Bihar Ration Card Download Kaise Kare 2024 :- राशन कार्ड अप्लाई किया हुआ करना चाहते या आपका पुराना राशन कार्ड पीडीऍफ़ में डाउनलोड करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें ताकि आप Bihar Ration Card Download Pdf में कर सकें!
जैसा की आप सभी जानते है की इस साल 2024 में Bihar New Ration Card Apply हुआ था लेकिन बहुत सारे को पता नहीं की उसका राशन कार्ड बना या नहीं तो ऐसे लोग आज Bihar New Ration Card Download करना सीखेंगे!
साथ में जिनका पहले से राशन कार्ड बना हुआ है लेकिन उनका राशन कार्ड खो चूका है तो ऐसे राशनकार्ड धारी Ration Card Download Bihar कैसे करेंगे ये जानेंगे!
आज की पोस्ट में आप जानेंगे की Bihar Ration Card Download Kaise Kare, Bihar New Ration Card Download Kaise इसलिए पोस्ट को शुरू से आखिरी तक पढ़ें ताकि आप जान सकें की Bihar Ration Card Download Pdf Me Kaise Kare.
Bihar Ration Card Download कब किया जाता है ?
जब हम कभी RTPS Counter से Bihar Ration Card Apply Online करते हैं या खुद Ration Card के लिए आवेदन देते हैं लेकिन अब तक राशन कार्ड प्राप्त नहीं हुआ है तो इस स्तिथि में Bihar Ration Card Status Check राशन कार्ड डाउनलोड करते हैं!
अगर आपने भी साल 2022 में Bihar New Ration Card Online Apply Epds Bihar Portal से किया था लेकिन आपको प्राप्त नहीं हुआ है तो इस स्तिथि में आप खुद से Bihar New Ration Card Download करके राशन प्राप्त कर सकते हैं! इसलिए ज्यादातर लोग बिना देरी के राशन कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं!
वही जिनका पहले से राशन कार्ड बना होता है लेकिन वो खो जाता है या Damage हो जाता है तो इस स्तिथि में वो भी पुराने राशन कार्ड धारी Bihar Ration Card Pdf Download करके प्रिंट करवा लेते हैं!
Ration Card Download करने के लिए आपको कुछ जानकारी होनी चाहिए
- अगर आपने Bihar New Ration Card Apply Online Epds Portal से 2022 में किया था तो आपके पास Ration Card Portal का User Id और Password होना चाहिए!
- अगर आपके पास User Id Password नहीं है तो आप इस वेबसाइट पर जाकर https://rconline.bihar.gov.in/ अपना राशन कार्ड यूजर आईडी पासवर्ड Forgot करके पता कर सकते हैं!
- वही अगर आपके पास पहले से राशन कार्ड है तो आपको अपने जिला, प्रखंड, पंचायत और गावं का पता होना चाहिए!
- Bihar Ration Card Correction Online कैसे करें- राशन कार्ड सुधार ऐसे करें
- Bihar Ration Card Apply कैसे करें जानिए- बिहार राशन कार्ड ऐसे करे आवेदन
- बिहार जाति, आवासीय, आय और आचरण प्रमाण पत्र JanParichay Meri Pehchaan Portal से आवेदन कैसे करें-rtps bihar
नया अप्लाई किया हुआ Ration Card Download Bihar कैसे करें ?
साल 2022 में जितने बिहार के निवासी ने ऑनलाइन खुद से राशन कार्ड अप्लाई ऑनलाइन किया था ऐसे लोग Ration Card Download Bihar करने के लिए Ration Card Portal पर जाकर User ID Password से Login करना होगा!
- Bihar New Ration Card Download करने के लिए इस लिंक पर क्लीक करें https://rconline.bihar.gov.in/
- जब आप इस लिंक पर क्लीक करेंगे आपके सामने New Ration Card Login Portal Open हो जायेगा!
