SBI Asha Scholarship Program 2024-25 के लिए अगर आप अप्लाई करना चाहते है तो इस आर्टिकल को शुरू से आखिरी तक पढ़ें! इस पोस्ट में आप जानेंगे की Sbi Asha Scholarship क्या है और Sbi Scholarship के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें!
आज की पोस्ट में आप जानेंगे की Sbi Scholarship Apply में कौन-कौनसा Documents लगेंगे सही में जानेंगे की इस Sbi Scholarship के लिए किस क्लास से किस क्लास तक के छात्र Scholarship के लिए आवेदन कर सकते हैं!
इसके अलवा हम आपको बतायेंगे की Sbi Asha Scholarship Program Eligibility क्या है! इसलिए छात्रों इस पोस्ट को आखिरी तक जरुर पढ़ने की कोशिश करें ताकि आपको भी Sbi Scholarship का लाभ मिल सके!
SBI Asha Scholarship Program क्या हैं?
Sbi Asha Scholarship Program एक ऐसी छात्रवृति है जिसे Sbi Foundation के द्वारा चलाया जा रहा है! जिसके कार्यान्वयन भागीदार Buddy4study हैं! इस Sbi Asha Scholarship Scheme के तहत छात्रों को 15000 रूपये तक का एक साल के अंदर मिलता है!
Sbi Foundation का लक्ष्य है की ऐसे छात्र जिनके परिवार की आय कम है और वो 6 to 12 classes Study करते हैं तो ऐसे छात्र को पढ़ाई में सहायता करने के लिए Sbi Asha Scholarship Program की तहत 15000 रूपये छात्रवृति दिए जायेंगे!
जिससे छात्रों का मनोबल बढ़ सकें! अगर आप 6 Class लेकर 12th Class के अंदर पढ़ाई करते हैं या आप बच्चे के अभिभावक है तो ध्यान दें की आप भी अपने बच्चे के लिए Sbi Asha Scholarship के लिए आवेदन कर सकते हैं!
इसलिए अगर आप चाहते हैं की 6 Class से 12 Class तक के बच्चे को Sbi Schoarship का लाभ मिलें तो आप पहले Buddy4study वेबसाइट पर जाकर इस छात्रवृति के लिए आवेदन कर दें! अप्लाई कैसे करना है Sbi Schlarship के लिए इसकी जानकारी हम नीचे दे रहे हैं!
SBI Asha Scholarship Program Eligibility
- Sbi Asha Scholarship के लिए आवेदन भारत के हर राज्य के छात्र कर सकते हैं!
- Sbi Asha Scholarship का लाभ 6 Class से लेकर 12 Class तक छात्रों को ही मिलेगा!
- इस छात्रवृति के लिए वही छात्र आवेदन कर सकते हैं जिसके परिवार की वार्षिक आय 3 लाख से कम हो!
- इस योजना के लिए वही छात्र आवेदन कर सकते हैं इनके Previous Acedmic Year में कम से कम 75% Marks आया हो!
- Sbi Asha Scholarship के लिए ऑनलाइन अप्लाई 01/10/2024 से पहले ही कर दें!
Sbi Asha Schoarship अप्लाई करने में लगेंगे ये Documents
- एसबीआई आशा Scholarship के लिए आवेदन देने से पहले आपके पास वो सारे कागजात होनी चाहिए जो इस छात्रवृति के आवेदन के समय लगेंगे!
- आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए जो आपके Previous Acedmic Year के Marksheet से Match करना चाहिए!
- आपके पास Last Class जो Passed किये हैं उसका Marksheet होना चाहिए जिसमें आपको कम से कम 75 प्रतिशत मार्क्स होना चाहिए!
- आपके परिवार की वार्षिक आय 3 लाख से कम है इसको प्रमाणित करने के लिए आपके पास आय प्रमाण पत्र होना चाहिए! वैसे आपके परिवार नौकरी से है तो आप Salary Slip भी Portal पर अपलोड कर सकते हैं!
- Fee Reciept होना चाहिए 2024-25 वैसे कहीं नामांकन रसीद में भी College School Fee की जानकरी रहती है तो आप देख लें अगर आपके पास Fee Reciept है तो ठीक नहीं तो ऐसा रसीद अपलोड करें जिसमें आपके Class की Fee की जानकारी हो!
