Bihar Caste Certificate Download अगर आप करना चाहते हैं ऑनलाइन तो इस पोस्ट को शुरू से आखिरी तक पढ़ें ताकि आप आसानी से जाति प्रमाण डाउनलोड Bihar का कैसे करें!
जैसा की आप सभी को पता है जहाँ भी जिस Field में हमें नौकरी लेना होता है या किसी भी फॉर्म या एडमिशन में छुट लेना होता है तो हम वहां के कार्यालय में Caste Certificate Submit करते हैं ताकि हम जाति प्रमाणपत्र दिखाकर आरक्षण ले सकें!
आज की पोस्ट में आप जानेंगे bihar caste certificate download कैसे करें उसके अलावा आप जानेंगे की Caste Certificate Kya Hota Hai, इसलिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें ताकि आप आसानी से caste certificate bihar download कर सकें!
Caste Certificate Kya Hai ? | जाति प्रमाण पत्र क्या है ?
Caste Certificate एक प्रकार का ऐसा प्रमाण पत्र है जिसमें आपका जाति दर्शाया गया रहता है की आप कौनसी जाति से है! जैसे आप ग्वाला है तो आपका यही जाति है! उसके अलावा आपके नाम के साथ आपके माता पिता का नाम दिया गया रहता है साथ में आपका जो वर्तमान और स्थायी पता है वो भी दर्शाया गया रहता है!
आपको बता दें की Jaati Praman Patra हर Caste के लोग बनाते है! ज्यादतर लोग OBC Caste Certificate, EBC Caste Certificate और Sc/ST Caste Certificate बनवाते है!
अब लोग जिस जाति के अंतर्गत आते है वो उस प्रकार का Caste Certificate Online करते है! हम जो आपको जो तरीका जाती प्रमाण पत्र डाउनलोड Pdf करने का बता रहें हैं!
उससे आप आसानी से Bihar OBC Certificate Download, Bihar Ebc Certificate Download, Bihar Sc Certificate Download करने के अलावा Bihar ST Certificate Download कर सकते हैं!
पोस्ट का नाम | Bihar Caste Certificate Download |
पोस्ट का प्रकार | बिहार जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करें |
राज्य | बिहार |
लाभार्थी | बिहार के निवासी |
साल | 2024 |
अधिकारिक वेबसाइट | https://serviceonline.bihar.gov.in/ |
जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड Bihar का करने के लिए आपके पास ये जानकारी होनी चाहिए
- आवेदन किया हुआ जाति प्रमाण पत्र का आवेदन संख्या आपके पास होना चाहिए!
- आपने जिसका भी Bihar Caste Certificate Apply Online किये थे उस आवेदक का नाम English में पता होना चाहिए!
- अगर आपके पास जाति प्रमाण पत्र का आवेदन संख्या नहीं है तो आप अपना ईमेल आईडी का इनबॉक्स और मोबाइल का Message Inbox Check करलें! क्यूंकि Rtps Bihar Portal के द्वारा Caste Certificate Bihar का बन जाने के बाद मोबाइल और दिया गया ईमेल आईडी पर भेज दिया जाता है!
- इसे भी पढ़ें- बिहार जाति, आवासीय, आय और आचरण प्रमाण पत्र JanParichay Meri Pehchaan Portal से आवेदन कैसे करें-rtps bihar
- Bihar Residential Certificate Download- बिहार का निवास प्रमाण पत्र कैसे डाउनलोड करें
- Bihar Character Certificate Download कैसे करें- आचरण प्रमाण पत्र डाउनलोड ऐसे करें
- Bihar Income Certificate Download- बिहार आय प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करें
Bihar Caste Certificate Download Kaise Kare – जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड बिहार का ऐसे करें
Bihar Obc Ebc Sc St Caste Certificate Download करने के लिए आपको Rtps Bihar Portal पर जाना होगा! जहाँ से आप आसानी से Bihar Caste Certificate Download Pdf में कर सकते हैं!
Bihar Caste Certificate Download करने के लिए आपके पास आवेदन किया हुआ बिहार जाति प्रमाण पत्र का आवेदन संख्या होना चाहिए! क्यूंकि Caste Certificate Bihar Download करने के लिए इसकी आवश्यकता पड़ेगी!
- Bihar Caste Certificate Download करने के लिए आपको Rtps Bihar के अधिकारिक इस वेब पोर्टल पर जाना होगा https://swcs.bihar.gov.in/RtpsReportView/certificate_download.jsp
- वैसे आप अगर चाहते हैं तो आप इस लिंक पर क्लीक करके डायरेक्ट बिहार जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए RTPS Bihar Website पर चले जायेंगे Click Here
Caste Certificate Download Bihar का करने के लिए अब आपके सामने RTPS Bihar का Page Open हो गया है! सबसे पहले आपको Application Ref Number यानी का जाति प्रमाण पत्र का आवेदन संख्या दर्ज कर देना है स्टेप 1 में!
उसके बाद आपको Applicant Name में आवेदक का नाम English में लिखना है जैसे आप जाती प्रमाण पत्र बिहार अप्लाई करने के समय किया था!
ये सब प्रकिया करने के बाद आपको Download Certificate पर क्लिक करना है! जैसे ही आप Download Certificate पर क्लीक करेंगे वैसे ही आपके मोबाइल या Laptop के डाउनलोड फोल्डर में Bihar Caste Certificate Pdf Download हो जायेगा!
FAQs- बिहार जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड से जुड़ी कुछ सवालों के जवाब
प्रश्न: जाति प्रमाण पत्र कैसे डाउनलोड करें बिहार?
उत्तर: जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए बिहार के Rtps Bihar Service Plus E District Portal पर जाना होगा! बिहार जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करना है इस पोस्ट में बता दिया गया है!
प्रश्न: बिहार में जाति प्रमाण पत्र की वैधता कितने दिन है?
उत्तर: बिहार में जाति प्रमाण पत्र की वैधता हमेशा रहती है! लेकिन कहीं-कहीं पर कभी-कभी New Caste Certificate का Demand किया जाता है!
निष्कर्ष
आज की पोस्ट से आप सभी को जानने को मिला की Bihar Caste Certificate Download Online Kaise Kare. अगर आपके मन में जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड Bihar को लेकर कोई सवाल है तो कमेंट जरुर करें!