Bihar Voter Id Apply Online 2024 : बिहार वोटर लिस्ट में नाम ऐसे जोड़ें

Bihar Voter Id Apply Online 2024:- बिहार वोटर आईडी अप्लाई ऑनलाइन करके आप भी चाहते हैं की वोटर लिस्ट में अपना नाम जोड़े उसके बाद जब भी चुनाव हो तो उसमें अपने Favourite Candidate या सरकार को वोट दें!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

तो इस पोस्ट को शुरू से आखिरी तक पढ़ें ताकि आप जान सकें की Bihar Voter Id Apply Online कैसे करें! आज की पोस्ट में आप जानेंगे की Voter Id Apply Online करने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज होनी चाहिए!

इस पोस्ट में हमनें काफी आसान तरीका से बताया है की कैसे आप वोटर कार्ड अप्लाई ऑनलाइन कर सकते हैं उस स्तिथि जब आपका नाम बिहार वोटर लिस्ट में नहीं है तब!

Voter Id क्या होता है ?

वोटर आईडी एक प्रकार का ऐसा सरकारी पहचान पत्र है जिससे आप वोट देने का अधिकार रखते हैं! आपको बता दें की चुनाव किसी भी प्रकार हो नगरीय निकाय चुनावों लोकसभा और विधानसभा चुनाव!

इन सभी चुनाव में वोट देंने के लिए आपके पास Voter Card होना चाहिए उसके अलावा आपका नाम वर्तमान मतदाता सूची में होना चाहिए तभी आप वोट देने के पात्र होंगे!

Bihar Voter Id Apply Online

अक्सर आप देखते होंगे की जब भी नगरीय निकाव चुनाव, विधानसभा चुनाव या लोकसभा चुनाव होता है तब आपके मोहल्ले Area से लोग पहचान पत्र यानि की Voter Id लेकर Vote देने जाते हैं!

आपको बता दें की Voter id Election Card भारत निर्वाचन आयोग ECI के द्वारा जारी किया जाता है! बिहार मतदाता सूची में नाम कैसे जोड़ना है इसकी प्रक्रिया नीचे बता दिया गया है!

मुख्य बिंदु बिहार वोटर आईडी 2024

पोस्ट का नाम बिहार वोटर अप्लाई ऑनलाइन
पोस्ट का प्रकार बिहार वोटर आईडी अप्लाई कैसे करें
राज्य बिहार
अधिकारिक वेबसाइट https://voters.eci.gov.in/
हेल्पलाइन नंबर 1950

Bihar Voter List में नाम जोड़ने से पहले जानिए पात्रता

  • New Voters के लिए ऐसे भारत के नागरिक आवेदन कर सकते हैं जो बिहार के निवासी है! ये सिर्फ बिहार राज्य के लिए लागू हैं! अन्य भारत राज्य के स्थायी निवासी भी मतदाता सूची में अपना नाम जोड़ सकते हैं!
  • Voter Id Apply Online उसी का होगा जिनकी आयु 18 वर्ष है!
  • अगर आपका नाम भारत के किसी दूसरे राज्य के मतदाता सूची में है तो आप बिहार वोटर आईडी अप्लाई नहीं कर पाएंगे! आपको अपना Voter Transfer करवाना होगा या तो आपको Voter List से नाम हटाना होगा!
  • Bihar Voter List Download- बिहार वोटर लिस्ट में अपना नाम ऐसे देखें
  • Bihar Voter Id Download – बिहार वोटर कार्ड डाउनलोड ऐसे करें

Bihar Voter Id Apply Online करने के समय लगेंगे ये दस्तावेज

  • New Voter Apply Online करने के समय आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए या कोई अन्य पहचान पत्र जो Government के द्वारा मान्य हो!
  • Recent Passport Size Photo
  • घर के सदस्य माता या पिता या अपने परिवार में से किसी का मतदाता सूची जिसमें Epic Number की आवश्यकता होगी!
  • गृह संख्या आपको वोटर लिस्ट में मिल जायेगा!
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी

Bihar Voter Id Apply Online Kaise Kare- बिहार वोटर लिस्ट में नाम कैसे जोड़े

बिहार वोटर आईडी अप्लाई ऑनलाइन करने के लिए सबसे पहले आपके पास जरूरी दस्तावेज और मोबाइल नंबर होना चाहिए! उसके बाद Voter Id Apply करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ECI के अधिकारिक पोर्टल NVSP पर जाना होगा!

