Bihar Krishi Clinic Yojana 2024 : कृषि क्लिनिक योजना,मिलेंगे 2 लाख रूपये तक अनुदान राशि

Bihar Krishi Clinic Yojana 2024 :- कृषि क्लिनिक योजना के तहत किसानों के फसल से जुड़ी जितनी भी समस्या हो जैसे मिट्टी की जांच, बिज विश्लेष्ण की सुविधा, पौधा संरक्षण छिडकाव , फसल उत्पादन आदि के लिए जितने भी जरूरी उपकरण है उसे सही तौर पर प्रखंड स्तर पर उपलब्ध कराने के लिए लाया गया है!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जिससे ये होगा किसानों को फसल उत्पादन में जितनी भी उपकरणों की आवश्यकता पड़ेगी वो उसे अपने प्रखंड के कृषि क्लिनिक पर ही मिल जायेगा! अगर ऐसे में कोई ऐसे इंटर पास लड़के लडकियां है तो Krishi Clinic Yojana का लाभ ले सकते हैं!

अगर आप Inter Passed है और आपको किसी भी प्रकार की नौकरी नहीं मिली है और आप चाहते हैं की आपको रोजगार का एक स्रोत हो जाये जिससे समाज का भी भला हो जाये और आपको सरकार तरफ से अनुदान राशि भी मिल जाये!

तो प्रिय दोस्तों इस पोस्ट को शुरू से आखिरी तक पढ़ें ताकि आप सभी भी बिहार कृषि क्लिनिक योजना का लाभ लेकर 2 लाख रूपये तक अनुदान राशी प्राप्त करके अपने लिए रोजगार का स्रोत बना सके!

आज की पोस्ट में आप सभी जानेंगे की Bihar Krishi Clinic Yojana Kya Hai, Krishi Clinic Yojana Apply Kaise Kare साथ में आप सभी बिहार कृषि क्लिनिक योजना पात्रता, लाभ व दस्तावेज के बारें में जानेंगे!

Bihar Krishi Clinic Yojana Kya Hai? | कृषि क्लिनिक योजना क्या है ?

बिहार कृषि क्लिनिक योजना राज्य सरकार के द्वारा लायी गयी ऐसी शानदार योजना है जिससे किसानों का भी फायदा है जो फसल उत्पादन करते हैं उसके अलावा जो Bihar Krishi Clinic Yojana के लिए आवेदन करेंगे उसका भी फायदा है!

जैसा की आप सभी जानते है की अक्सर जगह फसल उत्पादन में जरूरत पड़ने वाली आवश्यक उपकरणों की कमी रहती है जिस वजह से मिट्टी की जाँच नहीं हो पाती और न पौधा संरक्षण छिडकाव अच्छे से हो पति जिस वजह से सही जगह पर सही फसल की उत्पादन नहीं हो पाती!

Bihar Krishi Clinic Yojana

ऐसे में सरकार चाहती है की फसल उत्पादन में जरूरत पड़ने वाले उपकरणों को प्रखंड स्तर कृषि क्लिनिक पर मुहैया करवाया जाये जिसके लिए सरकार 2 लाख रूपये तक की अनुदान राशी भी देती है!

जानकारी के लिए आपको बता दें की कृषि क्लिनिक स्थापना के लिए करीब 5 लाख रूपये लगेंगे जिसका 40 % अनुदान राशि सरकार के द्वारा 2 किस्तों में दिया जायेगा! उसके अलावा आप चाहे कृषि क्लिनिक के बैंक से भी ऋण ले सकते हैं!

