Mukhyamantri Prakhand Parivahan Yojana 2024 : बिहार प्रखंड परिवहन योजना, मिलेंगे 5 लाख रूपये

Mukhyamantri Prakhand Parivahan Yojana 2024 :- बिहार मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के तहत युवाओं को मिलेंगे 5 लाख रूपये वो भी बिना किसी प्रकार के ब्याज के उसके अलवा सरकार इस पैसे को वापस नहीं लेंगे!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर आप भी 10th Passed है और आपको रोजगार नहीं मिल रहा है या तो आप किसी प्रकार का बिजनेस करने का सोच रहे हैं लेकिन आपके पास इतने बजट नहीं है की आप किसी प्रकार का बिजनेस कर सके!

ऐसे में सरकार पढ़ें लिखे युवा को यानि की 10 वीं पास युवा को बस खरीदने के लिए 5 लाख रूपये तक की अनुदान राशि दे रही है जिससे वो परिवहन खरीदकर ये बिजनेस शुरू कर सके!

अगर आप भी चाहते हैं की आपको बिहार मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना का लाभ मिले तो इस पोस्ट को शुरू से आखिरी तक पढ़ें ताकि आप इस योजना के बारें में जान और Bihar Prakhand Parivahan Yojana के लिए अप्लाई कर सकें!

Mukhyamantri Prakhand Parivahan Yojana Kya Hai? | मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना क्या है ?

मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना बिहार सरकार के द्वारा लायी गयी एक ऐसी योजना है जिसके तहत परिवहन खरीदने के लिए 5 लाख रूपये तक अनुदान राशि दिया जाता है जिसमे किसी भी प्रकार का ब्याज नहीं लगता और न ही ये दिया हुआ राशी सरकार वापस लेती है!

जैसा की आप सभी जानते ही है की अक्सर युवा के पास काबिलियत तो रहती है और वो 10वीं में अच्छे अंक भी लाते है लेकिन उन्हें किसी भी प्रकार न ही रोजगार मिला है न ही किसी भी प्रकार का बिजनेस करते हैं!

तो ऐसे में सरकार चाहती है की ऐसे 10वीं पास युवा को रोजगार के लिए मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना का लाभ दिया जाये! जिससे युवा को 5 लाख रूपये तक अनुदान राशि दिया जायेगा!

Mukhyamantri Prakhand Parivahan Yojana

जिससे वो परिवहन खरीद सकेंगे यानि की मनचाहा बस खरीद सकेंगे खुद की इन्वेस्टमेंट करके और अपने आस पास के क्षेत्र में परिवहन सेवा उपलब्ध करवाकर खुद के लिए रोजगार की जरिया बना सकेंगे और अपने क्षेत्र के लोगों को परिवहन की सुविधा देकर उनकी जरूरत को आसान बना सके!

जानकारी के लिए आपको बता दें की इस योजना का लाभ जिला मुख्यालय के प्रखंड को छोड़कर 496 प्रखंड शेष हैं उन प्रखंडो में से से हर एक प्रखंड में अधिकतम 7 लाभुकों इस योजना का लाभ मिल सकेगा!

इसकी चयन प्रक्रिया अंक मेरिट के आधार पर होगी यानि की आवेदन करने वाले जो भी युवा है जिसकी अंक 10वीं में सबसे ज्यादा होगी उनकी संभावना ज्यादा है की उसे इस योजना का लाभ मिलेगा जिसे परिवहन के लिए 5,00,000/- ( पांच लाख रूपये ) दिए जायेंगे!

