Mukhyamantri Rajshri Yojana 2024: मुख्यमंत्री राजश्री योजना, आवेदन, पात्रता, दस्तावेज व लाभ

Mukhyamantri Rajshri Yojana Rajasthan 2024 :- इस योजना के तहत बेटियों को जन्म से लेकर कक्षा 12 वीं तक पढ़ाई कर रही छात्राओं को को 50 हजार रूपये तक प्रोत्साहन राशि दी जाती है!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर आपके घर में भी कोई बेटी पैदा हुई है या कोई बेटी पढ़ाई कर रही है तो आपके लिए मुख्यमंत्री राजश्री योजना काफी अच्छी योजना है जिसके तहत आप इस योजना का लाभ 50 हजार रूपये तक उठा सकते हैं!

इस पोस्ट में आप सभी जानेंगे की मुख्यमंत्री राजश्री योजना क्या है और मुख्यमंत्री राजश्री योजना अप्लाई करने में कौन-कौनसे दस्तावेज लगेंगे और इस योजना के पात्रता क्या है!

आप सभी इस पोस्ट को शुरू से अंत तक पढ़ें ताकि आप सभी Mukhyamantri Rajshri Yojana Apply Kaise Kare वो जान सकें और किस बालिका को कितनी कक्षा में कितने रूपये मिलेंगे वो भी जान सकें!

मुख्यमंत्री राजश्री योजना क्या है ?

Mukhyamantri Rajshri Yojana की घोषणा 2016-17 Budget पेश के दौरान की गई थी! जिसके तहत छात्राओं को 50 हजार रूपये तक सहायता राशी जन्म से लेकर कक्षा 12 वीं तक देने की घोषणा की गयी थी!

जानकरी के लिए बता दें की Mukhyamantri Rajshri Yojana Rajsthan की शुरुआत 1 June 2016 को हुई थी ! और इस Scheme का लाभ ऐसे बालिका ले सकते हैं जिनकी जन्म 1 June 2016 के बाद हुई है!

Mukhyamantri Rajshri Yojana Rajasthan

मुख्यमंत्री राजश्री योजना के अंतर्गत मिलने वाली राशी बालिका को जन्म के समय मिलती है उसके बाद जब बालिका कक्षा 1 में प्रवेश करती है तब मिलती है!

उसके अलावा जब बालिका कक्षा 6, 10, 12 में प्रवेश करती है तब मिलती है! कब-कब छात्राओं को Mukhyamantri Rajshri Yojana Rajasthan के तहत कितनी राशि मिलेगी इसकी जानकारी नीचे दी गई है!

मुख्य बिंदु मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2024

योजना का नाम Mukhyamantri Rajshri Yojana
राज्य राजस्थान
लाभार्थी राजस्थान की बेटियां
लाभ 50 हजार रुपया तक प्रोत्साहन राशि
साल 2024
अधिकारिक वेबसाइट N/A

मुख्यमंत्री राजश्री योजना के उद्देश्य

आप सभी जानते है की आज के दौर में बेटो और बेटियों के प्रति भेदभाव देखा जाता है! यहाँ तक की बेटे पैदा होते हैं तो लोग खुशियाँ बांटते है वही कुछ जगह ऐसे भी लोग की घटिया मानसिकता है की बेटी के जन्म होने पर उदास हो जाते हैं!

समाज के लोग परिवार के लोग बेटी के जन्म पर उनकी माँ को बच्चे को ताना देते फिरते है उनके अंदर बेटियों के प्रति नफरत फैलाते हैं उसके अलावा आजकल बेटियों के संख्या बेटो के मुकाबले काफी कम देखे जाते हैं!

लोगों की समाज की मानसिकता बदलने के लिए Mukhyamantri Rajshri Yojana को लाया गया ताकि समाज के लोग और घर के परिवार बेटे और बेटियों में भेदभाव न करें!

हर कोई बेटियों को बेटे से कम न समझे! जिसके लिए सरकार मुख्यमंत्री राजश्री योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ 50 हजार रूपये तक बालिका के माता /पिता को दिए जाते है और ये न रहने पर उन बालिका देखबाल करने वाले अभिभावक को दिए जाते हैं!

