Balak Balika Yojana 2023 : मैट्रिक पास छात्रवृत्ति के लिए आवेदन हुआ शुरू

Balak balika yojana 2023 | Mukhyamantri balak balika yojana 2023 | Balak Balika yojana 2023 apply online | मुख्यमंत्री बालक बालिका योजना अप्लाई कैसे करें | Bihar balak balika yojana apply online ||

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बिहार मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना 2023:- Balak Balika Yojana बिहार सरकार के द्वारा Matric Passed Students जो First या Second Div से पास होते है उन्हें 8000 से 10000 रुपया तक प्रोत्साहन राशी मिलता है!

इस पोस्ट के माध्यम से आप जानेंगे की Bihar Balak Balika Yojana Kya Hai, बिहार बालक बालिका प्रोत्साहन योजना ऑनलाइन फॉर्म कौन-कौनसे छात्र अप्लाई कर सकते हैं!

दोस्तों पोस्ट के साथ बनें रहे ताकि आप सभी जान पाएंगे की Balak Balika Yojana Online Form Start कब से होगा! Bihar Balak Balika Protashan Yojana कैसे भरें! Bihar Balak Balika Yojana Scholarship 2023.

Bihar Mukhyamantri Balak Balika Yojana Online करने में कौन-कौनसी Documents लगेगा! साथ में आप ये भी जानेंगे की बिहार मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें जिससे आवेदन रिजेक्ट नहीं हो!

    Bihar Mukhyamantri Balak Balika Protasahan Yojana क्या है ?

    Bihar Mukhyamantri Balak Balika Protsahan Yojana एक बिहार सरकार की योजना है! जिसके तहत बिहार के जो भी छात्र मैट्रिक First Division से पास करते हैं ततो उन्हें बिहार सरकार 10000 रुपया की स्कालरशिप देती हैं!

    balak balak balika yojana

    जानकारी के लिए आपको बता दें की इस योजना के अंतर्गत उन सारे छात्र और छात्राओं को को Protasahan राशि दिए जाते है जो First Class हो और किसी भी जाति के हो लेकिन वही अगर बिहार बोर्ड के छात्र Sc/St Category से आते हैं और Second Division भी है तो उसे बिहार सरकार इस योजना के अंतर्गत 8000 रूपये स्कालरशिप देती है!

    लेकिन वहीं अगर बिहार बोर्ड के छात्र Obc/Ebc/Gen Category से आते हैं और वो 10th Passed Second Division से करते हैं तो उन्हें Balak Balika Yojana का लाभ नहीं मिल पायेगा!

    Bihar Mukhya Mantri Balak Balika Yojana Apply करने से पहले रखे इन बातों पर ध्यान

    दोस्तों अगर आप चाहते है की आप जो बिहार मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन दे रहें है तो वो Reject नहीं हो तो नीचे हम आपको बतायेंगे की Balak Balika Yojana Apply Online करने के समय किन-किन बातों पर आपको गौर करना चाहिए!

    दोस्तों हम ऐसा इसलिए कह रहें है की अगर आपके पास इस योजना की अधिक जानकारी नहीं है और आप बालक बालिका योजना के लिए बिना सोचे समझे ऑनलाइन कर देते हैं ऐसे में छोटी सी गलती आपके Bihar Balak Balika Yojana Form को Department के द्वरा Reject कर दिया जाता है!

    • मुख्यमंत्री बालक बालिका योजना फॉर्म भरने से पहले आपको ये ध्यान देना है की आपके आधार कार्ड का नाम और जन्मतिथि 10th के Marksheet से Match करता है या नहीं!
    • अगर आपके 10th Marksheet के नाम और जन्मतिथि से आधार कार्ड में दिया गया नाम या जन्मतिथि मैच नहीं करता तो ऐसे में ये आवेदन रिजेक्ट हो जायेगा!
    • अगर आपका आधार 10th के Marksheet से Match नहीं करता तो सबसे पहले आप इसे सुधार करवा ले!
    • आप आधार कार्ड का सुधर Common Service Centre या Aadhaar Centre से करवा सकते हैं!

    Mukhyamantri Balak Balika Yojana आवेदन करने के समय लगेंगे ये कागजात

    Mukhyamantri Balak Balika Yojana अप्लाई करने से पहले आपको ये जानना जरूरी है की इस योजना का आवेदन देने के लिए कौन-कौनसी कागजात लगेगी! दोस्तों  ये जानकारी आपको पहले से रहेगी तभी तो आप बिना किसी परेशानी के Bihar Mukhyamantri Balak Balika Yojana के लिए आवेदन दे सकेंगे!

    दोस्तों नीचे हम आपको उन सारे दस्तावेज की जानकारी नीचे दे रहे जिसकी आवश्यकता आपको Bihar Mukhya Mantri Balak Balika Protsahan Yojana Apply Online करने में काम आएगा!