  • Bihar Voter List Apply Online करने के लिए आपको Voter’s Service Portal के लिए इस अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा https://voters.eci.gov.in/
  • अगर आपका पहले से voters.eci.gov.in पोर्टल पर अकाउंट बना है तो आपको Login पर क्लीक कर देना है
  • अगर आपका अकाउंट NVSP Portal पर नहीं है तो इस लिंक पर क्लीक करके Sign Up कर लेना है https://voters.eci.gov.in/signup
  • लिंक पर क्लीक करने के बाद आपके सामने Register के पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना नाम और Mobile Number दर्ज करके Account बना लेना है!
Bihar voter id apply

जब आप OTP Verify करके लेंगे तब आपको NVSP Portal Login करना होगा Bihar Voter Id Apply करने के लिए! Login करने के लिए आप इस लिंक पर क्लीक करें https://voters.eci.gov.in/login

voter id apply kaise kare

जब आप Login Detail दर्ज करके Bihar Voter Id Login कर लेंगे तब आपको Dashboard में Register as a New Elector/Voter लिखा दिखाई देगा जिसपर आपको क्लीक कर देना है!

voter list me naam kaise jode

इस प्रक्रिया को करने के बाद आपके सामने बिहार मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए फॉर्म Form 6 लिखा दिखाई देगा जिसपर आपको क्लीक करना है!

new voter apply online bihar

अब आपके सामने New Voter Apply Online के लिए Form 6 Open हो जायेगा! अब उस फॉर्म में उस बिहार के निवासी की जानकारी दर्ज करनी है जिसका नाम आप वोटर लिस्ट में जोड़ना चाहते हैं!

आवेक का नाम और पिता का नाम के अलावा उनकी जन्मतिथि दर्ज कर दें! फिर उसके बाद आवेदक का स्थायी पता दर्ज करने के बाद आधार कार्ड के अलावा फोटो अपलोड कर दें!

फिर अंत में आप Preview& Submit पर क्लीक करें! फिर आपके सामने आपके द्वारा भरी गई जानकारी सामने नजर आएगा जिसे आपको ध्यानपूर्वक मिला लेना है फिर Submit कर देना है!

इस तरह से बिहार में वोटर आईडी अप्लाई आसानी से कर सकते है! आप इस प्रक्रिया के माध्यम से किसी का भी नाम Voter List में जोड़ सकते हैं!

FAQs- बिहार वोटर आईडी

प्रश्न: सभी राज्य का वोटर आईडी अप्लाई कैसे करें?

उत्तर: किसी भी राज्य का वोटर आईडी अप्लाई करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के इस अधिकारिक वेबसाइट को विजिट करें https://nvsp.in/

प्रश्न: एक व्यक्ति 2 राज्य के वोटर आईडी के लिए अप्लाई कर सकते हैं क्या?

उत्तर: जी नहीं, एक आदमी केवल एक ही मतदाता पहचान पत्र यानि की वोटर आईडी रख सकते!

प्रश्न: मोबाइल से वोटर आईडी कार्ड कैसे बनाएं?

उत्तर: मोबाइल से वोटर आईडी बनाने के लिए आप Voter Helpline App Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं!

प्रश्न: वोटर आईडी के लिए क्या क्या चाहिए?

उत्तर: वोटर आईडी अप्लाई करने के लिए आपके पास आधार कार्ड या अन्य पहचान पत्र के आलवा एक पासपोर्ट साइज़ फोटो चाहिए!

निष्कर्ष

आज की पोस्ट से आप सभी को जानने को मिला की बिहार में वोटर आईडी अप्लाई कैसे करें और बिहार वोटर लिस्ट में नाम कैसे जोडें! फिर भी आपके मन में Bihar voter list apply online को लेकर कोई सवाल है तो कमेंट जरुर करें!

Spread the love

Leave a Comment