बिहार बिजली मीटर की शिकायत कैसे करें : Bihar Bijli Meter Complaint Kaise Kare

Bihar Bijli Meter Complaint Online करना चाहते है तो इस पोस्ट को शुरू से अंत तक पढ़ें ताकि आप जले हुए मीटर का शिकायत ऑनलाइन कर सकें उसके अलावा आप जान सकें की बिहार बिजली मीटर की कोई भी समस्या की शिकायत कैसे करें!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जैसा की आप सभी जानते है की कभी-कभी High Voltage या किसी प्रकार का Transfermer में Short Circuit लगता है जिस वजह से मीटर जल जाता है तो ऐसे में आप परेशान हो जाते हैं और सोचते हैं अब क्या होगा कैसे नया बिजली मीटर लगेगा!

आपको बता दें की बिजली मीटर की शिकायत करना काफी आसान है अप जले हुए Bihar Electricity Meter Compalint या बिजली मीटर से जुड़ी कोई भी शिकायत आप खुद से 5 मिनट में कर सकते हैं!

बिजली मीटर शिकायत कैसे करना है इसकी जानकारी इसी पोस्ट में हम नीचे दे चुके हैं! आप उसे फॉलो करके घर और दुकान के बिजली मीटर की शिकायत ऑनलाइन कर सकते हैं!

बिहार बिजली मीटर शिकायत कब करें?

अगर आपके घर या दूकान में बिजली मीटर किसी वजह से खराब हो गया है या Meter Fast है तो आप इसकी शिकायत बिहार बिजली विभाग को जरुर करें ताकि आपके घर या दुकान में न्य मीटर लग सके!

अक्सर High Voltage या Short Circuit लगने से Meter Display Faulty हो जाता है या मीटर जल जाता है! जिस वजह से आपको जो बिजली बिल आता है वो MD पर आता है !

bihar bijli meter complaint

हो सकता है की MD पर जितना यूनिट दर्ज किया जा रहा है आपके Consumer Number पर उतना बिजली की यूनिट आपके घर या मकान में नहीं जिस वजह से आपको काफी अधिक बिजली बिल आने लगती है!

इसी स्तिथि में आपको जल्द से जल्द बिजली विभाग के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Bihar Bijli Meter Complaint करना चाहिए! आपको बता दें की बिहार में दो Electric power distribution company है!

एक है North Bihar Power Distribution Company Limited और दूसरी है South Bihar Power Distribution Company Limited. बिहार के इन दोनों के उपभोक्ता उनके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बिजली मीटर शिकायत कर सकते हैं! शिकायत कैसे करना Bihar Bijli Meter का इसकी जानकारी नीचे दी गई है!

पोस्ट का नाम बिहार बिजली मीटर शिकायत
पोस्ट का प्रकार बिहार बिजली मीटर शिकायत करने की प्रक्रिया
राज्य बिहार
हेल्पलाइन 1912
साल 2024
अधिकारिक वेबसाइट https://www.nbpdcl.co.in/

Nbpdcl Bijli Meter Complaint कैसे करें

अगर आप North Bihar Power Distribution Company Limited के उपभोक्ता है और आपके घर का बिजली मीटर ख़राब हो गया है या तो आपका बिजली मीटर जल गया है तो उसकी शिकायत आप 1912 पर Call करके कर सकते हैं!

वैसे अगर आप चाहते हैं की बिजली मीटर शिकायत ऑनलाइन करें तो उसके लिए आपको Nbpdcl के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जहाँ से आप Bihar Nbpdcl Bijli Meter Complaint कर सकते हैं!

  • आप इस लिंक पर क्लीक करके डायरेक्ट बिजली मीटर शिकायत Online कर सकते हैं Click Here
  • इस लिंक पर करते ही आपके सामने North Bihar Meter Complaint करने के लिए Nbpdcl Complaint Dashboard Open होगा!
nbpdcl bijli meter complaint

सबसे पहले आपको अपना Consumer Number जिसके नाम से Bijli Connection है उसका नाम और मोबाइल नंबर लिख देना है! उसके बाद आपको अपना Division चयन करके अपना पूरा पता लिखना है उसके बाद आपको Complaint Category पर क्लीक करके Meter Related चयन करना है!

nbpdcl bijli bill meter complaint online

अब आपके सामने जो Complaint Dashboard में Popup Window खुलेगा उसमें कई प्रकार के मीटर की शिकायत का विकल्प दिया गया है! आपके मीटर में जो समस्या है उसे चयन कर लें!

