MP Krishak Byaj Mafi Yojana 2023 | MP Mukhyamantri Krishak Byaj Mafi Yojana | Mukhyamantri Krishak Byaj Mafi Yojana | मध्यप्रदेश कृषक ब्याज योजना पात्रता व दस्तावेज था आवेदन ||
MP Krishak Byaj Mafi Yojana:- मध्यप्रदेश सरकार शिवराज सिंह चौहान ने किसानों के लिए मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफ़ी योजना का ऐलान किया है जिसके तहत किसानों के फसल ऋण पर ब्याज की माफ़ी होगी!
आज की पोस्ट में आपको जानकारी मिलने वाली है की Madhyapradesh Mukhyamantri Byaj Mafi Yojana Kya Hai, Mp Mukhyamantri Byaj Mafi Yojana Eligibility, Mukhyamantri Byaj Mafi Yojana Required Documents !
इसलिए आप सभी इस पोस्ट को पूरा पढ़ें ताकि ज्यादा जान सकें मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफ़ी योजना के बारें और इस योजना का पात्रता क्या है और आवेदन कैसे करें!
Table of Contents
MP Krishak Byaj Mafi Yojana क्या है और जानिए योजना के फायदे
हाल ही में मध्यप्रदेश सरकार शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की है ऐसे किसान जिन्होंने फसल ऋण तो लिए लेकिन वो समय पर फसल का ऋण नहीं चूका पाएं जिस वजह से उन किसानों का डिफाल्टर के श्रेणी में आ गया!
किसानों का डिफाल्टर के श्रेणी में आने से सबसे बड़ा नुकसान ये हुआ की किसानों को समिति से खाद और बीज मिलना बंद हो गया! जिस वजह से किसानों की आर्थिक स्तिथि कमजोर होने लगी!

ऐसे में Madhya Pradesh Cm Shivraj Singh Chouhan नें किसानों के लिए एक अभियान चलाया नया योजना लायें मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफ़ी योजना जिसके तहत किसानों के उपर फसल ऋण का जो ब्याज है वो माफ़ होगा!
आपको बता दें की मुख्यमंत्री कृषक माफ़ी योजना के तहत 11 लाख से अधिक किसानों की 2123 करोड़ रूपये माफ़ होंगे! और इस किसान फसल ऋण पर जो ब्याज बाकी है, बैंकों का ये मध्यप्रदेश सरकार जमा करेगी!
- मध्यप्रदेश कृषक ब्याज माफ़ी योजना के तहत किसानों का अगर ब्याज माफ़ी होता है तो किसानों का नाम ऋण डिफाल्टर श्रेणी से हट जायेगा!
- किसानों का नाम ऋण डिफाल्टर श्रेणी से हटने से समिति में उन्हें खाद और बीज भी दिया जायेगा!
Mukhyamantri Krishak Byaj Mafi Yojana Eligibility- MP कृषक ब्याज माफ़ी योजना पात्रता
- Mp Mukhyamantri Krishak Byaj Mafi Yojana के पात्र सिर्फ मध्यप्रदेश के स्थायी किसान होंगे!
- Mukhyamantri Krishak Byaj Mafi Yojana के तहत ऐसे किसानों का ऋण पर ब्याज माफ़ी होगा जिन्होंने फसल बोने के लिए 2 लाख रूपये तक का लोन है!
- मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफ़ी योजना सिर्फ फसल ऋण पर लागू होगा!
- Madhya Pradesh Mukhyamantri Krishak Byaj Mafi Yojana के तहत ऋण का ब्याज माफ़ हो जाता है तो आप समिति से बीज और खाद लेने के पात्र होंगे!
- इसे भी पढ़ें- Mp Ladli Behna Yojana Registration Kaise Kare- लाड़ली बहना योजना क्या है इसके फायदे
Mp Krishak Byaj Mafi Yojana Required Documents- मध्यप्रदेश कृषक ब्याज माफ़ी योजना में लगने वाले दस्तावेज
- आधार कार्ड
- फसल ऋण दस्तावेज
- फसल ऋण का पैसा जिस बैंक खाते पर लिया गया वो पासबुक
- अन्य दस्तावेज ( If Applicable)
Mukhyamantri Krishak Byaj Mafi Yojana Apply Kaise Kare- कृषक ब्याज माफ़ी योजना के लिए आवेदन ऐसे करें
Mukhyamantri Krishak Byaj Mafi Yojana Apply करने के लिए सबसे पहले आपको फसल ऋण जुड़ी सारे Documents Ready रखना है!
आपको बता दें की मध्यप्रदेश सरकार ये कृषक ब्याज माफ़ी योजना हाल ही में ऐलान किये है! इसका फ़िलहाल आवेदन करने का ऑनलाइन लिंक जारी नहीं किया गया है जैसे ही जारी होगा अप्लाई लिंक हम इस पोस्ट के माध्यम से अपडेट कर देंगे!
वैसे खबरों के अनुसार आपको बता दें की मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफ़ी योजना के लिए ऑफलाइन फॉर्म भरना होगा उसके बाद उस को फॉर्म को कृषि विभाग के पास जमा करना होगा!
FAQ- Mp Krishak Byaj Mafi Yojana
मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफ़ी योजना किस राज्य के किसानों के लिए है?
मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफ़ी योजना मध्य्प्रेदेश के किसानों के लिए हैं जिहोंने फसल बोने के लिए ऋण लिया था!
कृषक ब्याज माफ़ी योजना के तहत ऋण भी माफ़ होगा क्या?
नहीं, फसल ऋण पर जो ब्याज अब तक हुआ होगा उसी का ब्याज माफ़ी होगा!
निष्कर्ष-
इस पोस्ट के माध्यम से आप सभी को Mp Krishak Byaj Mafi Yojana Kya Hai और मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफ़ी योजना पर क्या माफ़ होगा इसकी जानकारी मिली! अगर आपको कृषक ब्याज माफ़ी योजना के बारें में किसी भी प्रकार जानकारी चाहिए कमेंट करें|