DBT Npci Check Kaise Kare 2024 :- जितने भी प्रकार के सरकारी योजनाओं का पैसा बैंक खाते में आता है उन सभी का Payment Method DBT Npci ही होता है जिससे लाभार्थी के बैंक खाते में डायरेक्ट पैसा आता है!
अगर आपके बैंक खाते में Aadhaar Seeding नहीं हैं यानि की DBT Enabled नहीं है तो आप किसी भी प्रकार की सरकारी योजनओं का पैसा अपने बैंक खाते में नहीं प्राप्त कर पाएंगे!
आज की पोस्ट में हम आप सभी को बतायेंगे की DBT Kya Hota Hai, NPCI Kya Hai और बैंक खाते में आधार सीडिंग कैसे करें!अगर आप भी चाहते हैं की आपको भी सरकारी योजनाओं का पैसा आसानी से मिले तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें!
DBT Npci Kya Hai? | डीबीटी क्या है?
DBT का फुलफॉर्म होता है Direct Benifit Transfer! आपको बता दें की DBT भुगतान माध्यम का इस्तेमाल सरकारी योजनाओं का पैसा लाभार्थी के बैंक खाते में भेजने के लिए उपयोग किया जाता है!
DBT ( Direct Benifit Transfer ) एक तरह की Payment System है जिसको साल 2013 लांच किया गया था! आपको बता दें की DBT Npci Aadhaar Seeding बैंक खाते में रहने से सरकारी योजनाओं का पैसा तुरंत पहुँच जाता है!
जानकारी के लिए बता दें की एनपीसीआई (DBT Npci) एक तरह का ऐसा Automatic payment system है जिससे पैसे बिना बैंक खाते दर्ज किये भेजे जाते हैं!
आपके पास जितने भी बैंक खाते हैं उनमें से किसी एक में भी DBT Npci Service Active है तो विभाग के द्वारा आपके आधार के माध्यम से जैसे पैसे भेजे जायेंगे आपके Aadhaar Npci Linking Bank Account में पैसे तुरंत क्रेडिट हो जायेंगे!
पोस्ट का नाम | DBT-NPCI Status Check |
पोस्ट का प्रकार | बैंक खाते में आधार सीडिंग चेक कैसे करें |
फायदा | सरकारी योजना का पैसा आधार लिंक खाते में आता है |
Npci Check करने के लिए क्या होना चाहिए | आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर |
अधिकारिक वेबसाइट | https://myaadhaar.uidai.gov.in/ |
DBT Npci के फायदे
- सरकारी योजनाओं का पैसा DBT के माध्यम से प्राप्त करना काफी आसान है!
- आपके जिस बैंक खाते में Aadhaar Seeding यानि की DBT NPCI Active रहेगी! सरकारी योजनाओं का पैसा उसी बैंक खाते में क्रेडिट होगी!
- गलत खाते संख्या दर्ज करने पर पहले पैसा किसी दूसरे खाते में क्रेडिट हो जाता था लेकिन जिनका बैंक खाते से आधार सीडिंग है उनका पैसा अब सीधे DBT Link Account में Credit होगा!
DBT Npci Status Check Kaise Kare – एनपीसीआई स्टेटस कैसे चेक करें
NPCI Aadhar Link Bank Account Status Check करने के लिए आपको सबसे पहले ये ध्यान रखना है की आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं! क्यूंकि आधार से मोबाइल नंबर लिंक रहने पर ही DBT Status Check कर पाएंगे!
- DBT Npci Status Check करने के लिए आपको UIDAI के इस अधिकारिक वेबसाइट https://tathya.uidai.gov.in/login पर जाना होगा!
- वैसे आप इस लिंक पर क्लीक करके Direct DBT Npci Status Check कर पाएंगे Click Here
लिंक पर क्लीक करने के बाद Aadhaar Portal Login के लिए पेज खुलेगा जिसमें आपको अपनी आधार की जानकारी यानि की आधार नंबर दर्ज करके Send OTP पर क्लीक करके OTP Verify करके लॉग इन कर लेना है!
जब UIDAI Aadhaar Portal Login हो जायेगा तब आपके सामने कुछ इस प्रकार का Dashboard खुला दिखाई देगा जिसमें Bank Seeding Status लिखा दिखाई देगा जिसपर आपको क्लीक कर देना है!
Bank Seeding Status पर क्लीक करते है आपके सामने DBT NPCI Aadhaar Seeding Bank Status आ जायेगा! जिसमें आप देख पाएंगे की किस बैंक खाते में DBT NPCI LINK है और किस दिन DBT के लिए ये सेवा Bank के लिए चालू हुई है!
NPCI Aadhar Link Bank Account Se Kaise Kare – बैंक खाते में आधार सीडिंग ऐसे करें
- आप जिस बैंक खाते में DBT NPCI Link करना चाहते हैं पहले उस बैंक के ब्रांच में जायें!
- वहां पर आप जाकर Bank Manager या बैंक के किसी Staff से NPCI Aadhaar Seeding Form मांगें!
- अब उस फॉर्म में अपनी Personal Information और Bank Detail दर्ज करें!
- उसके बाद फॉर्म पर अपना हस्ताक्षर कर दें!
- DBT NPCI Form के साथ बैंक खाता और आधार कार्ड की फोटो कॉपी लगा दें!
- उसके बाद आप DBT Npci Aadhaar Linking Form को बैंक मैनेजर के पास जमा कर दें!
- इस तरह से आप अपने बैंक खाते में DBT NPCI Link Bank Account से कर पाएंगे!
FAQs- DBT Npci Aadhaar Seeding से जुड़ी कुछ सवालों के जवाब
प्रश्न: एनपीसीआई लिंक कैसे करें ?
उत्तर: एनपीसीआई लिंक करने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज के साथ बैंक में सम्पर्क करना होगा!
प्रश्न: बिना मोबाइल नंबर लिंक के DBT Npci Status Check कैसे करें ?
उत्तर: अगर आपके आधार में मोबाइल नंबर लिंक नहीं हैं तो आप DBT Npci Status Check नहीं कर पाएंगे!
निष्कर्ष
आज की पोस्ट से आप सभी को सीखने को मिला की DBT NPCI Kya Hai , DBT Npci Link Bank Account Me Kaise Kare . फिर भी आपके मन में DBT ( Direct Benifit Transfer ) को लेकर किसी भी प्रकार का सवाल है तो कमेंट बॉक्स में कमेंट जरुर करें!