KYP Registration Kaise Kare 2024 : कुशल युवा प्रोग्राम रजिस्ट्रेशन व फायदे

Kyp registration 2024 | Kushal yuva progran bihar | Kyp registration online | What is kyp | Kyp Kya Hai | कुशल युवा प्रोग्राम रजिस्ट्रेशन कैसे करें| बिहार कुशल युवा प्रोग्राम अप्लाई कैसे करें | Kyp Course के फायदे है | Bihar kyp registration online process ||

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

KYP Registration Kaise Kare :- कुशल युवा प्रोग्राम रजिस्ट्रेशन करके आप कंप्यूटर से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं वो भी मुफ्त में और इस कोर्स को Completed कर जाने के बाद आप सभी KYP Certificate भी दिया जायेगा!

जैसा की आप सभी जानते है की बहुत सारे School और College में ये जरूरी कर दिया है की छात्र और छात्राओं का Registration KYP Course में होना चाहिए!

अगर आपको नहीं पता की Kyp Course Kya Hota Hai तो प्रिय छात्र और छात्रा इस पोस्ट को आप सभी शुरू से आखिरी तक पढ़ें ताकि आप जान सकें की Kushal Yuva Program Kya Hai और Kushal Yuva Program Benifits Kya Hai!

आज की पोस्ट में आप सभी जानेंगे की KYP Kya Hai, KYP Registration Kaise Kare, कुशल युवा प्रोग्राम कोर्स करने के फायदे उसके अलावा आप जानेंगे की KYP Yojana Bihar के अंतर्गत कौन-कौन कोर्स आते हैं!

कुशल युवा प्रोग्राम क्या है? (What is KYP ?)

Kushal Yuva Program एक प्रकार का कंप्यूटर से जुड़ी कोर्स है जिसके अंतर्गत छात्र और छात्राओं को Computer की Basic Course BS-CIT, BS-CLS, और BS- CSS सिखाया जाता है!

जानकारी के लिए आपको बता दें की साल 2016 में बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार जी ने कुशल युवा प्रोग्राम की शुरुआत की, और इस Course को लाने का मुख्य उद्देश्य था की बिहार एक-एक छात्र और छात्रा जो 10th और 12th Passed है वो कंप्यूटर की शिक्षा प्राप्त कर सकें!

आपको बता दें की KYP Registration के बाद जब DRCC CENTRE पर Verification होता है तो उस दौरान छात्र और छात्राओं को 1000 रूपये जमा करने पड़ते हैं!

KYP Registration

और ये एक हजार जमा की गई राशी छात्र और छात्राओं के बैंक खाते में तब क्रेडिट किया जाता है जब छात्र और छात्रा का 3 Month का KYP Course Completed हो जाता है!

KYP Course Complete होने के बाद KYP Exam होता है जिसे छात्र और छात्रा Qualify कर लेते है तो ऐसे छात्र और छात्राओं को बिहार सरकार से मान्यता प्राप्त KYP Certificate दिया जाता है!

KYP योजना के अंतर्गत कौन-कौन कोर्स आते है?

Bihar Kyp Yojana के अंतर्गत BS-CIT, BS-CLS, और BS- CSS कोर्स आता है! जिसकी सीखने की अवधि 3 महीने की होती है! इस कोर्स की कुछ Basic Details हम आप सभी को नीचे बता रहे हैं!

  • BS- CIT का फुल फॉर्म होता है Certificate In Information Technology जिसके अंतर्गत आपको MS Word, MS Excel के अलावा Power Point की शिक्षा दी जाएगी!
  • BS- CLS का फुल फॉर्म होता है Certificate In Language Skills जिसके अंतर्गत आपको भाषा और Computer Language की Basic जानकारी दी जाएगी!
  • BS- CSS का फुल फॉर्म होता है Certificate In Soft Skills जिसके अंतर्गत आपको किस तरह से Interview और अपने Manager से पेश आना है इसकी जानकारी दी जाएगी! और ये नौकरी पाने के लिए बेहद जरूरी है!

KYP Course के फायदे

  • Kyp Course करने पर BS-CIT, BS-CLS, और BS- CSS जैसी एक बेहतरीन Computer Knowledge Course सीख पाएंगे!
  • KYP Course Completed हो जाने पर आपको 3 Month Course Completed KYP Certificate दिया जायेगा!
  • KYP Certificate रहने पर आपको कोई भी कंपनी अपने Company में जॉब दे सकते हैं!
  • KYP Course Completed करने के बाद आप खुद Computer से जुड़ी बिजनेस कर सकते हैं जैसे Cyber Cafe Operate, Digital Marketing Etc.