मुख्यमंत्री राजश्री योजना के लाभ

Mukhyamantri Rajshri Yojana का लाभ राजस्थान के उन हर बालिका को मिलेगी जिनकी जन्म 1 June 2016 के बाद हुआ हो! मुख्यमंत्री राजश्री योजना के तहत बेटी के जन्म से लेकर कक्षा 1, 6, 10, 12 वीं तक प्रोत्साहन राशि दिया जाता है जिसकी विवरण नीचे बताई गई है –

बेटी के जन्म पर इतना राशि मिलेगा2500 रूपये जब बेटी की जरूरी टीकाकरण हो जाने पर मिलेगी
बालिका कक्षा 1 में प्रवेश करने पर इतना राशि मिलेगा4000 रूपये
बालिका कक्षा 6 में प्रवेश करने पर इतना राशि मिलेगा5000 रूपये
बालिका कक्षा 10 में प्रवेश करने पर इतना राशि मिलेगा11000 रूपये
बालिका कक्षा 12 में प्रवेश करने पर इतना राशि मिलेगा25000 रूपये
बेटी के जन्म पर इतना राशि मिलेगा2500 रूपये जन्म के तुरंत बाद मिलेगी

मुख्यमंत्री राजश्री योजना पात्रता | Mukhyamantri Rajshri Yojana Eligibility

  • इस योजना अप्लाई करने वाली बालिका राजस्थान का स्थायी निवासी होनी चाहिए!
  • मुख्यमंत्री राजश्री योजना के लिए आवेदन ऐसी बालिका कर सकती है जिनकी जन्म 01 june 2016 के बाद हुई है!
  • इस योजना का लाभ केवल बेटी के जन्म पर ही मिलेगा!
  • इस योजना का लाभ ऐसे परिवार को मिलेगा जिनके पास केवल 2 बेटी है!
  • बालिका कक्षा 1, 6, 10, 12 वीं तक जो पढ़ाई कर रही है वो राज्य की सरकारी School से होनी चाहिये , जिसकी STATE BOARD OF SECONDARY EDUCATION, RAJASTHAN होनी चाहिए!

मुख्यमंत्री राजश्री योजना में लगने वाले जरूरी दस्तावेज | Mukhyamantri Rajshri Yojana Required Documents

  • आधार कार्ड
  • जन आधार कार्ड
  • भामाशाह कार्ड की प्रति
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • Educational Certficate

Mukhyamantri Rajshri Yojana Apply Process – मुख्यमंत्री राजश्री योजना आवेदन प्रक्रिया

मुख्यमंत्री राजश्री योजना अप्लाई Offline के माध्यम से होगा! अगर बेटी की जन्म हुई है तो Mukhyamantri Rajshri Yojana Apply करने के लिए आपको आंगनबाड़ी केंद्र जाना होगा या तो आप नजदीकी Government Hospital या वसुधा केंद्र जा सकते हैं!

वही अगर बालिका या आपकी बेटी कक्षा 1 में प्रवेश की है तो उसके लिए Mukhyamantri Rajshri Yojana अप्लाई करने के लिए राजकीय विद्यालय जाना होगा!

इसी तरह कक्षा 6, 10, 12 में प्रवेश करने वाली बालिका Cm Rajshri Yojana Apply करने के लिए अपने विधालय में सम्पर्क करना होगा जहाँ से उन्हें फॉर्म भरकर विद्यालय में जमा करना होगा!

इस तरह से आप राजस्थान मुख्यमंत्री राजश्री योजना अप्लाई आसानी से कर सकते हैं और इस योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ का फायदा आप उठा सकते हैं !

निष्कर्ष

आज की पोस्ट में आप सभी को जानने को मिला की मुख्यमंत्री राजश्री योजना राजस्थान क्या है और मुख्यमंत्री राजश्री योजना अप्लाई कैसे करें! फिर भी आपके मन में इस योजना को लेकर किसी भी प्रकार का सवाल है तो कमेंट जरुर करें!

Spread the love

Leave a Comment