Bihar Antarjatiya Vivah Protsahan Yojana 2024 :- Bihar inter caste marriage yojana क्या है! बिहार अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना किस Foundation के द्वारा संचालित है, Bihar Antarjatiya Vivah Protsahan Yojana अप्लाई कैसे करे!
अगर आपको ये जानना है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें! इस पोस्ट में आप जानेंगे की Bihar Inter Cast Marraige Yojana Apply करने में कौन-कौनसा कागजात लगेगा उसके अलावा बिहार अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत कितना राशि मिलेगा!
आज की पोस्ट में आप जानेंगे Bihar Antarjatiya Vivah Protasahan Yojana Kya Hai, Bihar Antarjatiya Vivah Yojana Registration Kaise Kare. इसलिए पोस्ट को शुरू से आखिरी तक पढ़ें ताकि आप जान सकें की Bihar Antarjatiya Vivah Protsahan Yojana 2024 Apply Kaise Kare.
Bihar Antarjatiya Vivah Protsahan Yojana क्या है?
दोस्तों अगर आप इस पोस्ट को पढ़ने आये है तो इसका मतलब ये है की आप Bihar Antarjatiya Vivah Protsahan Yojana के बारें में जानना चाहते है! तो दोस्तों हम आपको बता दें की Inter Caste Marraige Yojana भारत के लगभग राज्य में चालू है!
ठीक उसी प्रकार बिहार अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना बिहार में चालू हैं! आपको बता दें की Inter Caste Marraige Yojana Dr. Ambedkar Foundation के द्वारा चलाया जाता है! इस योजना के अंतर्गत जो भी बिहार के निवासी Inter Caste Marraige करते हैं!
यानि की लड़का लड़की जो शादी कर रहे हैं दोनों का जाति अलग-अलग होनी चाहिए कुछ इस प्रकार वर या वधु में से एक अनुसूचित जाति का होना चाहिए और दूसरा गैर-अनुसूचित जाति का होना चाहिए तो उसे Dr Ambedkar Foundation के द्वरा Inter Caste Marraige Yojana के तहत 2.50 लाख की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी!
आपको जानकारी के लिए बता दें की ये पूरा राशि एक बार में नहीं मिलेगा जो बिहार अंतरजातीय विवाह योजना के अंतर्गत तय है! बल्कि अंतरजातीय में विवाह करने वाले पति पत्नी को 1.50 लाख रूपये दिए जायेंगे और बाकी के 1 लाख रूपये Fixed Deposit कर दिया जायेगा!
आपको बता दें की ये जो 1 लाख रूपये Dr. Ambedkar Foundation के द्वारा Fixed किये जाते है ये राशि 3 साल के लिए Fixed होता है जो आपको 3 साल पूरा होने के बाद ब्याज सहित आपके खाते में क्रेडिट कर दिया जायेगा!
Bihar Antarjatiya Vivah Protsahan Yojana का उद्देश्य
Dr. Ambedkar Foundation के द्वारा चलायी जा रही योजना Bihar Antarjatiya Vivah Protsahan Yojana का उद्देश्य ये की हमारे समाज में जो जाति प्रथा का भेद भाव है उसे खत्म किया जाये!
वो इस लिए की आजकल लोग काफी तेजी से Inter Caste Marraige करते है लेकिन समाज और परिवार इस परिवार को नहीं मानते ऐसे में इसी भेदभाव और समाज में भेदभाव खत्म करने के लिए बिहार अंतरजातीय विवाह योजना लाया गया!
जिससे Inter Caste Marraige करने वाले पति-पत्नी को 2.50 लाख रूपये विवाह प्रोत्साहन राशि अंतरजातीय प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत मिलता है! इस योजना का लाभ उसे ही मिलेगा जिसमें पति-पत्नी में से कोई एक अनुसूचित जाति का होगा!
Bihar Intercaste Marraige Yojana के तौर पर जो भी राशी मिलती है उसका ये फायदा है की जब उसे घर समाज अलग कर देता है तो कहीं न कहीं उस पैसे अपना कोई Business शुरू करके अपना घर अच्छे से बसर कर सकता है!
Bihar Antarjatiya Vivah Protsahan Yojana Eligibility | बिहार अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना पात्रता
अगर आप किसी भी योजना के लिए आवेदन करते हैं तो उससे पहले आपको ये जानना जरुर है की इस योजना के अंतर्गत कौन-कौन आवेदन कर सकता है! क्यूंकि योजना के लालच में पूरी जानकारी नहीं हो पाने के कारण आपका मजाक भी बन सकता है!
- Bihar Antarjatiya Vivah Protsahan Yojana अप्लाई वही शादी जोड़े कर सकते है जिनमे से पति पत्नी में से कोई एक अनुसूचित जाती से हो!
- इस योजना के अंतर्गत उसी को बिहार अंतरजातीय प्रोत्साहन राशी मिलेगी जिसकी पहली शादी हो ऐसा नहीं की कोई दूसराया तीसरा शादी inter caste marraige करके इस योजना के लिए आवेदन दे दें!
- Bihar Antarjatiya Vibah Protsahan राशी प्राप्त करने के लिए पति-पत्नी दोनों बिहार का निवासी होना चाहिए!
- इस योजना के लिए आवेदन आपको शादी के दो साल पूरा होने से पहले करना होगा!
- शादी जोड़ों की शादी हिन्दू रीतिरिवाज 1955 Act की तहत Registration होना चहिये!