- आपके पास खुद का बैंक पासबुक होना चहिये अगर ये नहीं है तो आप अपने माता पिता में से किसी एक का अपलोड कर सकते हैं!
- आपको Bonafide Certificate भी अपलोड करना होगा जो आपको College या School से मिलेगा!
- आप जिस कॉलेज में 2024-25 के लिए नामांकन करवा चुके हैं तो आपको Current Year का Admission Receipt Submit करना होगा!
- इसे भी पढ़ें- Kanya Utthan Yojana Inter Pass List – बिहार छात्रवृति 12th पास लिस्ट हुआ जारी
- बिहार कन्या उत्थान योजना स्नातक लिस्ट हुई जारी ऐसे करें चेक- Kanya Utthan Yojana Graduation Passed List
Sbi Asha Scholarship Online Apply
Sbi Asha Scholarship Program 2024 Apply Onine करने के लिए कार्यान्वयन भागीदार Buddy4study के Web Portal पर जाना होगा जहाँ से आप एसबीआई आशा छात्रवृति के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं!
Sbi Scholarship के लिए ऑनलाइन आवेदन देने से पहले आप सारे Docuements को Scan करके मोबाइल या Laptop Pc में रख लें! ध्यान दें आपके मोबाइल में Gmail Id Login होना चहिये क्यूंकि इस Sbi Asha Scholarship Registration Gmail Id के माध्यम से ही होता हैं!
- Sbi Asha Scholarship Online Apply करने के लिए Sbi Foundation के implementation partner Buddy4study के Web Portal पर जाना होगा!
- आप Sbi Scholarship के लिए आवेदन इस लिंक पर क्लीक करके भी कर सकते हैं Click Here
- इस लिंक पर जब आप क्लीक करेंगे तो आपके सामने Sbi Asha Scholarship Program 2024 के लिए आवेदन पोर्टल Open हो जायेगा!
जैसे ही आप लिंक पर क्लीक करेंगे तो आपके सामने उपर दिखाई गयी Dashboard जैसे पेज खुलेगा! जिसमें आपको Sbi Scholarship Guidlines दिखाई देगा! आपको Sbi Asha Schoarship का आवेदन देने से पहले इसे एक बार जरुर पढ़ लें फिर Apply Now पर क्लीक कर दें!
Apply Now पर क्लीक करने के बाद आपके सामने उपर दिखाई गई तश्वीर जैसा विंडो खुलेगा आपको Register पर क्लीक करके Sbi Asha Scholarship के लिए Registration कर लेना हैं!
आपको बता दें की जब आप Register पर क्लीक करेंगे तो आपके सामने Personal Detail कुछ जानकारी देनी होगी जिसके लिए उपर जैसा एक पेज खुल जायेगा जिसमें आपको अपना नाम और मोबाइल नंबर के अलावा Email id डालना है!
ये सब करने के बाद आपको Buddy4study Register करने के लिए एक Secure Strong Password बना लेना है और उस पासवर्ड को याद कर लेना है! ये करने के बाद आपको Register पर क्लीक कर देना है!
- ये करने के बाद आपके मोबाइल पर Otp आएगा उसे Verify कर लेना है!
- उपर दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करके आप Sbi Asha Scolarship के लिए Buddy4study पर Registration कर लिए हैं!
- जब आप सारा Process कर लेंगे तब आपके सामने Sbi Foundation Scholarship का पेज खुलेगा जिसमें आपको Start Application पर क्लीक करना हैं!
- जब आप Start Application पर क्लीक करेंगे तो आपके सामने एक विंडो खुलेगा जिसमें आपको सब में yes कर देना है वो इसलिए क्यूंकि इसमें आपको पूछा जायेगा क्या आप 6 to 12th Class Student है, क्या आपने पिछले साल 75% मार्क्स आया है, क्या आपकी परिवार की वार्षिक आय 3 लाख से कम हैं!
- सब में Yes करने के बाद आपको Check Your Eligibilty पर क्लीक कर देना हैं! अगर आप योग्य होंगे तो आपके सामने Congratulations का Mesaage दिखाई देगा अब आपको Continue पर क्लीक कर देना हैं!