Key Highlights Of Mukhyamantri Prakhand Parivahan Yojana

योजना का नाम मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना
राज्य बिहार
लाभार्थी बिहार के 10वीं पास युवा
लाभ 5,00,000/-
साल 2024
आवेदन करने की तिथि 01/08/2024
आवेदन करने की अंतिम तिथि 25/08/2024
अधिकारिक वेबसाइट https://state.bihar.gov.in/transport/CitizenHome.html

Mukhyamantri Prakhand Parivahan Yojana Eligibility | मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना पात्रता

  • आवेदन करने वाला बिहार का स्थायी निवासी होनी चाहिए!
  • आवेदक जिस प्रखंड से अप्लाई कर रहे हैं वो उस प्रखंड का स्थायी निवासी होनी चाहिए!
  • इस योजना के लिए आवेदन करने वाले युवा की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए!
  • 10th Passed होनी चाहिए!
  • Driving Licence होना चाहिए!
  • SC/ST/BC/EBC/GEN/MINORITY Category में आने वाले सभी जाति!
  • आवेदन करने वाला सरकारी नौकरी नहीं करता हो!
  • बिहार प्रखंड परिवहन योजना के तहत मिलने वाली अनुदान राशि जो परिवहन लिया जायेगा उसे आप बिक्री नहीं कर सकते हैं!

Mukhyamantri Prakhand Parivahan Yojana Required Documents | मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना में लगने वाले जरूरी दस्तावेज

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • आवासीय प्रमाण पत्र
  • जाती प्रमाण पत्र
  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • बैंक खाता
  • ड्राइविंग लाइसेंस

Mukhyamantri Prakhand Parivahan Yojana Online Apply – मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना आवेदन प्रक्रिया

Mukhyamantri Prakhand Parivahan Yojana Online Apply करने के लिए बिहार सरकार के इस अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा https://state.bihar.gov.in/transport/CitizenHome.html

जहाँ पर मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन करने के लिए विकल्प मिल जायेगा! वैसे आप सभी को हम नीचे डायरेक्ट अप्लाई करने का लिंक दे रहे हैं जिससे आप आपली कर सकते हैं!

  • Mukhyamantri Prakhand Parivahan Yojana Online Registration करने के लिए इस लिंक पर क्लीक करें Click Here
mukhymantri prakhand yojana online apply

लिंक पर क्लीक करने के बाद आप देखेंगे Register का विकल्प दिखाई देगा जिसपर आपको क्लीक करके बिहार प्रखंड परिवहन योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करना है!

bihar prakhand parivahan yojana registration

जब आप लिंक क्लीक करने के बाद रजिस्टर पर क्लीक करेंगे तब आपके सामने उपर दिखाई गयी तश्वीर जैसा फॉर्म खुलेगा जिसमे आपको अपना मोबाइल नंबर के अलावा नया पासवर्ड बना लेना है उसके बाद आपको ईमेल आईडी दर्ज कर देना है!

फिर आपको Driving Licence Number दर्ज करने के बाद आपको Register पर क्लीक कर देना है! इस प्रक्रिया को करने के बाद बिहार प्रखंड परिवाह योजना के लिए रजिस्ट्रेशन हो जायेगा!

फिर आपको उपर दिए गए लिंक पर क्लीक करके लॉग इन पेज में मोबाइल नंबर और आपके द्वारा बनाया गया पासवर्ड से लॉग इन कर लेना है जिसमें आपको अपनी जानकारी दर्ज करने के अलावा शैक्षणिक योग्यता दर्ज करने के बाद आपको जरूरी दस्तावेज को अपलोड कर देना है!

फिर आपको Final Submit कर देना है! इस तरह से आप काफी आसानी से मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के लिए अप्लाई करके 5 लाख रूपये मिलने वाली अनुदान राशि का लाभ ले सकते हैं!

FAQs- मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना

प्रश्न: मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना किस राज्य की योजना है ?

उत्तर: बिहार

प्रश्न: मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के तहत कितना अनुदान राशि मिलेगा ?

उत्तर: 5 लाख रूपये

प्रश्न : मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना आवेदन करने की अंतिम तिथि ?

उत्तर: 25/08/2024

निष्कर्ष

आज की पोस्ट से आप सभी जानकारी मिली की मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना क्या है और अप्लाई कैसे करें उसके अलवा ये जानकारी मिली की इस योजना के पात्र कौन है! फिर भी आपके मन में बिहार प्रखंड परिवहन योजना को लेकर किसी भी प्रकार का सवाल है तो कमेंट बॉक्स में कमेंट जरुर करें!

Leave a Comment