Bihar Labour Card Apply Online : लेबर कार्ड ऐसे बनाएं

Bihar labour card apply online | Bihar labour card apply kaise kare | Bihar labour card eligibility | Bihar labour card required documents | बिहार लेबर कार्ड अप्लाई कैसे करें | बिहार में लेबर कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करें | Bihar labour card registration ||

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar Labour Card Apply करने का सोच रहें हैं तो इस पोस्ट को को आप ध्यान से पढ़ें ताकि आप समझ सकें की बिहार लेबर कार्ड क्या है और Bihar Labour Card Registration Online कैसे कर सकते हैं!

आज की पोस्ट में आपको जानकारी मिलने वाली है की बिहार में लेबर कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें और इसकी पात्रता क्या है साथ में आपको ये भी जानकारी मिलेगी Labour Card Apply में कौन-कौनसे कागजात लगेंगे!

अगर आप मजदुर हैं और आप इस प्रकार के पद पर कार्यत है राज मिस्त्री, राज मिस्त्री का हेल्पर बढ़ई लोहार, पेंटर या कसी प्रकार अन्य Costruction Worker है तो आपको बिहार में लेबर कार्ड के लिए आवेदन देना चाहिए!

भवन निर्माण से जुड़ी जो भी मजदुर है अगर वो Bihar Labour Card बनवा लेते हैं तो उसे काफी फायदा मिलने वाला है जिसकी चर्चा इसी पोस्ट में करने वालें हैं हम!

Labour Card Kya Hai? ( लेबर कार्ड क्या है? )

जानकारी के लिए आपको बता दें Labour Card एक प्रकार का ऐसा राज्य सरकार के द्वारा जारी किया गया है कार्ड है जिसमें Labour से जुड़ी जानकारी दी गई रहती है!

आपको बता दें Labour Card उनके लिए होता है जो भवन निर्माण कार्यों से जुड़े होते है! जैसे कोई मजदुर राज मिस्त्री के साथ हेल्पर का काम करते है कोई भवन निर्माण से जुड़ी भवन को पेंट करने का कम पेंटर करते हैं!

ठीक उसी प्रकार काफी सारे ऐसे Labour के पद है जो Building Custruction और Other Construction Work से जुड़ी हुई है जिनके लिए Labour Card Bihar Building and Other Construction Worker Welfare Board के द्वारा जारी किया जाता है!

Bihar Labour Card Online Apply

आपको बता दें बिहार के निवासी जिनके पास पहले से लेबर कार्ड है उसे बिहार भवन एवं अन्य निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड के माध्यम से साल में कई बार 2500 रूपये लेकर 3000 किस्तों के रूप में आते है!

बिहार लेबर कार्ड के माध्यम से अगर आप बिहार भवन एवं अन्य निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड से लाभ लेना चाहते हैं तो आपको समय-समय पर वहां कार्यालय में जाकर बताना होगा की आपने कब से कब तक कहाँ कौन से काम कर रहें थे!

Bihar Labour Card Eligbibility ( लेबर कार्ड पात्रता )

  • बिहार लेबर कार्ड का आवेदन वही श्रमिक कर सकते है जो बिहार का स्थायी निवासी हो!
  • Bihar Labour Card अगर आपने पहले ऑफलाइन के माध्यम से बनवाया है तो ऐसे में बिहार के श्रमिक लेबर कार्ड के ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं!
  • ध्यान रहें है आप जिस श्रमिक का Labour Card Registration कर रहें उसका फोटो नया होना चाहिए इसका अर्थ ये हुआ की हाल ही में फोटो खींची गई हो!
  • जो भी मजदूर जो भवन निर्माण या कोई अन्य Construction से जुड़ी कार्य किसी कंपनी में 90 दिनों से अधिक कर चुके है तो इस स्तिथि में उसे उस Working Experiance का Certificate Upload करना होगा!
  • अगर श्रमिक किसी Company में Construction का Work कर चुके हैं जो कम से कम 90 दिनों की है लेकिन इस बात का प्रमाण पत्र नहीं है तो इस स्तिथि में स्वघोषणा पत्र कार्य की प्रकृति साथ देना होगा जब आप स्वघोषणा पत्र पत्र को चयन करेंगे तब!
  • Bihar Labour Card Vivah Yojana अप्लाई कैसे करें
  • बिहार जाति, आवासीय, आय और आचरण प्रमाण पत्र JanParichay Meri Pehchaan Portal से आवेदन कैसे करें-rtps bihar

