Bihar income certificate download करना चाहते है तो इस पोस्ट को शुरू से अंत तक पढ़ें ताकि आप जान सकें की बिहार आय प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करें ऑनलाइन!
जैसा की आप सभी जानते हैं की Income Certificate का इस्तेमाल काफी सारे जगह होते हैं जहाँ अपना या अपने परिवार का वार्षिक आय दर्शया जाता है!
आज की पोस्ट में आप जानेंगे की Bihar Income Certificate Download Pdf Me Kaise Kare, आय प्रमाण डाउनलोड बिहार का कैसे करें! Income Certificate क्या होता है!
प्रिय पाठकों पोस्ट को पूरा पढ़ें ताकि आप आसानी आय प्रमाण पत्र से जुड़ी जानकारी जान पाएं! ताकि आपको भविष्य में कभी भी आय प्रमाण पत्र बनवाना हो या डाउनलोड करना हो तो आप आसानी से कर पाएंगे!
Income Certificate Kya Hai? (आय प्रमाण क्या होता है ?)
Income और आय लिखा हुआ से ही समझ आता है की यहाँ पर हमारी कमाई की बात हो रही है! आपको बता दें की आय प्रमाण पत्र एक ऐसा प्रमाण पत्र है जिसमें आपके परिवार का और आपका Income स्रोत बताया गया रहता है!
आय प्रमाण पत्र में दर्शया गया रहता है की खुद और खुद के परिवार का सालाना आय कितना है और आय का स्रोत क्या-क्या है! जैसे सरकारी नौकरी, कृषि बिजनेस इत्यादि!
आपको बता दें की आय प्रमाण पत्र में Income Sources के अलावा आपके नाम के साथ-साथ आपके माता पिता का भी नाम दिया रहता है साथ में आपके घर का स्थायी पता भी दिया गया रहता हैं!
जानकारी के लिए बता दें की Income Certificate की Validity 6 Month से लेकर 1 साल तक की रहती है! आपकी सर्टिफिकेट की अवधि खत्म हो जाने पर, जरूरत आपको जब भी पड़ेगी तब आपको Income Certificate बनवाना होगा!
- बिहार जाति, आवासीय, आय और आचरण प्रमाण पत्र JanParichay Meri Pehchaan Portal से आवेदन कैसे करें-rtps bihar
- Bihar Caste Certificate Download- जाति प्रमाण पत्र कैसे डाउनलोड करें
- Bihar Residential Certificate Download- बिहार का निवास प्रमाण पत्र कैसे डाउनलोड करें
- Bihar Character Certificate Download कैसे करें- आचरण प्रमाण पत्र डाउनलोड ऐसे करें
Income Certificate Download Bihar Required Documents ( आय प्रमाण पत्र डाउनलोड करने में लगने वाले जरूरी दस्तावेज )
- बिहार आय प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए आपके पास आवेदन किया हुआ रसीद होना चाहिए जिसमें से आवेदन संख्या की जरूरत पड़ेगी!
- अगर आपने Rtps Counter से Bihar Income Certificate Apply Online किये है तो आपके पास आवेदन पत्र होना चहिये जो आपको Rtps Counter पर मिला है!
- वैसे अगर आपको आय प्रमाण पत्र अप्लाई किये हुए 10 दिन से अधिक हो गया है तो आपके द्वारा आवेदन के समय जो भी Mail Income Certificate अप्लाई करने के समय दिया गया था उसे Check करें Income Certificate Pdf आया होगा!
- अगर आपके मोबाइल नंबर Income Certificate Download Bihar Link आया है तो उसपर क्लीक करके बिहार आय प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते हैं!
Bihar Income Certificate Download Kaise Kare – बिहार आय प्रमाण डाउनलोड ऐसे करें
बिहार आय प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए आपके पास आवेदन किया हुआ आय प्रमाण पत्र का आवेदन संख्या होना चाहिए तभी जाकर आप Bihar Income Certificate Download कर पाएंगे!
Bihar Income Certificate Download करने के लिए आवेदन संख्या आप अप्लाई किया हुआ आय प्रमाण पत्र के रसीद में देख सकते हैं या तो आवेदन करते समय जो मोबाइल नंबर दिए होंगे आप उसमें आवेदन संख्या Message के Inbox में देख सकते हैं!
- Income Certificate Download Bihar करके लिए Rtps Bihar Portal पर Visit करना होगा तब जाकर Bihar Income Certificate Pdf Download कर पाएंगे!
- Bihar Income Certificate Download करने के लिए इस लिंक पर क्लीक करें https://swcs.bihar.gov.in/RtpsReportView/certificate_download.jsp
लिंक पर क्लीक करने के बाद आपके सामने जो भी पेज खुलेगा उसमें आपको आय प्रमाण पत्र से जुड़ी कुछ जानकारी भरनी होगी तभी जाकर आप बिहार आय प्रमाण पत्र डाउनलोड कर पायेंगे!
सबसे पहले आपको Application Ref Number में आय प्रमाण पत्र के आवेदन पत्र या Message में देखकर आवेदन संख्या दर्ज करें! फिर उसके बाद जिसके नाम से आय प्रमाण पत्र आवेदन किये थे उसका नाम English में लिखे!
सारी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको Download Certificate पर क्लीक कर दें! इस प्रक्रिया को करने के बाद आपके Mobile Device या Laptop Device के Download Folder में Bihar Income Certificate Pdf Me Download हो जायेगा!
FAQs- Bihar Income Certificate
प्रश्न: Bihar Income Certificate Validity कितने दिन की रहती है?
उत्तर: Bihar Income Certificate की Validity आय प्रमाण पत्र जारी होने के बाद 1 वर्ष तक रहती है!
प्रश्न: आय प्रमाण पत्र आवेदन करने के कितने दिनों के बाद बन जाता है?
उत्तर: अगर आपने आय प्रमाण पत्र का आवेदन Rtps Bihar Service Plus पोर्टल से किया है तो आय प्रमाण बनने में करीब 10 दिन लग जायेंगे!
निष्कर्ष
आज की पोस्ट से आप सभी को सीखने को मिला Bihar Income Certificate Download Kaise Kare. अगर आपके मन में बिहार इनकम सर्टिफिकेट डाउनलोड को लेकर कोई सवाल है तो कमेंट जरुर करें!