- Continue पर क्लीक करने के बाद आपको Student का Personal Detail और Adress भरना होगा! फिर आपको Save &Continue पर क्लीक कर देना हैं!
- ये सब करने के बाद आपके सामने Educational Details का पेज खुल जायगा जिसमें आपको Present Class में उस क्लास का चयन करना है जिस क्लास में आप Current Year 2024 में पढ़ रहे हैं!
- ये सब करने के बाद आपको Previous Academic Detail भरना होगा की किस Institute से पढ़ें है कौनसा Education Board किस राज्य से है और कितना मार्क्स में कितना मार्क्स आपको आया इसकी जानकारी सही-सही देनी हैं! फिर आपको Save पर क्लीक कर देना हैं!
- उसके बाद आपको जो Current Year जिस Class में आप पढ़ रहे उसकी जानकारी आपको भरनी है फिर Save पर क्लीक कर देना है! ऐसा करने के बाद आपका Student Personal Detail और Education Detail Complete हो जायेगा!
- अब आपको Family Members पर क्लीक करना है उसके बाद Add Family पर क्लीक करेंगे जिसमें आपको उनका नाम और उनकी सालाना आय और पेशे से क्या है इसकी जानकारी देनी होगी और Save & पर क्लीक करेंगे!
- जब आप Save & Continue पर क्लीक करेंगे तो अब आपको आवेदक छात्र का Docuemnts Upload करना हैं!
- आपको से जो Docuemnts जहाँ पर अपलोड करने को कहा जाये उस Documents को Upload कर देना हैं!
- सारे Dcouments Upload करने के बाद Save And Continue पर क्लीक कर देना है!
- फिर आपको Bank Detail पर क्लीक करके Add Bank Detail पर क्लीक करे उस बैंक की खाते की जानकारी दें जिसमे आपको Sbi Asha Scholarship चाहिए!
- ये सब करने के बाद आपसे आपके बारें और आपके बारें में कुछ जानकारी देने के लिए अपने मन से कहा जायेगा तो आपको जो दिल करे जो बेहतर लगें वो लिखकर Save and Continue पर क्लीक कर दें!
- उसकें बाद आपके सामने Term and Condition आयेगा जिसे पढ़कर टिक कर दें और Preview पर क्लीक कर दें!
- Prerview पर क्लीक करने के बाद आपके द्वारा दिया गई जानकारी का सारा डिटेल आ जायेगा अच्छे से देख लें उसके बाद Submit पर क्लीक कर दें!
- इस तरीका को फॉलो करके आप Sbi Asha Scholarship Program के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं!
- जब आपका आवेदन Sbi Foundation Department के द्वारा Verify हो जायेगा तब जाकर आपके खाते में Sbi Asha Scholarship छात्रवृति का पैसा आएगा!
FAQ- SBI Asha Scholarship Program 2024
Sbi Asha Scholarship Status Check कैसे करे
Sbi Asha Scholarship Status Check करने के लिए Buddy4study Portal को अपने Mobile Number और Password से Login कर लेंगे और Applied Scholraships पर क्लीक करेंगे आपके सामने अप्लाई किया हुआ स्कालरशिप की आवेदन स्तिथि दिख जाएगी!
Sbi Asha Scholarship का पैसा कब आयेगा?
Sbi Asha Scholarship का पैसा तभी आएगा जब आपके द्वारा Submit किया गया Details को Sbi Foundation के द्वारा Verification किया जायेगा!
Sbi Asha Scholarship आवेदन कर सकते है क्या जब पहले से किसी और छात्रवृति के लिए कर चुके हैं तो?
ये Sbi Foundation है इसलिए आप पहले से किसी भी छात्रवृति के लिए आवेदन दे चुके हैं तो कोई प्रॉब्लम नहीं आप Sbi Scholarship Online कर सकते हैं!
निष्कर्ष
इस पोस्ट के माध्यम से आप जान चुके हैं की कैसे Sbi Asha Scholarship Program के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं! अगर आपको इस छात्रवृति से जुड़ी कोई भी जानकारी चाहिए तो कमेंट करें!