Bihar Labour Card Required Documents ( लेबर कार्ड में लगने वाले जरूरी दस्तावेज )

  • श्रमिक का आधार कार्ड
  • श्रमिक का नया फोटो
  • श्रमिक का बैंक पासबुक
  • लेबर कार्ड आवेदन देने के लिए Working Experiance Certificate देना होगा!

Bihar Labour Card Apply Online – लेबर कार्ड आवेदन प्रक्रिया

Bihar Labour Card Apply Online करने के लिए Bihar Building and Other Construction Worker Welfare Board के आधारिक वेबसाइट पर जाना होगा जहाँ आपको Labour Card के लिए पहले श्रमिक का Registration करना होगा!

अब जो स्टेप बतायेंगे वो है Bihar Labour Card Registration के लिए है जिसके बाद ही आप श्रमिक का लेबर कार्ड अप्लाई करके Labour Card का लाभ ले पाएंगे!

  • सबसे पहले आपको बिहार भवन एवं अन्य निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा!
  • वैसे आप इस लिंक पर क्लीक करके भी Labour Registration Page तक पहुँच जायेंगे https://bocw.bihar.gov.in/LabourRegistration.aspx
  • जैसे ही उपर दिए गये लिंक पर क्लीक करेंगे आपके सामने श्रमिक कल्याण बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट खुल जायेगा!
Bihar Labour Card apply Online

उपर आप देख रहे है जो पेज खुला हुआ है उसमें लिखा हुआ है Apply For New Registration उसपर आपको क्लीक कर देना है! जब आप क्लीक करेंगे Bihar Labour Card Registration के लिए एक New Page खुलेगा!

Bihar Labour Card Registration

जो पेज खुला हुआ दिख रहा है उसमें आपको सबसे पहले आधार सत्यापन पर क्लीक करना है! ध्यान रहे जब आप आधार सत्यापन पर क्लीक करेंगे तो आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए क्यूंकि बिहार लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन में आधार संख्या की आवश्यकता पड़ेगी!

जो Pop Window खुलेगा उसमें सबसे पहले श्रमिक का आधार नंबर डालेंगे और जिस प्रकार श्रमिक के आधार में नाम लिखा हुआ है ठीक उसी प्रकार Applicant Name में नाम लिखेंगे!

आधार नंबर और श्रमिक का आवेदक का नाम आधार अनुसार लिखने के बाद अब आपको Authenticate पर क्लीक करना होगा वैसे आप देख सकते हैं हिंदी में भी लिखा है प्रमाणित करें!

जैसे ही आप प्रमाणित करें पर क्लीक करेंगे आपके सामने Labour Card Online Apply करने के लिए श्रमिक का रजिस्ट्रेशन के लिए पेज खुल जायेगा! जिसमें आवेदक श्रमिक से जुड़ी जानकारी देनी है!

Bihar Labour Card Registration Online

Labour Card Registration के लिए जो फॉर्म खुलेगा उसमें आपको सबसे पहले अपना जिला का चयन कर लेना है उसके बाद आपको ये करना है की आपका जो भी स्थायी पता है वो आधार अनुसार भर देना है!

दूसरा स्टेप में आपको Upload Image की जगह श्रमिक का Recent Photo Upload कर देना है! उसके बाद जो तीसरा स्टेप है Nature Of Work जो हिंदी में लिखा है कार्य की प्रकृति उसमें आपका जो पेशा है की आप राज मिस्त्री है या पेंटर है या जो भी पद पर आप है श्रमिक के रूप में वो इस लिस्ट में देखकर चयन कर लें!

