Bihar Labour Card Vivah Yojana 2024: लेबर कार्ड विवाह योजना, बेटियों के शादी के लिए मिलेंगे 50 हजार, ऐसे करे आवेदन

Bihar Labour Card Vivah Yojana 2024:- बिहार लेबर कार्ड विवाह योजना के बारें में जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें! इस पोस्ट में आप जानेंगे की कैसे आप बिहार लेबर कार्ड विवाह योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज की पोस्ट में आप जानेंगे की Bihar Labor Card Vivah Yojana क्या है और इस योजना के लिए कौन-कौन आवेदन कर सकता है! उसके अलावा आप जेनेंगे की बिहार लेबर कार्ड योजना के तहत कितने रूपये तक अनुदान राशि बिहार सरकार के द्वारा जाता है!

इस पोस्ट को शुरू से अंत तक जरुर पढ़ें तभी आप जान पाएंगे की Bihar Labour Card Yojana Online Apply करने में कौन-कौनसा Documents लगेगा उसके अलावा आप जानेंगे की जब आप इस योजना के लिए आवेदन कर देंगे तो इसका एप्लीकेशन स्टेटस चेक कैसे करना है ऑनलाइन इसकी भी जानकारी मिलेगी!

Bihar Labour Card Vivah Yojana | बिहार लेबर कार्ड योजना क्या है ?

जैसा की आप सभी जानते हैं की बिहार सरकार के द्वारा Bihar Building & Other Construction Worker को श्रम संसाधन विभाग के द्वारा Labour Card जारी किया जाता है ज्सिके तहत बहुत सारे योजनाओं में जहाँ Building & Construction Worker की जरूरत पड़ती है वहां काम करने का मौका मिलता है!

उसके अलावा आपको बता दें की श्रम संसाधन विभाग के द्वारा जिसके पास Labour Card है उसे कई प्रकार के योजनाओं का लाभ मिलता है! उन सारे योजनाओं में Bihar Labour Vivah Yojana Yojana भी आता है!

bihar labour card vivah yojana

जब इस योजना के लिए अप्लाई करेंगे तो आपको Financial Assistance For Marraige को चयन करना पड़ेगा! जिसके तहत जो भी मजदूर है और उसके पास बेटी है और वो शादी अपनी बेटी का करना चाहते हैं तो इस योजना की तहत 50 हजार रूपये की सहायता राशि दी जाएगी!

आपको बता दें की इस योजना के लिए Labour Card धारक सिर्फ 2 बेटी के शादी के लिए आवेदन से सकते हैं! जिसकी शादी की उम्र हो चुकी है उसी को इस योजना का लाभ मिलेगा!

Bihar Labour Card Vivah Yojana Eligibility |बिहार लेबर कार्ड योजना पात्रता

  • बिहार लेबर कार्ड विवाह योजना केवल लड़कियों के लिए है जिसकी शादी नहीं हुई है!
  • इस योजना के लिए आवेदन वही कर सकते हैं जो बिहार के निवासी हैं!
  • अगर आप पहले से अपने दो बेटी के नाम पर इस योजना का लाभ ले चुके हैं तो इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा!
  • Bihar Labour Card Vivah Yojana के लिए वही श्रमिक आवेदन कर सकते हैं जिसके पास लेबर कार्ड हैं!

Bihar Labour Card Vivah Yojana Required Documents | बिहार लेबर कार्ड में लगने वाले जरूरी दस्तावेज

  • Bihar Labour Card Vivah Yojana के लिए आवेदन करने से पहले आपके पास लेबर कार्ड होना चाहिए! उसमें से Labour Registration Number की जरूरत पड़ेगी!
  • अगर आपका नाम Labour Card के सूचि में है लेकिन आपके पास लेबर कार्ड नहीं हैं तो हम आपको इसी पोस्ट में लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन नंबर निकालने की प्रक्रिया बतायेंगे जो सबसे आखिरी में होगा!
  • विवाह का निबंधन प्रमाण पत्र- विवाह निबंधन प्रमाण पत्र का एप्लीकेशन फॉर्म आपको प्रखंड, मुखिया या किसी मैगजीन बुक सेंटर पर मिल जायगा! उस फॉर्म को सही-सही सारी जानकारी भरकर मुखिया से वेरीफाई करवा लेना है! उसके बाद अपने मोबाइल में या लैपटॉप स्कैन करके रख लेंगे!
  • वर और वधु का आधार कार्ड होना अनिवार्य है!
  • विवाह का फोटो के अलावा निमंत्रण पत्र होना बेहद जरूरी है! इस पत्र से ये सत्यापित होता है की सच में श्रमिक की बेटी की शादी हो रही है!

Bihar Labour Card Vivah Yojana Online Apply Online – बिहार लेबर कार्ड विवाह योजना आवेदन प्रक्रिया

बिहार लेबर कार्ड विवाह योजना का ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आपके पास Labour Card का Registration Number होना चाहिए! उसके अलावा सच में आप अपनी बेटी का शादी कर रहें तभी अप्लाई करें!