- बिहार अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना प्राप्त करने के जरूरी दस्तावेजों के अलावा Affidavit पर Dm/Dc officer का Signature Verify करके Affidavit Inter Caste Marriage Yojana Application Form के साथ Submit करना होगा!
- पति-पत्नी का शादी से Court Marraige होना चाहिए और नियमानुसार पंजीकृत मान्य शादी होना चाहिए!
- इस योजना का लाभ शादी-शुदा जोड़े को तब मिलेगा जब वर- वधु दोनों का उम्र 21 साल अधिक हो!
- आधिक जानकारी के लिए आप इस लिंक पर क्लिक करके इस योजना के बारें में जान सकते हैं http://ambedkarfoundation.nic.in/icms.html
Bihar Antarjatiya Vivah Protsahan Yojana Form Pdf Download कैसे करे
Bihar Antarjatiya Vivah Protsahan Yojana Apply करने के लिए आपको पीडीऍफ़ डाउनलोड करना होगा! आपको बता दें की उस पीडीऍफ़ में आपको Inter Caste Yojana की पूरी जानकारी दी गई है!
जब आप Bihar Antarjatiya Vivah Protsahan Yojana Form Pdf Download करेंगे तो उसमे आपको बिहार अंतरजातीय योजना आवेदन के लिए एक फॉर्म भी मिल जायेगा और Affidavit भी मिल जायेगा!
- Bihar Antajatiya Vivah Protsahan Yojana Form Pdf Download करने के लिए क्लिक करे Click Here
Bihar Antarjatiya Vivah Protsahan Yojana Required Documents | बिहार अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना में लगने वाले जरूरी दस्तावेज
बिहार अंतरजातीय योजना अगर अप्लाई कर रहे है तो इससे पहले आपको ये सारे कागजात होना जरूरी है तभी जाकर आप Bihar Antarjatiya Vivah Protsahan Yojana का लाभ उठा पाएंगे!
- पति-पत्नी दोनों बिहार का निवासी होना चाहिए उसके अलावा दोनों के पास आधार कार्ड होना चाहिए!
- पति-पत्नी दोनों को Caste Certificate होना चाहिए!
- बैंक पासबुक
- आवसीय प्रमाणपत्र
- Marraige Certificate
- Affidavit
- Birth Certificate पति और पत्नी दोनों का!
- मोबाइल नंबर
- हिन्दू रीतिरिवाज से हुए शादी 1955 Act प्रमाणपत्र
- पति-पत्नी का फोटो
- शादी का कार्ड
- शादी आपका हुआ इसका पूरा प्रमाण आपके पास होना जरूरी है!
- आपके शादी में जो गवाह बने है उसका भी प्रमाण होना जरूरी है!
बिहार मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना- Balak Balika Yojana
Bihar Antarjatiya Vivah Protsahan Yojana आवेदन प्रक्रिया
बिहार अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना अप्लाई करने के लिए आपको अपने जिला के समाज कल्याण जाना होगा जहाँ आपको Inter Caste Marraige के बारें में बताना है! जिसके बाद आपको समाज कल्याण विभाग से आपको एक फॉर्म मिल जायेगा जिसे आपको भरना है!
- फॉर्म में आपको पति-पत्नी का नाम भरना होगा!
- पति-पत्नी का पता भरना है!
- फिर आपको उस फॉर्म में आपकी शादी कब हुई उसकी जानकारी भरनी है!
- इसके बाद आपको बैंक की जानकारी देनी है!
- फॉर्म में आधार कार्ड के अनुसार पति-पत्नी दोनों का नाम और पता और जन्मतिथि और आधार नंबर भरना है!
- Bihar Antarjatiya Vivah Protsahan Yojana Form में आपको Pan No भी डालना है!
- जब आप ये सारी जानकारी भर देंगे तब आपको अपने सारे दस्तावेज फॉर्म के साथ लगाकर अपने जिले के समाज कल्याण विभाग में जमा करना होगा!
- आपके द्वारा दी गयी जानकारी अधिकारी द्वारा वेरीफाई किये जायेंगे जिसके बाद आपको Dr Ambedkar Foundation के द्वारा Inter Caste Marraige Yojana के तहत 2.50 लाख रूपये राशि दी जाएगी!
FAQs- बिहार अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना
प्रश्न: मुस्लिम वर वधु Bc/Ebc जो Inter Caste Marraige किये है उसे इस योजना का लाभ मिलेगा?
उत्तर: जी नहीं Muslim Category अंतर्गत आने वाले वर वधु को अंतरजातीय विवाह योजना का लाभ नहीं मिलेगा!
प्रश्न: Bihar Inter Caste Marraige में Other State के वर वधु को लाभ मिलेगा?
उत्तर: हर State के लिए अलग-अलग नियम कानून है! अगर आप बिहार के अलावा अन्य राज्य के हैं तो आपको Inter Caste Marraige Dr Ambedkar Foundation के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा!
निष्कर्ष
इस पोस्ट में आप जन गए की Bihar Inter Caste Marraige Yojana Kya Hai, Bihar Antarjatiya Vivah Yojana Apply Kaise Kare, Bihar Anatarjatiya Vivah Yojana Application Form Pdf Me Download Kaise Kare.
Bihar Antarjatiya Vivah Protsahan Yojana Eligibility 2024 क्या है! इसके अलावा आपको कुछ बिहार अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के बारें में जानना है तो कमेंट जरुर करें!