूपये प्रोत्साहन राशि मिलता है!

मुख्य बिंदु मुख्यमंत्री मेधावृति योजना 2024

योजना का नाम मुख्यमंत्री मेधावृति योजना
राज्य बिहार
लाभार्थी 12th Passed Sc/ST लड़कियां
लाभ 10 हजार रूपये से 15 हजार रूपये
साल 2024
आवेदन करने की आखिरी तिथि 20/12/2024
अधिकारिक वेबसाइट https://medhasoft.bih.nic.in/

बिहार मुख्यमंत्री मेधावृति योजना पात्रता ( Mukhyamantri Medhavriti Yojana Eligibility )

  • Intermediate Passed छात्रा की जाति Sc/ St Category के अंतर्गत आना चाहिए!
  • 12th Passed छात्रा बिहार की मूल निवासी होनी चाहिए!
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए छात्रा 12th Passed First या Second Division होना चाहिए!
  • बिहार मुख्यमंत्री मेधावृति योजना का लाभ लेने के लिए आपका नाम मेधावृति सूचि में होना चाहिए!
  • छात्रा की परिवार की सालाना आय 1.5 लाख से कम होना चाहिए
  • छात्रा Unmarraid होना चाहिए!

बिहार मुख्यमंत्री मेधावृति योजना अप्लाई में लगने वाले दस्तावेज ( Mukhyamantri Medhavriti Yojana Required Documents )

  • आधार कार्ड में दिया गया नाम और मेट्रिक के मार्कशीट में दिया गया नाम एक जैसा होना चाहिए और उसके अलावा जन्मतिथि भी एक दूसरे से Match करना चाहिए!
  • छात्रा का आधार कार्ड
  • छात्रा का मेट्रिक और इंटर मार्कशीट
  • छात्रा के पास खुद का बैंक खाता होना चहिये वो भी बिहार का जिसमें DBT Enabled होनी चाहिए!
  • Income Certificate
  • Mobile Number और Email Id.

Bihar Mukhymantri Medhavriti Yojana List में अपना नाम चेक कैसे करे

  • अगर आप बिहार मुख्यमंत्री मेधावृति योजना के लिए आवेदन कर रहे है तो एक बार अपना नाम योजना के लिस्ट में जरुर चेक कर लें!
  • Mukhyamantri Medhavriti Yojna List  में अपना नाम देखने के लिए आपको Medhasoft के आधिकरिक पोर्टल पर जाना होगा!
  • Mukhyamantri Medhavriti Yojana List 2024 Check करने के लिए इस लिंक पर क्लीक करें Click Here
  • इस लिंक पर क्लीक करने के बाद आपके सामने जो भी पेज खुलेगा उसमें आपको अपने Registration Number और Name दर्ज करें उसके बाद Search पर क्लीक करें!
Bihar Mukhyamantri Medhavriti Yojana

जब आप सही-सही अपना जिला और कॉलेज का चयन करके View पर क्लीक कर देंगे तो आपको उन सारे छात्राओं का नाम दिख जायेगा जो आपके साथ पढ़ती है और आपके Cast Sc St से है और उसी कॉलेज में साथ पढ़ती है और आपका नाम भी इसी मेधावृति लिस्ट में दिख जायेगा!

Bihar Mukhyamantri Medhavriti Yojana Apply Online कैसे करें

Bihar Mukhyamantri Medhavriti Yojana का लाभ लेने के लिए आपको Medhasoft Portal पर मुख्यमंत्री मेधावृति योजना के लिए Online Registration करना होगा!

आपको बता दें की Bihar Mukhymantri Medhavriti Yojana Registration करने के लिए अपने पास Matric और Inter Marksheet जरुर रखें उसके अलावा अपना आधार कार्ड भी साथ रखें!

ध्यान रहे आपके पास मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी चालू होना चाहिए क्यूंकि जब आप बिहार मुख्यमंत्री मेधावृति योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करेंगे तो आपके मोबाइल और ईमेल आईडी पर Otp आएगा जिसे आपको Verify करना है!

  • Bihar Mukhymantri Medhavriti Yojana के लिए Online Registration आप Medhasoft Portal पर जाकर कर सकते हैं!
  • Medhavriti Yojana Inter Sc St Scholarship Registration करने के लिए इस लिंक पर क्लीक करें Click Here
  • जब आप इस लिंक पर क्लीक करेंगे तो आपके सामने जो भी Page खुलेगा उसकी Guidelines ध्यान से पढ़कर Continue पर क्लीक कर दें!
  • अब आपके सामने जो Registration Page खुलेगा उसमें जो भी Detail मांग रहा है वो सारी जानकारी अपने Documents से सही देकर Mukhyamantri Medhavriti Yojana के लिए Registration कर लें!
  • Registration जब आप कर लेंगे तब आपके सारे Documents को Education Department Verify करेंगे अपने स्तर से जब उन्हें लगेगा की आपने जो भी जाकारी Registration के दौरान दी है वो सही है तो आपके मोबाइल और Email पर User Id और Password भेज दिया जायेगा!
  • जब आपके मोबाइल पर पासवर्ड आ जाये तब आप लॉग इन करके Final Submit कर दें!
  • Final Submit हो जाने के बाद मुख्यमंत्री मेधावृति योजना का पैसा आपके खाते में कुछ ही दिन में आ जायेगा!

FAQs- बिहार मुख्यमंत्री मेधावृति योजना 2024

प्रश्न: मुख्यमंत्री मेधावृति योजना आवेदन कब से शुरू होगा?

उत्तर: मुख्यमंत्री मेधावृति योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चूका है Last Date 20/12/2024 है!

प्रश्न: मुख्यमंत्री मेधावृति योजना का पैसा कब तब आयेगा?

उत्तर: मुख्यमंत्री मेधावृति योजना के लिए अप्लाई करने के बाद करीब 2 से 3 महीने पैसे आने में लग जाते है!

प्रश्न: मुख्यमंत्री मेधावृति योजना का आवेदन Reject हो गया है क्या करे अब?

उत्तर: मुख्यमंत्री मेधावृति योजना का आवेदन reject होने पर आप  ये देखें की किस वजह से आपका Bihar Mukhymantri Medhavriti Yojana Reject हुआ है! पहले आप उस कागजात को सुधार करें और उसके बाद Medhasoft Portal पर जाकर Documents Upadte कर दें!

प्रश्न: मुख्यमंत्री मेधावृति का पैसा आने के लिए आधार से बैंक खाता लिंक होना जरूरी है क्या?

उत्तर: जी हैं अगर आप सरकार के तरफ से किसी भी प्रकार का योजना का पैसा प्राप्त करना चाहते हैं तो आपके बैंक खाते में आधार लिंक होना चाहिए! इसलिए अगर आप मेधावृति योजना के लिए आवेदन दे रहे हैं तो बैंक खाता से आधार लिंक जरुर कर लें!

निष्कर्ष

हमें उमीद है की आप सभी को अच्छी तरीका से जानकारी मिल गई है की मुख्यमंत्री मेधावृति योजना क्या है और इस योजना के लिए आवेदन कैसे किया जा सकता है! अगर आपको मेधावृति योजना को लेकर कुछ भी जानकारी चाहिए तो कमेंट जरुर करें!

 

Leave a Comment