कुशल युवा प्रोग्राम पात्रता (Kyp Eligibility)

  • कुशल युवा प्रोग्राम में आवेदन करने वाला छात्र और छात्रा बिहार का स्थायी निवासी होनी चाहिए!
  • Kushal Yuva Program Course में Registration करने के लिए Minimum Qualifcation 10th Passed होनी चाहिए!
  • कुशल युवा प्रोग्राम में आवेदन करने वाले छात्र और छात्रा की आयु 15 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए!
  • कुशल युवा प्रोग्राम अप्लाई करने के बाद DRCC CENTRE पर आपको 1000 रूपये जमा करना होगा जोकि Course Complete हो जाने के बाद वापस कर दिए जायेंगे!

KYP Registration में लगने वाले दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • आवासीय प्रमाण पत्र
  • 10th Marksheet
  • 12th Marksheet

KYP Registration Kaise Kare- कुशल युवा प्रोग्राम के लिए पंजीयन कैसे करें ?

Kyp Registration करने के लिए आपके पास आधार कार्ड मोबाइल नंबर होना चाहिए उसके अलावा 10th Marksheet और 12th Marksheet के साथ-साथ बैंक पासबुक होना चाहिए!

Kyp Registration करने के लिए आपको Bihar Kushal Yuva Program के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा! जहाँ से आप कुशल युवा प्रोग्राम के लिए अप्लाई कर सकते हैं!

kyp registration

लिंक पर क्लीक करने के बाद आपके सामने KYF Registration Form Open होगा जिसमें आपको अपनी सारी Personal Information 10th Marksheet अनुसार दर्ज करनी है!

उसके बाद आपको Mobile Number, Email ID और Aadhaar Number दर्ज करके OTP Verification कर लेना है! फिर आपको कुछ विकल्प दिखाई देंगे आपको KYP Registration करने के लिए KYP चयन कर लेना है!

फिर Submit पर क्लीक कर देना है! इस प्रक्रिया को करने के बाद आपके मोबाइल पर KYP User ID और Password आएगा जिससे आपको दुबारा इस लिंक पर क्लीक करके लॉग इन कर लेना है https://www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in/

Login करने के बाद आपको अपना Password Change करके फिर एक बाद लॉग इन कर लेना है उसके बाद सबसे पहले 10th Education Information दर्ज करनी है!

अगर आप 12th Passed है तो आपको 12th Marksheet से सारी Information दर्ज करनी है उसके बाद सही-सही देखकर अपनी Personal Informaton और Bank Informaton दर्ज करने के बाद अपना पता सही-सही दर्ज करके एक बार Preview कर लेना है!

ऐसा करने के बाद आपके सामने KYP Study Centre के लिए प्रखंड चयन करने को कहा जायेगा आप अपने नजदीकी तीन प्रखंड को चयन कर लें KYP Course के लिए उसके बाद Final Submit कर दें!

अब आपके ईमेल पर KYP Application Pdf आयेगा जिसे निकालकर आपको DRCC Centre जाना है अगर PDF Mail पर नहीं आये तो आप दुबारा लॉग इन करके Kushal Yuva Program Application Form Download करके प्रिंट कर लें!

ये सारी प्रक्रिया करने के बाद आपको दिए गए DRCC के पता पर 30 दिनों के अंदर जाकर Physical Document Verification करवा लेना है! इस तरह से आप बिहार में कुशल युवा प्रोग्राम में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं!

FAQ- Kushal Yuva Program Bihar

प्रश्न: KYP Course करने से हमें क्या सीखने को मिलेगा?

उत्तर: KYP Course करने पर आप BS-CIT, BS-CLS, और BS- CSS कोर्स सीख पाएंगे!

प्रश्न: Kushal Yuva Program Registration कौन-कौन कर सकता है?

उत्तर: Kushal Yuva Program Registration सिर्फ बिहार के युवा कर सकते हैं!

निष्कर्ष

इस पोस्ट के माध्यम से आप सभी को सीखने को मिला की कुशल युवा प्रोग्राम क्या है और Bihar KYP Registration Kaise Kare . अगर आपको Kushal Yuva Program को लेकर किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए तो कमेंट जरुर करें!

Spread the love

Leave a Comment