Mukhyamantri Balak Balika Protsahan Yojana Status : बालक बालिका योजना का पैसा ऐसे करें चेक

Mukhyamantri balak balika protsahan yojana status | Balak balika payment status | Bihar board 10th first division scholarship status | मुख्यमंत्री बालक बालिका योजना आवेदन स्तिथि चेक कैसे करें | Bihar balak balika yojana status 2023 ||

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Mukhyamantri Balak Balika Protsahan Yojana Status देखना आप भी चाहते हैं तो इस आर्टिकल को शुरू से अंत त्क्पद्हें ताकि आप जान सकें की कैसे आप Bihar Balika Protsahan Yojana Status Check कर सकते हैं!

जैसा की आप सभी जानते हैं ऐसे Bihar Board 10th के बालक और बालिका जिन्होंने साल 2023 में 10th Passed किया है First Divison से मुख्यमंत्री बालिका बालिका योजना के तहत 10000 रूपये प्रोत्साहन राशि दिया जाता हैं!

हाँ अगर छात्र और छात्रा Sc/St Students हैं और उसने 10th Passed Second Division से किया है तो ऐसे बालक और बालिका को 8000 रूपये का प्रोत्साहन दिया जाता है!

अगर आपने Bihar Mukhyamantri Balak Balika Protsahan Yojana के लिए आवेदन कर दिए हैं लेकिन आपको पता नहीं की आपका आवेदन की स्तिथि क्या है आपके बैंक खाते में PFMS के माध्यम से क्रेडिट हुआ या नहीं!

प्रिय बालक बालिका अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैं क्यूंकि हम आपको बतायेंगे कैसे आप Balak Balika Protsahan Yojana Status आप आसानी से चेक कर सकते हैं!

Mukhyamantri Balak Balika Yojana Status Check करने के फायदे

अगर आपने बिहार मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन किया हैं लेकिन आपको पता नहीं की आपकी आवेदन की स्तिथि क्या है ऐसे में हो सकता हैं आपका आवेदन रिजेक्ट भी हो गया हो!

इसलिए आपको Mukhyamantri Balak Balika Protsahan Yojana Status Check करने आना चाहिए ताकि आप समय-समय पर बालक बालिका योजना की आवेदन स्तिथि जान सकें!

आपको बता दें की Mukhyamantri Balak Balika Yojana Status Check करके आप पता लगा सकते हैं की आपका आधार, मार्कशीट और Bank Account Verification हुआ या नहीं!

Mukhyamantri Balak Balika Protsahan Yojana Status Check

उसके अलावा आप Mukhyamantri Balak Balika Protsahan Yojana Status Check करके जान सकते हैं की आपके आवेदन के लिए लिए बालक बालिका योजना की राशि के लिए PFMS को Send किया गया नहीं!

बिहार बालिका योजना स्टेटस चेक करके आपको ये भी पता लग जायेगा की आपके बैंक खाते में पैसा क्रेडिट हुआ या नहीं! साथ में आपको Balak Balika Yojana का पैसा कब क्रेडिट हुआ है इसकी जानकारी Bank UTR Number के द्वारा दर्शाया गया रहता है!

Mukhyamantri Balak Balika Yojana Status Check Kaise Kare

Bihar Mukhyamantri Balak Balika Yojana Status 10th Passed Check करने के लिए आपके पास 10th का Registration Number होना चाहिए तभी आप बिहार बालक बालिका योजना स्टेटस चेक कर पाएंगे!

  • Mukhyamantri Balak Balika Yojana Status Check करने के लिए आपको E Kalyan Portal के https://medhasoft.bih.nic.in/ अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा!
  • वैसे आप खुद से भी Bihar Balak Balika Yojana Status Check कर सकते हैं उसके लिए आप इस लिंक पर क्लीक करके Direct E Kalyan Portal पर जा सकते हैं Click Here
  • इस लिंक पर क्लीक करते ही आपके सामने Medhasoft Ekalyan Portal Open हो जायेगा!
bihar balak balika yojana status

आप देख सकते हैं आपके सामने जो पेज खुला है उसमें Registration No ठीक सामने एक Box दिखाई दे रहा हैं! उसमें आपको Mukhyamantri Balak Balika Yojana Status Check करने के लिए 10th Registration No दर्ज करना होगा!

उसके बाद आपको Search पर क्लीक कर देना है! अगर आपके द्वारा दी गई जानकारी सही रहेगी तो आपको पता चल जायेगा की आपका आवेदन स्तिथि क्या है!

bihar mukhyamantri balak balika yojana status

जैसे ही हमनें Registration Number दर्ज करके Search पर क्लीक किया तो कुछ इस प्रकार हमारे सामने Balak Balika Yojana Application Status आया!

जिसमें Bank Ac Status के Column में Account Registerd On Pfms बता रहा है और Beneficiary Status में Aadhaar DOB Verified बता रहा है!

जैसे सी आपके द्वारा दिया गया आवेदन Department से Verify हो जायेगा तो सारा Yellow Word वाली जानकारी Green हो जायेगी जिसके बाद आपके मोबाइल और Email पर User Id और Password भेज दया जायेगा!

जब आप Balak Balika Yojana Application Department के आये हुए User Id और Password से Login करके Finalized कर देंगे तब आपको Application Payment Status के Column पर Payment की जानकारी मिल जाएगी!

निष्कर्ष

इस पोस्ट के माध्यम से आपको जानने को मिला की कैसे आप Bihar Mukhyamantri Balak Balika Yojana Status Check 2023 कर सकते हैं! अगर आपके मन में Bihar Mukhyamantri Balak Balika Yojana Status से जुड़ी कोई भी जानकारी चाहिए तो कमेंट करें!

Spread the love

Leave a Comment