मुख्य बिंदु कृषि क्लिनिक योजना

योजना का नाम कृषि क्लिनिक योजना
विभागकृषि विभाग पौधा सरंक्षण
राज्य बिहार
किसने शुरू की बिहार सरकार
लाभार्थी बिहार के निवासी
लाभ 2 लाख रूपये तक अनुदान राशी
आवेदन करने की अंतिम तिथि 15/01/2024
अधिकारिक वेबसाइटhttps://onlinedbtagriservice.bihar.gov.in/pp/index2.html
हेल्पलाइन नंबर9939722844

Bihar Krishi Clinic Yojana Eligibility | कृषि क्लिनिक योजना पात्रता

  • आवेदक बिहार का स्थायी निवासी होनी चाहिए!
  • आवेदक कृषि में स्नातक होनी चाहिए/ Intermediate में रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, जीव विज्ञान
  • कृषि में अनुभव प्रमाण पत्र
  • आवेदक का चयन प्रकिया स्नातक प्रतिशत के आधार से होगी जिन्होंने कृषि स्नातक में अधिकतम अंक लाया हो!

Bihar Krishi Clinic Yojana Required Documents | कृषि क्लिनिक योजना में लगने वाले जरूरी दस्तावेज

  • शैक्षणिक योग्यता संबंधित अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र
  • अनुभव प्रमाण पत्र
  • आवासीय प्रमाण पत्र
  • पैनकार्ड
  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • प्रस्तावित कार्य स्थल से संबंधित शपथ पत्र
  • जमीन का रसीद/किरायानामा
  • बैक पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी

Bihar Krishi Clinic Yojana Apply Online | कृषि क्लिनिक योजना आवेदन प्रक्रिया

Bihar Krishi Clinic Yojana Apply Online करने के लिए कृषि विभाग पौधा सरंक्षण के इस अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा https://onlinedbtagriservice.bihar.gov.in/pp/index2.html जहाँ से आप इस कृषि क्लिनिक योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं!

  • बिहार कृषि क्लिनिक योजना ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए इस लिंक पर क्लीक करें Click Here
  • लिंक पर क्लीक करने के बाद आपके सामने कृषि क्लिनिक योजना अप्लाई करने के लिए पोर्टल खुलेगा!
bihar krishi clinic yojana online apply

लिंक पर क्लीक करने के बाद जब आप थोड़ा स्क्रॉल करेंगे तब आपके सामने कृषि क्लिनिक का विकल्प दिखाई देगा उसमें आपको खेती बारी कृषि क्लिनिक हेतु आवेदन लिखा हुआ दिखाई देगा उसकर आपको क्लीक कर देना है!

krishi clinic yojana bihar

अब आपके सामने कृषि क्लिनिक योजना का Guidelines आयेगा जिसे आपको ध्यानपूर्वक पढ़ना है फिर आपको Accept Instruction and Procced For Apply पर क्लीक कर देना है!

क्लीक करने के बाद आपके सामने Bihar Krishi Clinic Form खुलेगा जिसमें आपको सबसे पहले आवेदक का विवरण दर्ज करना है जैसे नाम पता आदि उसके अलावा बैंक की जानकारी दर्ज करनी है!

सारी जरूरी जानकारी दर्ज करने के बाद जितने भी महत्वपूर्ण दस्तावेज है उसे अपलोड करके Get OTP पर क्लीक OTP सत्यापित करने के बाद Final Submit कर देना है! इस तरह से आप आसानी से बिहार कृषि क्लिनिक योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं!

FAQs- कृषि क्लिनिक योजना

प्रश्न: कृषि क्लिनिक योजना किस राज्य की योजना है ?

उत्तर: बिहार

प्रश्न: बिहार कृषि क्लिनिक योजना के तहत कितना अनुदान राशि मिलेगा?

उत्तर: कृषि क्लिनिक स्थापना पर लगने वाली राशि का 40% अनुदान राशि मिलेगा जैसे अगर आपको लागत 5 लाख रूपये लग रहे तो आपको 2 लाख रूपये तक अनुदान राशी मिलेगा!

निष्कर्ष

आज की पोस्ट से आप सभी को जानकारी मिली की बिहार कृषि क्लिनिक योजना क्या है और अप्लाई कैसे करें साथ में आप सभी Krishi Clinic Yojana Elibility,Benfits आदि की जानकारी मिली! फिर भी आपके मन में बिहार कृषि क्लिनिक योजना को लेकर किसी भी प्रकार का सवाल है तो कमेंट जरुर करें!

Spread the love

Leave a Comment