Labour Card Apply Online Bihar

जब पेज थोड़ा नीचे करेंगे तब आपको Other Information की Section में अपना आधार कार्ड अपलोड करना है! उसके बाद श्रमिक किस जाति के केटेगरी में आते है उसे चयन करना है!

ये सब करने के बाद आपको मोबाइल नंबर भरना है अगर आप Esi Number यानी की कर्मचारी राज्य बिमा संख्या है तो वो भर दें नहीं है तो उसे ऐसे ही छोड़ दें!

ये सब करने के बाद अब आपको अपना Gender को चयन कर लेना है उसके बाद आपको Education Qualification की जगह शैक्षिणक योग्यता है उसमें अपना सही-सही चयन करना है!

अगर आपकी शादी हो चुकी है तो आपको Marital Status में वैवाहिक स्तिथि बताना है! शादी शुदा है तो Marraid चयन कीजिये कुंवारें है तो Unmarraid चयन कीजिये! अब थोडा नीचे करेंगे तब आपको ये जानकारी भरनी है!

Apply Labour Card Online

अब जो पेज खुला हुआ है उसमें आपको अपने उसका जगह विवरण देना है जहाँ आप Construction Field में काम कर चुके है पिछले 12 महीनों से तो आपको Experiance Certificate या Working Certificate मिला होगा उस अनुसार जानकारी भर दें और उस प्रमाण पत्र को अपलोड कर दें!

अगर आपके पास किसी भी प्रकार का प्रमाण पत्र नहीं Costruction का लेकिन आपने 90 दिनों से अधिक काम कर चुके है या कर रहें हैं 12 महीनों से तो इस स्तिथि में आप Declaration पर Tick कर दें!

Labour Card New Registration

अब आप जब नीचे Scroll करेंगे तब आपको बैंक से जुड़ी कुछ जानकारी भरनी सबसे पहले बैंक का Ifsc Cod उसके बाद आपके द्वारा चयन किये गये बैंक को सेलेक्ट करना है और आपका बैंक ब्रांच का नाम देना है और उसका पता भी देना है!

ये सब करने के बाद आपको Labour Card पर जो कभी-कभी Subsidy का लाभ मिलता है उसे पाने के लिए आपको आधार से लिंक बैंक खाता का Account Number डालना होगा जिसका Npci हुआ हो!

ये सब करने के बाद अब आपको अच्छे से Bank Passbook को Scan कर लेना है और उसे Upload Bank Passbook की जगह Chosse File लिखा दिखाई दे रहा है उसपर क्लिक करके File से Bank Passbook अपलोड कर देना है!

जब आप ये प्रक्रिया कर लेंगे तब आपको नीचे में दिखाई देगा Ration Card Availble अगर आपके पास है तो सामने वाले बॉक्स में Yes को चयन करके Ration Card Upload कर दें!

अगर आपके पास नहीं है तो आप No पर क्लीक कर दें! आपके पास राशन कार्ड नहीं है इसलिए No पर क्लीक किये ऐसे करता ही Ration Card Upload का Option हट जायेगा! अब Labour Card Registration अगला प्रक्रिया करना है!

Labour Card Online Registration

अब नीचे स्क्रॉल करने के बाद जो Family Members Details का Section आया है उसमें आपको अपने घर के सारे सदस्य का नाम भरना है बारी-बारी से!

एक घर के सदस्य की जानकारी भरने के बाद आपको दूसरे सदस्य या अपने घर के अन्य सदस्य का नाम जोड़ने के लिए Add More पर क्लीक करना होगा उसके बाद अपने घर के सदस्य का नाम भरना होगा!

ठीक इसी प्रकार आपके घर में जितने भी Family Members है सबकी जानकारी भर दें! ताकि आपकी जानकारी बिहार भवन एवं अन्य निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड तक पहुँच सकें!

अब ये सारी जानकारी भरने के बाद आपको Nominee Detail भरना होगा! Nominee में नाम आप अपनी पत्नी या औलाद का नाम दे सकते हैं! Nominee देना इसलिए जरूरी है ताकि भविष्य में लेबर कार्ड धारी को कुछ हुआ तो जो भी फण्ड दिया जायेगा वो नॉमिनी को मिलेगा!