अब आपको वो वाला User Id Password से लॉग इन करना है जो आको मोबाइल New Ration Card Apply करने के समय प्राप्त हुआ है!
Login करने के बाद आपको Top में Apply लिखा हुआ दिखाई देगा जिसपर आपको क्लीक करना है! जब आप Apply पर क्लीक करेंगे तब आपको Track Application Status लिखा हुआ दिखाई देगा जिसपर आपको क्लीक करना है!
जैसे ही आप Track Application Status पर क्लीक करेंगे आपके सामने आपका New Ration Card आ जायेगा जिसे आप Print या डाउनलोड कर सकते हैं! इस तरह से आप नया अप्लाई किया हुआ राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं!
Bihar Ration Card Download Kaise Kare – पुराना राशन कार्ड ऐसे करें डाउनलोड
Ration Card Download Bihar का आप पुराना वाला करना चाहते हैं तो आपको जो प्रक्रिया हम बता रहें हैं उसे फॉलो करें ताकि आप आसानी से Bihar Ration Card Download कर सकें!
- Bihar Ration Card Download करने के लिए Epds Bihar के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा!
- आप इस लिंक पर क्लीक करके अपना बिहार राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं https://epds.bihar.gov.in/DistrictWiseRationCardDetailsBH.aspx
- जब आप इस लिंक पर क्लीक करेंगे तब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको जिला का चयन करना है! उसके बाद Show पर क्लीक करना है!
अब आपके सामने जो पेज खुलेगा उसमें Rural और Urban का विकल्प दिखाई देगा! अगर आप गावं से हैं तो Rural का चयन करें और शहर वालें Urban का चयन करें!
जैसे ही Rural या Urban चयन करेंगे तब आपके सामने आपका प्रखंड का नाम (BLOCK Name) लिस्ट में आ जायेगा! आप जिस Block है उसे चयन कर लें!
आप जैसे अपना Block चयन करेंगे आपके सामने आपके पंचायत का लिस्ट आ जायेगा! आपका गावं जिस पंचायत के अंतर्गत आता है उसे आप चयन कर लें!
जैसे ही आप पंचायत चयन करेंगे तब आपके सामने Bihar Ration Card Download जिस गावं का करना है उसका नाम आ जायेगा!
अब आपको अपने गावं के नाम पर क्लीक कर देना है! आप जैसे ही आपने गावं के नाम पर क्लीक करेंगे आपके सामने पुरे गावं का राशन कार्ड लिस्ट आ जायेगा उसमें से आपको नाम देखकर उसपर क्लीक कर देना है!
जैसे ही आप अपने नाम वाला लिस्ट पर क्लीक करेंगे वैसे आपके सामने राशन कार्ड धारी का विवरण आ जायेगा! आपको Print पर क्लीक करके Bihar Ration Card Download Pdf में कर लेना है और उसे प्रिंट करवा लेना है!
FAQs- बिहार राशन कार्ड डाउनलोड 2024
प्रश्न: बिहार का राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
उत्तर: बिहार राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको Epds Portal पर जाना होगा! राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करना है इस पोस्ट में बता दिया गया है!
प्रश्न: राशन कार्ड का नंबर कैसे पता करें?
उत्तर: राशन कार्ड का नंबर का पता आप दो तरीका से कर सकते हैं पहला आप Epds Portal में Ration Card List में से अपना Ration Number पता कर सकते हैं और दूसरा तरीका है की आप Mera Ration App प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लें और Aadhaar Seeding पर क्लीक करके अपने आधार से राशन कार्ड नंबर का पता कर सकते हैं!
निष्कर्ष
आज की पोस्ट से आभी सभी पाठकों को सीखने को मिला की Bihar New Ration Card Download Kaise Kare और Bihar Old Ration Card Download Kaise Kare. अगर आपके मन में बिहार राशन कार्ड डाउनलोड को लेकर कोई सवाल है तो कमेंट करें!