Pradhanmantri Chatravriti Yojana 2024: प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना आवेदन, पात्रता व दस्तावेज

Pradhanmantri Chatravriti Yojana 2024 :- इस योजना के तहत लड़के को हर महीने 2500 रूपये दिए जाते वही लड़कियों को हर महीने 3000 हजार रूपये दिए जाते हैं!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस PM chatravriti yojana के तहत लड़के को सालाना 30 हजार रुपया मिल सकेगा वहीँ लड़कियों को इस Yojana के तहत सालाना 36 हजार रुपया मिलेगा!

अगर आप भी चाहते हैं की PM chatravriti yojana का लाभ मिले तो इस पोस्ट को शुरू से अन्त तक पढ़ें ताकि आप सभी प्रधानमंत्री स्कालरशिप के बारें में जान सकें और आवेदन कर सके!

इस पोस्ट में आप सभी जानने वाले हैं की Pradhanmantri chatravriti yojana क्या है और Pradhanmantri chatravriti yojana registration कैसे करें! साथ में प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना आवेदन पात्रता और लगने वाले दस्तावेज के बारें में जान सकेंगे!

प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना क्या है ? | Pradhanmantri Chatravriti Yojana 2024

Pm Chatravriti Yojana केंद्र सरकार की ऐसी योजना है जिसके तहत भूतपूर्व सैनिकों और भूतपूर्व भारतीय तटरक्षक कर्मियों के आश्रितों/विधवाओं को इस Scheme का लाभ मिलता है!

जानकारी के लिए बता दें इस Scheme का लाभ ऐसे भूतपूर्व सैनिकों और भूतपूर्व भारतीय तटरक्षक कर्मियों के आश्रितों Students को मिलेगा जिन्होंने वर्तमान शैक्षणिक वर्ष व्यावासिक/ तकनीकी डिग्री में नामांकन लिए है!

Pradhanmantri Chatravriti Yojana

इस Scheme का मुख्य उद्देश्य है की भूतपूर्व सैनिकों और भूतपूर्व भारतीय तटरक्षक कर्मियों के आश्रितों/विधवाओं को छात्रवृति दिया जाए ताकि उनकी शिक्षा में कोई भी किसी प्रकार का कमी न आयें!

आपको बता दें की लड़कों वार्षिक 30 हजार रूपये मिलता है जोकि हर महीने 2500 रूपये मिलेंगे वही लड़कियों को वार्षिक 36 हजार रुपया दिया जायेगा जोकि हर महीने 3000 रूपये करके दिया जायेगा!

प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना पात्रता | Pradhanmantri Chatravriti Yojana Eligibility

  • भूतपूर्व सैनिकों और भूतपूर्व भारतीय तटरक्षक कर्मियों के आश्रितों को ही इस Schme का लाभ मिलेगा!
  • इस Scheme का आवेदन करने वाले छात्र और छात्रा भारत का स्थायी नागरिक होनी चाहिए!
  • 12th Passed 60 % Aggerate Marks होना बेहद जरूरी है!
  • इस Pm Chatravriti Scheme का लाभ सिर्फ व्यावासिक/ तकनीकी डिग्री में नामांकन लेने वाले छात्र और छात्रा को मिलेगा!

प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना में लगने वाले जरूरी दस्तावेज | Pradhanmantri Chatravriti Yojana Required Documents

  • आधार कार्ड ( Aadhaar Card )
  • बैंक पासबुक ( बैंक खाते में DBT Enabled होना चाहिए )
  • 10th Marksheet
  • 12th Marksheet
  • Ex- Servicemen / Ex Coast Guard Certificate duly filled up and signed by ZSB/ Coast Guard HQ as per Annexure- 1
  • Recent Photo
  • PPO/ESM Identity Card
  • Minimum Eduactional Qualification Certificate
  • Bonafide Certificate
  • Mobile Number ( मोबाइल नंबर )
  • Email Id ( ईमेल आईडी )

Pradhanmantri Chatravriti Yojana Apply Online

Pm Chatravriti Scheme Apply Online करने के लिए आप को PMSS Portal यानि की Kendriya Sainik Board के इस https://ksb.gov.in/ Official वेबसाइट पर जाना होगा!

  • लिंक पर क्लीक करते ही आपके सामने PMSS Scholarship Apply Online करने के लिए Portal खुलेगा!
  • Portal खुलने पर आपको फॉर्म में आपको अपनी सही-सही जानकारी दर्ज करने के अलावा अन्य जरूरी दस्तावेज की जानकारी दर्ज कर देनी है!
  • उसके बाद आपको Submit कर देना है उसके बाद लॉगइन करने के बाद सारे जरूरी Documents की PDF को अपलोड करके Final Submit कर देना है!
  • इस प्रक्रिया को करने के बाद आप आसानी से Pradhanmantri Chatravriti Yojana Apply Online कर सकेंगे!

निष्कर्ष

इस पोस्ट के माध्यम से आप सभी को जानकारी मिली Pradhanmantri Chatravriti Yojana क्या है और Pradhanmantri Chatravriti Yojana Scheme Apply Online कैसे करें! फिर भी आपके मन में प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना को लेकर किसी भी प्रकार का सवाल है तो कमेंट जरुर करें!

Spread the love

Leave a Comment