Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana 2024 :- मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के तहत 12th Passed या उससे अधिक पढ़ें लिखे युवा को Skill Training के साथ-साथ प्रतिमाह 8 हजार से 10 हजार रूपये तक दिए जायेंगे!
अगर आप भी चाहते है की सीखने के साथ-साथ कमाई भी करें तो इस पोस्ट को आप सभी शुरू से आखिरी तक पढ़ें ताकि आप जान सकें की मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना क्या है और इस योजना के लाभ क्या है!
आज की पोस्ट में आप जानेंगे की Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana Kya Hai| Mukhymantri Kamao Yojana Registration Kaise Kare| Mp Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana Eligibility और इस योजना में कौन-कौनसे Documents लगेंगे आदि के बारें में जानेंगे!
Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana Kya Hai ? (मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना क्या है ?)
Mp Sikho Kamao Yojana मध्यप्रदेश की योजना है! इस योजना को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने घोषणा किये है! जिसके तहत 1 लाख युवाओं को Skill Training सीखाने के साथ प्रतिमाह 8 हजार से 10 हजार रूपये दिए जायंगे!
जानकारी के लिए आपको बता दें की जो आप सुन रहे है की मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना पहले इस योजना का नाम Mukhyamantri Kaushal Kamai Yojana था जिसे अब अपग्रेड करके कौशल कमाई योजना को सीखो कमाओ योजना कर दिया गया!
इस योजना के तहत मध्यप्रदेश के युवा कई प्रकार के Skill Training ले सकते सकते हैं जैसे Engineering, Mechanical, रेलवे, Marketing, Hotel Management, Civil , IT Sector के अलावा और भी बहुत सारे ऐसे Course है जिसे युवा सीखने के साथ-साथ कमाई भी कर सकते हैं!
आपको बता दें की जो भी युवा Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana के तहत Skill Training लेंगे तो उसे Training Complete हो जाने के बाद मध्यप्रदेश राज्य कौशल विकास रोजगार निर्माण बोर्ड के द्वारा State Council For Vocational Training Certificate दिया जायेगा जिसका आप इस्तेमाल देश विदेश में रोजगार तलाशने के लिए कर सकते हैं!
वही आपके मन में होगा की सीखो कमाओ के तहत कैसे रूपये मिलेगा तो आपको बता दें की राज्य सरकार 75 % भुगतान Training लेने वाले अभियार्थी के बैंक खाते में DBT के माध्यम से क्रेडिट करेंगे वही बाकी 25 % Ammount जहाँ से आप Skill Training ले रहे है जो संसथान है उसके द्वारा क्रेडिट किया जायेगा!
मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना
योजना का नाम | मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना |
राज्य | मध्यप्रदेश |
लाभार्थी | मधेप्रदेश के पढ़ें लिखें बेरोजगार युवा |
लाभ | Skill Training Course & Certificate |
साल | 2024 |
अधिकारिक वेबसाइट | https://yuvaportal.mp.gov.in/ |
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के उद्देश्य
- इस योजना का मुख्य उद्देश्य है की ऐसे बेरोजगार युवा जो रोजगार के तलाश में लेकिन उनके पास कोई ऐसी Vocational Course नहीं है जिससे यो रोजगार त्तलाश कर सके ऐसे में योजना सीखने के साथ-साथ कमाई बी देगी!
- मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के तहत एक लाख युवाओं को संस्थानों में Skill Training दिया जायेगा जिसमे ववो मनचाहा Vocational Course जैसे Hotel Management, Civil , IT Sector इत्यादी में Registration करवा सकते हैं!
- मध्यप्रदेश राज्य कौशल विकास रोजगार निर्माण बोर्ड के द्वारा State Council For Vocational Training Certificate युवाओं को मिल जाने से इसका काफी लाभ मिलेगा और देश -विदेश में नौकरी पाना आसान हो जायेगा!
- मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना से उन्हें ये नहीं लगेगा की हम सिर्फ सीख रहे है काम कर रहे बल्कि उनका मनोबल बढेगा की वो सीखने के साथ-साथ कमाई भी कर रहे हैं!
- Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana : माँ बनने वाली गर्भवती महिलाओं को मिलंगे 11 हजार रूपये
Mp Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana के फायदे
- अगर आप 12th Passed है लेकिन आपके पास कोइ भी Vocational Course Certificate नहीं है तब आप इस ट्रेनिंग को कर लें क्यूंकि आपको मध्यप्रदेश राज्य कौशल विकास रोजगार निर्माण बोर्ड के द्वारा State Council For Vocational Training Certificate दिया जायेगा!
- इस ट्रेनिंग सर्टिफिकेट आपके बहुत काम आएंगे ये एक तरह का Experience Certificate जैसा रहेगा! कंपनी को लगेगा की आप इस फिल्ड में माहिर और आपको जॉब के लिए चयन कर लेंगे!
- 12th Passed Skill Training लेने वाले युवा को 8000 रूपये दिए जायेंगे और ITI Passed वाले युवा को 8500 रूपये दिए जायेंगे!
- मध्यप्रदेश सीखो कमाओ योजना में रजिस्ट्रेशन करने वाले युवा DIPLOMA Passed है तो 9 हजार रूपये दिए जायेंगे जबकि Graduation Passed और उसके Above Education वाले युवा को 10 हजार रूपये प्रतिमाह दिए जायेंगे!
- Sarvajan Pension Yojana : बेसहारा लोगों को मिलेंगे हर महीने ₹ 1000 पेंशन
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना पात्रता ( Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana Eligibility )
- मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के लिए रजिस्ट्रेशन मध्यप्रदेश के युवा मूल निवासी होना चाहिए!
- इस योजना के लिए Minimum Educational Qualification 12th Passed होनी चाहिए या तो ITI, Diploma, Graduation होनी चाहिए!
- इस योजना के लिए आवेदन करने वाले युवा की आयु 18 से 29 वर्ष होनी चाहिए!
MP मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में लगने वाले दस्तावेज ( Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana Required Documents )
- रोजगार पंजीयन( अगर आपके पास नहीं है तो बनवा लें)
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र यानि की आवासीय प्रमाण पत्र जिसमें आपका स्थायी पता दर्शाया गया हो!
- जाति प्रमाण पत्र
- Higher Educatioal Qualification Marksheet ( 12th, ITI, Graduation , Etc)
Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana Registration – मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana Registration करने से पहले आप सभी सारे दस्तावेज तैयार रख लें उसके बाद मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के लिए अप्लाई करें!
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना अप्लाई करने के लिए मध्यप्रदेश के युवा पोर्टल पर जाना होगा जहाँ पर से आप MP Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana Apply Online कर सकते हैं!
- मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए इस लिंक पर क्लीक करें https://yuvaportal.mp.gov.in/
- लिंक पर क्लीक करने के बाद आपके सामने Mp Yuva Portal Open होगा!
- आप पोर्टल में ध्यान से देखेंगे तब आपको Mukyamantri Sikho Kamao Yojana Registration Link दिखाई देगा!
- आपको लिंक पर क्लीक करके मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर लेना है!
FAQs-मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना
प्रश्न: मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना किस राज्य के युवा अप्लाई कर सकते है?
उत्तर: मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना मध्यप्रदेश की योजना है इस योजना के लिए आवेदन सिर्फ Madhya Pradesh के युवा कर सकते हैं!
प्रश्न: मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के तहत कितने रूपये प्रतिमाह मिलेंगे?
उत्तर: मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के तहत Education Qualification देखते हुए युवा को 8 हजार रूपये 10 हजार रूपये तक प्रतिमाह दिए जायेंगे!
निष्कर्ष
इस पोस्ट में आज आप सभी ने जाना की Mukhyamantr Sikho Kamao Yojana Kya Hai और Seekho Kamo Yojana Registration Kaise Kare. अगर आपको मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना को लेकर जो भी जानकारी चाहिए तो कमेंट जरुर करें!