Mukhyamantri Niji Nalkup Yojana 2024: मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजना, 30 हजार नलकूपों के लिए मिलेंगे अनुदान

Mukhyamantri Niji Nalkup Yojana 2024:- मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजना के तहत बिहार सरकार खेतों की सिंचाई के लिए 30 हजार नलकूपों के लिए अनुदान राशी देगी जिससे किसान अपने खेतों में बोरिंग करवा सकेंगे और खेतों में मोटर पम्प लगा सकेंगे!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जैसा की आप सभी जानते है की खेतों में सिंचाई न हो पाने की वजह से और पानी की कमी हो जाने कि वजह से फसल में काफी नुकसान देखे जाते हैं जिस वजह से किसानों का मनोबल टूट जाता है!

अगर आप भी किसान है और आप भी चाहते हैं की खेतों की सिंचाई के लिए निजली नलकूप लगाये तो इस पोस्ट को शुरू से अंत तक पढ़ें ताकि आप सभी जान सकें की बोरिंग के लिए कितना अनुदान मिलेगा और मोटर पम्प लगाने के इए सरकार के तरफ से कितना अनुदान मिलेगा!

आज की पोस्ट में आप सभी जानेंगे की मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजना क्या है और अप्लाई कैसे करें और इसके अलावा आप सभी जानेंगे बिहार मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजना आवेदन करने में कौन-कौन दस्तावेज लगेंगे!

Mukhyamantri Niji Nalkup Yojana Kya Hai? | मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजना क्या है?

बिहार सरकार के द्वारा किसानों के हित में लायी गयी मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजना एक ऐसी योजना है जिसके तहत किसानों को अपने खेतों में निजी नलकूप लगाने के लिए अनुदान राशि दिया जायेगा!

सात निश्चय – 2 ” हर खेती तक सिंचाई का पानी ” के अंतर्गत Mukhyamantri Niji Nalkup Yojana के तहत 4 से 5 इंच व्यास के निजी नलकूपों पर ज्यादा से ज्यादा 70 मीटर के गहराई पर सरकार के द्वारा अनुदान राशि दी जाएगी और कम से कम 15 मीटर बोरिंग के लिए गहराई होनी चाहिए!

जैसा की आप सभी जानते है की आजकल की सिंचाई न हो पाने की वजह से फसल बर्बाद हो जाते है उसके अलावा कहीं न कहीं लगभग किसान खेतों में सिंचाई को लेकर काफी परेशान रहती है!

mukhyamantri niji nalkup yojana apply online

ऐसे में अगर कोई भी किसान खेत में निजी नलकूप बोरिंग करवाकर लगवा लेता है तो इससे उनका खुद का फायदा भी होगा उसके अलावा मोटर पम्प (नलकूप ) के माध्यम से दूसरे किसानों के खेतों की सिंचाई करके अच्छी कमाई कर सकते हैं!इस योजना के तहत मिलने वाली अनुदान राशी DBT के माध्यम से किसान भाई के बैंक खाते में क्रेडिट होगी!

वैसे आपके मन में सवाल आता होगा की आखिर सरकार कितना मीटर बोरिंग करवाने पर कितना अनुदान देती है और मोटर पम्प कितना H.P तक लगाने पर कितना प्रतिशत अनुदान देती है! जिसकी विवरण हमें नीचे टेबल के माध्यम से बता दिया है जिसमें आप देख सकते हैं!

अवयव लगने वाले रु० सामान्य वर्ग पिछड़ा/अति पिछड़ा वर्गअनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग
बोरिंग प्रति मीटर1200 600840960
मोटर पम्प सेट प्रति मीटर 2 H.P20000100001400016000
,, 3 H.P25000125001750020000
” 5 H.P30000150002100024000

Key Highlights Of Mukhyamantri Niji Nalkup Yojana 2024

योजना का नाम मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजना
विभाग लघु जल संसाधन विभाग
राज्य बिहार
लाभार्थी बिहार के किसान भाई
लाभ निजी नलकूप के लिए अनुदान राशि
अधिकारिक वेबसाइट https://mwrd.bih.nic.in/
Helpline Number0612-2215605, 0612-2215606

Mukhyamantri Niji Nalkup Yojana Eligibility | मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजना पात्रता

  • आवेदक का बिहार का स्थायी निवासी होना चाहिए!
  • इस योजना का लाभ केवल निजी नलकूप क्गाने पर ही मिलेगा!
  • मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजना के लिए आवेदन केवल ऐसे किसान भाई कर सकते हैं जिनके पास कम से कम 40 डेसीमल खेती की भूमि हो!
  • ऐसे किसान भाई जिन्होंने पहले निजी नलकूप योजना का लाभ ले चुके है तो वो किसान इस योजना के लिए पात्र नहीं है!

Mukhyamantri Niji Nalkup Yojana Required Documents | मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजना में लगने वाले दस्तावेज

  • आवेदन करने वाले किसान भाई का आधार कार्ड
  • बैंक खाता जिसमें DBT Active हो!
  • आवासीय प्रमाण पत्र
  • जातिय प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • LPC
  • भूमि विवरण ( जमीन का रसीद, कवाला आदि !
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • फोटो

Mukhyamantri Niji Nalkup Yojana Online Apply – मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

Mukhyamantri Niji Nalkup Yojana Online Apply करने के लिए आपको सबसे पहले लघु जल संसाधन विभाग के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा https://mwrd.bih.nic.in/ जहाँ से आप इस नलकूप योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं!

  • Mukhyamantri Niji Nalkup Yojana Online Apply करने के लिए इस लिंक पर क्लीक करें Click Here
mukhyamantri niji nalkup yojana apply online

लिंक पर क्लीक करने के बाद आपके सामने मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजना अप्लाई के लिए आवेदन फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको किसान का विवरण दर्ज करना पड़ेगा उसके अलावा किसान का जो स्थायी पता है उसे दर्ज कर देना है!

फिर आपको एलपीसी का विवरण दर्ज करने के बाद निजी नलकूप योजना में लगने वाले सारे जरूरी दस्तावेज को अपलोड करके टिक वाले विकल्प पर क्लीक करके Preview पर क्लीक कर देना है!

Preview पर क्लीक करने के बाद आपके सामने आपके द्वारा निजी नलकूप योजना का जो फॉर्म भरा गया था वो आयेगा उसे अच्छे से मिलन करने के बाद फाइनल सबमिट कर देना है! इस तरह से आप आसानी से बिहार नलकूप योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके मिलने वाली लाभ प्राप्त कर सकते हैं!

FAQs- मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजना

प्रश्न: Mukhyamantri Niji Nalkup Yojana के लिए आवेदन कौन कर सकता है ?

उत्तर: Mukhyamantri Niji Nalkup Yojana योजना के लिए आवेदन बिहार के किसान भाई कर सकते है!

प्रश्न: मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजना के फायदे ?

उत्तर: मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजना के फायदे ये है की जो भी किसान निजी नलकूप अपने खेतों में लगवाना चाहता है उसे बोरिंग कराने के अलावा मोटर पम्प लगाने के लिए अनुदान बिहार सरकार देगी!

निष्कर्ष

इस पोस्ट के माध्यम से आप सभी को जानकरी मिली की मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजना क्या है और इसकी पात्रता क्या है फिर भी आपके मन में Mukhyamantri Niji Nalkup Yojana को लेकर किसी भी प्रकार का सवाल है तो कमेंट अवश्य करें!

Spread the love

Leave a Comment