Nominee Details भरने के बाद दिखाई दे रहा होगा कि उसमें लिखा होगा Are You Csc Member अगर आप Csc के सदस्य हैं तो Yes पर क्लीक करें!

अगर आप Csc Members नहीं है तो आप No पर क्लीक कर दें! इस प्रक्रिया को करने के बाद आप Submit पर क्लीक कर दें! ऐसा करना का बाद आपको Form Save और Submit हो जायेगा!

लेकिन आपको इस प्रक्रिया को पूरी करने के लिए Rs 50 Online Payment ihar Building and Other Construction Worker Welfare Board को करना होगा! आप Net Banking Upi किसी भी Payment Getway से कर सकते है!

Payment करने के बाद आपका Bihar Labour Card Online Apply हो जायेगा! और आपको एक रसीद प्राप्त होगा जिसमें Reference Number लिखा होगा उससे आप Application Status Track कर सकते हैं!

अब आवेदन की प्रक्रिया तो कर दिए हैं लेकिन Application Status Labour Card आवेदन का कैसे होगा इसकी जानकारी नीचे दी गई है!

Bihar Labour Card Application Status Check कैसे करें

अगर आपने खुद से Bihar Labour Card के लिए Online आवेदन दिया है लेकिन आपको पता नहीं Bihar Labour Card Registartion Status कैसे देखें तो इसकी जानकारी नीचे दी गयी है!

  • Bihar Labour Card Registration Status देखने के लिए श्रमिक का मोबाइल नंबर और आधार नंबर होना चाहिए जिससे आपने ऑनलाइन लेबर कार्ड के लिए अप्लाई किया था!
  • अब आपको Labour Registration Status Check करने के लिए श्रम संसाधन विभाग के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा!
  • वैसे आप इस लिंक पर क्लीक करके भी जा सकते हैं https://bocw.bihar.gov.in/RegistrationStatus.aspx
  • आप जैसे ही इस लिंक पर क्लीक करेंगे Labour Card Registartion Status के लिए पेज खुलेगा!
BIhar labour Card Application Status Check

अब आपको आवेदन के समय आवेदक श्रमिक का जो मोबाइल नंबर दिए थे वो भरना है उसके बाद आपको श्रमिक का आधार कार्ड नंबर डालना है!

आधार नंबर और मोबाइल नंबर श्रमिक का डालने के बाद आपको Show पर क्लीक करना है! जैसे ही आप Show पर क्लीक करेंगे आपके सामने Bihar Labour Card Registration Status आ जायेगा! और आपको पता चल जायेगा की आपका लेबर कार्ड बना या नहीं!

FAQs- Bihar Labour Card

BIhar Labour Card Helpline Number क्या है?

अगर आपको लेबर कार्ड से जुड़ी किसी भी प्रकार की हेल्प चाहिए तो आप Building and Other Construction Worker Welfare Board के इस Helpline Number पर 0612-2525558 Call कर सकते हैं!

Bihar Labour Card List कैसे देखें?

Bihar Labour Card List इस लिंक पर क्लीक करके देख सकते हैं जहाँ पर कुछ जानकारी भरने के बाद आपके सामने Labour Card List आ जायेगा https://bocw.bihar.gov.in/ApplicationReport.aspx

निष्कर्ष

इस पोस्ट के माध्यम से हमने आप सभी को ये बताने की कोशिश की कैसे आप Bihar Labour Card Online अप्लाई कर सकते हैं! उसके अलावा आपको Bihar Labour Card Registration का पूरा Process बताया गया की कैसे आप श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन कर सकते हैं!

अगर आपको बिहार लेबर कार्ड से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए तो कमेंट कर सकते हैं! हमारी कोशिश रहेगी की हम आपके हर सवालों का हल निकाल सकें ताकि आपको भी BIhar Labour Card का लाभ मिल सकें धन्यवाद!

Spread the love

1 thought on “Bihar Labour Card Apply Online : लेबर कार्ड ऐसे बनाएं”

Leave a Comment