  • Bihar Labour Card Vivah Yojana के लिए ऑनलाइन आवेदन करने केलिए आपको श्रम संसाधन के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा!
  • आप इस लिंक पर क्लीक करके Labour Card Vivah Yojana Apply कर सकते हैं Click Here
  • लिंक पर क्लीक करते ही Bihar Building & Other Construction Workers Welfare Board का पोर्टल खुल जाएगा!
bihar labour card vivah yojana online

अब आपके सामने Finacial Assistance For Marraige के लिए Portal पर Apply Scheme की जगह Registration Number भरने को कहा जा रहा है! अब आपको अपने Labour Card में से Registration Number Box में Type कर देना है!

Registration Number डालने के बाद आपको Show पर क्लीक करना हैं! अगर आप इस योजना के लिए Eligible होंगे तो आपके सामने जो पेज खुलेगा उसमें आप सारी जानकारी दिखाई देगी!

  • अब आपको Select Scheme पर क्लीक कर देना है! क्लिक करने के बाद आपको Scheme Name को चयन करना है! इस स्टेप में आपको ध्यान देने की जरूरत हैं!
  • Scheme Name पर जब आप क्लीक करेंगे तो लेबर कार्ड धारकों के लिए बहुत सारी योजनाओं का नाम आएगा लेकिन आपको Bihar Labour Card Vivah Yojana का लाभ लेना है तो उसके लिए Financial Assistance For Marraige को चयन कर लेना हैं!
  • उसके बाद आपको Category को चयन करना है जिसमें Register Male Female लिखा होगा आपको क्लीक कर लेना है!
  • अब जैसे ही Category का चयन करेंगे तो आपको 50000 लिखाई देगा! जो लेबर कार्ड धारकों के बेटी के शादी के लिए अनुदान सहायता राशि दिया जयेगा!
  • अब ये सारी प्रक्रिया करने के बाद आपको Pdf File में विवाह का निबंधन प्रमाण पत्र, वर एवं वधु का आधार कार्ड और विवाह का फोटो एवं निमंत्रण पत्र अपलोड कर देना है!
  • सारी Documents Upload करने के बाद Submit पर क्लीक कर देना है! इस तरह से आप विहार लेबर कार्ड विवाह योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं!
  • आपको बता दें की Bihar Labour Card Vivah Yojana का पैसा तब आपके खाता में क्रेडिट होगा जब आपकी जनकारी श्रम संसाधन बिभाग के द्वारा सत्यापित की जाएगी!

Bihar Labour Card Registration Number कैसे पता करें

  • Bihar Labour Card Registration Number पता करने के लिए आपको जिला प्रखंड और आप किस पंचायत के अंर्तगत आपका गावं आता है इसकी जानकारी होनी चाहिए!
  • Bihar Labour Card Registration Number जानने के लिए श्रम संसाधन के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा!
  • आप इस लिंक को भी क्लीक करके Labour Card Registration Number पता कर सकते हैं Click Here
bihar labour card registration number kaise pata kare

उपर आप देख रहें है कुछ ऐसा ही पेज खुलेगा आपके सामने जब आप लिंक पर क्लीक करेंगे! सबसे पहले आपको जिला का चयन करना है अगर आप शहर के है तो Urban को चयन करें! उसके बाद Municipal Corporation चयन करे फिर आप वार्ड नंबर का चयन करके Search पर क्लीक कर दें!

आपके Ward Number जितने भी Register Worker है उसके नाम के साथ उसका Registration Number आ जायेगा! जसी आप Future Reference या Bihar Labour Vivah Yojana के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के समय इसका इस्तेमाल कर सकते हैं!

ठीक उसी प्रकार आप ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं तो आप Rural को चयन करें! उसके बाद अपना प्रखंड को चयन करे! आखिरी में पंचायत को सेलेक्ट कर लें और Search पर क्लीक कर दें! इस प्रक्रिया को करने के बाद आपके सामने पंचायत के सारे Labour का Registration Number आ जायेगा जिसमें आप अपना नाम और Registration Number देख लें!

FAQs- बिहार लेबर कार्ड विवाह योजना

प्रश्न: Bihar Labour Card Vivah Yojana का लाभ सभी लेबर कार्ड धारकों को मिलेगा क्या?

उत्तर: Bihar Labour Card Vivah Yojana का लाभ ऐसे लेबर कार्ड धारकों को मिलेगा जो अपनी बेटी का शादी करने वाले हैं और उन्होंने इससे पहले इस योजना का लाभ नहीं लिया हो!

प्रश्न: बिहार लेबर कार्ड विवाह योजना का लाभ हर मजदुर को मिल सकता है क्या?

उत्तर: जी नहीं, इस योजना का लाभ वैसे श्रमिक मजदूर को मिलेगा जिसके पास बिहार सरकार के द्वारा जारी किया गया लेबर कार्ड है!

निष्कर्ष

आज की पोस्ट में आपको बिहार लेबर कार्ड विवाह योजना की जानकारी मिली है जिसमें आपको जानने को मिला Bihar Labour Card Vivah Yojana  के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं उसके अलावा आप ये भी जान गए की Labour Card Registration Number कैसे पता करे! अधिक जानकरी के लिए कमेंट करें!

इस योजना का लाभ लेने में किसी भी प्रकार का दिक्कत है तो हमें बताएं हम आपको बतायेंगे बिहार लेबर कार्ड योजना लाभ लेने के लिए आपको क्या क्या करना चाहिए ताकि आपको Bihar Labour Card Yojana का लाभ आसानी से मिल सकें!

Leave a Comment