मीटर में क्या प्रॉब्लम है कैसी खराबी है उसे चयन करने के बाद आपको Complaint Details में मीटर से जुड़ी कुछ शिकायत लिखनी है की क्या हुआ मीटर को इसकी जानकारी विभाग को देनी होगी!

उसके बाद आपको Captcha भरकर Submit पर क्लीक कर देना है! जिसके बाद आपके सामने बिजली मीटर शिकायत Reference Number आ जायेगा जिसे आप सुरक्षित रख लें भविष्य में शिकायत की स्तिथि जानने के लिए!

Sbpdcl Bijli Meter Complaint कैसे करें ?

अगर आप South Bihar Power Distribution Company Limited के Consumer है और आपका Meter Burnt हो गया है या खराब हो चूका है या तो Meter Fast की वजह से अधिक बिजली बिल आ रही है तो उसकी शिकायत आप 1912 पर Call करके कर सकते हैं !

वैसे आप चाहते हैं की Sbpdcl Electricity Meter Complaint Online करें तो इसकी जानकारी हम आपको नीचे दे रहें हैं जिसे आप फॉलो करके आसानी से साउथ बिहार बिजली मीटर की शिकायत कर सकते हैं!

  • SBPDCL Bijli Bill Complaint करने के लिए इस लिंक पर क्लीक करें Click Here
  • इस लिंक पर क्लीक करने के बाद आपके सामने Sbpdcl Meter Complaint Portal Open हो जायेगा!
SBPDCL bijli Meter Complaint

सबसे पहले आपको जिसके नाम से बिजली कनेक्शन है उसका उपभोक्ता संख्या Consumer Number भरना है उसके बाद आपको Complaint Name की जगह उसका नाम देना है जिसके नाम से Electricity Connection है!

उसके बाद आपको चालू मोबाइल नंबर देना है ताकि आपको जब भी विभाग के द्वारा कॉल आये तो उससे आप बात कर पाओ! उसके बाद अपना Divison को चयन कर लें!

फिर उसके बाद आपको अपने घर का पता देना है जहाँ पर आपका बिजली का कनेक्शन लगा हुआ है और आपका मीटर किसी वजह से खराब हो गया है ताकि आपको बिजली मीटर घर तक Deliver किया जाए!

पता भरने के बाद आपको Complaint Category में Meter Related को चयन करके आपके बिजली मीटर में जो भी दिक्कत है उसे आप उसे चयन कर लें Complaint Sub Category वाले विकल्प में!

फिर उसके बाद आप Complaint Details में Meter Related आप अपनी शिकायत Type कर दें फिर Captcha भरने के बाद Submit पर क्लीक कर दें! इस प्रक्रिया को करने के बाद आपका Sbpdcl Bijli Meter Complaint हो जायेगा और आपको Electricity Meter Complaint Reference Number भी मिल जायेगा!

FAQs- बिहार बिजली मीटर शिकायत से जुड़ी कुछ सवालों का जवाब

प्रश्न: बिहार बिजली मीटर शिकायत करने के बाद कितने दिनों में में Electricity Meter घर या दुकान पर लग जाता है?

उत्तर: बिहार बिजली मीटर शिकायत ऑनलाइन करने के बाद 7 से 14 दिनों के अंदर घर ये दुकान में बिजली मीटर लग जाता है! कभी-कभी जाँच-पड़ताल की वजह से समय में वृद्धि हो जाती है!

प्रश्न: बिहार बिजली मीटर शिकायत नंबर क्या है?

उत्तर: अगर आप चाहते है की Number की माध्यम से Call करके बिहार बिजली मीटर की शिकायत करें तो उसके लिए आप 1912 Toll Free Number पर Call कर सकते हैं!

निष्कर्ष

इस पोस्ट से आप जान गए हैं की आप जले हुए मीटर या खराब बिजली मीटर की शिकायत बिजली विभाग को ऑनलाइन कैसे कर सकते हैं फ्री में! बिजली मीटर से जुड़ी कोई भी जानकारी चाहिए तो कमेंट जरुर करें!

Spread the love

Leave a Comment