    • आधार कार्ड 
    • मैट्रिक मार्कशीट 
    • बैंक पासबुक खुद का होना चाहिए जिसमें DBT Enabled होनी चाहिए!
    • ईमेल आईडी 
    • मोबाइल नंबर 
    • आय प्रमाण पत्र

    Bihar Mukhyamantri Balak Balika Yojana Online Apply

    दोस्तों जानकारी के लिए आपको बता दें की फ़िलहाल साल 2023 में 10th Passed Students के लिए मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना का आवेदन शुरू नहीं हुआ! जल्द ही June, July महीने में शुरुआत होने की संभावना है!

    वैसे आपको बता दें की Balak Balika Yojana Form Online करने की प्रक्रिया हुबहू है! हम आपको नीचे बता रहें हैं की कैसे आप बालक बालिका योजना के लिए आवेदन दे सकते हैं!

    • बिहार मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट https://medhasoft.bih.nic.in/ पर जाना होगा!
    • Balak Balika Yojana Apply करने के लिए आप E Kalyan Bihar के इस लिंक पर क्लिक करके Visit करे Click Here
    • वैसे आप इस लिंक पर क्लीक करके मुख्यमंत्री बालक बालिका योजना 2023 अप्लाई कर सकते है CLICK HERE
    balak balika yojana

    जब आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने कुछ इस प्रकार का Home Page खुलेगा जिसमें लिखा रहेगा मुख्यमंत्री बालक / बालिका (10th Passed) प्रोत्साहन योजना 2023 के लिए आवेदन करें!

    जब आप इस लिखे हुए पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने 10th Passed Student 2023 Scholarship Yojana Apply Online के लिए लिंक मिल जायेगा जिस पर आपको क्लिक करना है!

    Click करने के बाद आपके सामने Student Click Here To Apply लिखा दिखाई देगा जिसपर आपको क्लिक कर देना है फिर आपको आगे बढना है Next Page में New Student Registration पर क्लिक करना है!

    जब आप New Student Registration पर क्लिक कर देंगे तो आपके सामने Guidlines आएगी बिहार बालिका योजना से जुड़ी जिसे आपको अच्छे से पढकर टिक लगा देना है फिर Continue पर क्लिक कर देना है!

    mukhyamantri balak balika yojana

    फिर आपके सामने Bihar Balak Balika Yojana Registration Page खुल जायेगा जिसमें आपको अपने आधार कार्ड और 10th पास मार्कशीट से जानकारी भरनी है! उसके बाद Mobile Number और Email Verify कर लेना है!

    इसके बाद आपको Banking Details भरना है Aacount Number और Ifsc code उसके बाद Preview Before Registration पर क्लिक करके आपके द्वारा भरे हुए Details Verify कर लेना है Fir Submit कर देना है!

    जब आप Registration की प्रक्रिया कर लेंगे तो आपको कुछ दिन इन्तेजार करना होगा जब तक Department Verification नहीं हो जाये! जब आपका department verification हो जायेगा तो आपके मोबाइल और ईमेल आईडी पर User id और Password भेजा जायेगा!

    भेजे गए User id और Password का इस्तेमाल करके आपको लॉग इन कर लेना फिर सारा जानकारी Verify करने के बाद Otp सत्यापित कर लेना है! ज्सिके कुछ दिनों के बाद आपके बैंक खाते में मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन राशि Credit हो जायेगा!

    FAQ- Bihar Mukhyamantri Balak Balika Protsahan Yojana

    बिहार मुख्यमंत्री बालक बालिका योजना 10th पास 2023 छात्रों के लिए कब से शुरू होगा?

    बिहार Mukhymantri Balak Balika Protsahan Yojana 10th Passed 2023 Students के लिए अप्लाई शुरू हो चूका है!

    Bihar Mukhyamantri Balak Balika Yojana का लाभ 10th Third Division से Passed Students को मिलेगा या नहीं?

    Bihar Mukhyamantri Yojana का लाभ 10th Passed First Division से जो Bc/Ebc/Gen के छात्र करते हैं उसे मिलता है अगर छात्र Sc/St के है तो Second Division पर भी इस योजना का लाभ मिलेगा! लेकिन 10th Passed Third Division से कर चुके हैं तो इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा!

    निष्कर्ष

    इस पोस्ट के माध्यम से आप सभी को सीखने को मिला बिहार मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना क्या है, Balak Balika Protsahan Yojana Apply Kaise Kare, Bihar Balak Balika Yojana Scholraship Apply में लगने वाले कागजात की जानकारी मिल गई है!

    दोस्तों अगर आपको E Kalyan Bihar Balak Balika Protsahan Yojana Online से जुड़ी कोई भी जानकारी चाहिए तो कमेंट करे हम आपके हर सवालों का जवाब तुरंत देने की कोशिश करेंगे!

    Spread the love

    1 thought on “Balak Balika Yojana 2023 : मैट्रिक पास छात्रवृत्ति के लिए आवेदन हुआ शुरू”

    Leave a Comment