Bihar Ration Card Apply Kaise Kare 2024 :- बिहार राशन कार्ड अप्लाई करने का सोच रहे हैं तो इस आर्टिकल को शुरू से आखिरी तक पढ़ें ताकि आप जान सकें की राशन कार्ड क्या होता है और राशन कार्ड के लिए आवेदन कैसे ऑनलाइन किया जाता है!
साथ में इस पोस्ट में Bihar Ration Card Apply के अलावा राशन कार्ड की आवेदन स्तिथि कैसे चेक किया जाता है ये भी जानकारी मिलेगी, उसके साथ-साथ हम आपको ये भी बतायेंगे Bihar Ration Card Download Kaise Kare!
बिहार राशन कार्ड अप्लाई करना आपको जरुर सीखना चाहिए ताकि आपको भविष्य में आने वाले जितने फायदे हो राशन कार्ड से जुड़ी वो आपको मिल सके ताकि आपकी जिंदगी खुशहाल रहे!
आज की पोस्ट में आप जानेंगे की Bihar Ration Card Apply Kaise Kare, Bihar Ration Card Application Status Check Kaise Kare. इसलिए पोस्ट को शुरू से अंत तक पढ़ें ताकि आप जान सकें की बिहार में राशन कार्ड अप्लाई कैसे करें!
Ration Card क्या है?
जैसा की आप सभी जानते है की Ration Card एक ऐसा कार्ड है जिसके रहने से आपको खाने के लिए अनाज कम कीमत में सरकार मुहैया करवाती है!
आपको बता दें ये कार्ड उसके लिए जो गरीबी रेखा के अंतर्गत आते है और उसकी परिवार की मासिक आय 10 हजार रूपये से कम है उसके अलावा उसे किसी भी प्रकार की सरकारी नौकरी नहीं हैं!
जिस भी व्यक्ति के नाम से राशन कार्ड जारी किया जाता है वो राशन कार्ड डीलर के पास जाकर Biometric Verification करने के बाद वो कम कीमत में जो राशन कार्ड धारकों के लिए Rate तय है सरकार के द्वारा की एक परिवार को इतना अनाज मिलेगा जिसकी राशी इतना होगा!
वैसे आपको बता दें की बिहार में जो राशन कार्ड होता है उसमें जितने भी परिवार के सदस्य होंगे उन एक सदस्य पर 5 Kg राशन दिया जाता चावल और गेहूं जिसकी राशि क्रमश: 2 रूपये से 3 रूपये Kg होती है!
नीचे हम आपको जानकारी देने वाले हैं की बिहार में New Ration Card Apply Online कैसे कर सकते हैं उससे पहले हम आपको कुछ जानकारी दे देंगे जिससे आपको राशन कार्ड अप्लाई करने में काफी आसानी होगी!
पोस्ट का नाम | राशन कार्ड कैसे बनाएं |
राज्य | बिहार |
लाभार्थी | गरीब परिवार |
साल | 2024 |
अधिकारिक वेबसाइट | https://rconline.bihar.gov.in/ |
Bihar Ration Card Eligibility | बिहार राशन कार्ड पात्रता
अगर आप बिहार में में Ration Card Apply करने का सोच रहे हैं तो इससे पहले आपको राशन कार्ड की पात्रता का ज्ञात होना चहिये की किस प्रकार के परिवार के सदस्य Bihar में राशन कार्ड के लिए आवेदन दे सकते हैं जिसकी जानकारी नीचे दी गई है!
- Bihar Ration Card के लिए आवेदन सिर्फ बिहार के स्थायी निवासी ही कर सकते हैं!
- Ration Card अप्लाई ऐसे परिवार के लिए है जिसकी महीने की आय 10 हजार रूपये से कम हो!
- ऐसे परिवार जिसके पास पहले से पक्का का मकान, गाड़ी, उसके अलावा कपड़ा धोने वाला वाशिंग मशीन फ्रीज़ है तो ऐसे परिवार बिहार राशन कार्ड के लिए आवेदन नहीं कर सकते!
- अगर घर के सदस्य में से कोई भी Income Tax Returns भरता है तो ऐसे परिवार भी राशन कार्ड नया बनाने के योग्य नहीं है!
- अगर घर के सदस्य के पास पहले से राशन कार्ड है तो वो आवेदन नहीं कर सकते!
- अगर आप बिहार के निवासी है और गरीब परिवार से हैं न ही पक्का का मकान हैं न ही गाड़ी है और न ही वाशिंग मशीन है और आपकी परिवार की महीने की आय 10 हजार रूपये से कम है तो वो राशन कार्ड के लिए आवेदन दे सकते हैं!
- Bihar Ration Card Correction Online 2023 कैसे करें- राशन कार्ड सुधार ऐसे करें
Bihar Ration Card Online Apply Required Documents | राशन कार्ड अप्लाई करने में लगने वाले जरूरी दस्तावेज
आप चाहते हैं की Bihar Ration Card Online Apply करें तो उससे पहले आपको राशन कार्ड बनाने में जो कागजात की आवश्यकता पड़ेगी उसे तैयार कर लें! ताकि आप आसानी से बिहार राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकें!
- अगर आपके परिवार में पति पत्नी के अलावा और भी सदस्य है और उसका नाम राशन में कार्ड में जुड़वाना चाहते हैं तो उसके लिए आप फोटो स्टूडियो जाकर ग्रुप फोटो सारे सदस्य के साथ Photo निकलवा लें!
- घर के जिस मुखिया सदस्य के नाम से राशन कार्ड अप्लाई करेंगे उसका जाति, आवासीय और आय प्रमाण होना अनिवार्य है! अगर आप Gen Category से आते हैं तो आपको जाति प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं पड़ेगी!
- जिस-जिस परिवार का नाम आप राशन कार्ड अप्लाई करने के दौरान जोड़ने वाले हैं तो उसका निवास प्रमाण पत्र जरुर बनवा लें!
- आवेदक का बैंक पासबुक खुद के नाम का होना चहिये!
- बिहार राशन कार्ड जिस आवेदक के नाम अप्लाई करने वाले हैं उसका हस्ताक्षर होना चहिये! जिसे आपको स्कैन करके सारे कागजात के साथ इसे भी अपलोड करना होगा!
- बिहार जाति, आवासीय, आय और आचरण प्रमाण पत्र JanParichay Meri Pehchaan Portal से आवेदन कैसे करें-rtps bihar
- Bihar Labour Card Online Apply कैसे करें
Bihar Ration Card Apply Online – राशन कार्ड अप्लाई ऐसे करें
Bihar Ration Card ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको बिहार का खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा!
जहाँ आपके सामने विभाग के आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज Important Link Section में जाकर Apply For Rc Online पर क्लीक करना होगा!
- वैसे आप यहाँ पर जो लिंक दे रहें हैं उसपर भी आप क्लीक करके राशन कार्ड के लिए आवेदन दे सकते हैं!
- Bihar Ration Card Online आवेदन देने के लिए इस लिंक पर क्लीक करें http://rconline.bihar.gov.in/
- लिंक पर क्लीक करने के बाद आपके सामने Login दिखाई देगा जिस पर आपको क्लीक करना है फिर आपको Jan Parichay Meri Pehchaan User Id Password बना लेना है!
- इस लिंक पर जैसे क्लीक करेंगे आपके सामने Ration Card Portal खुल जायेगा जहाँ आपको अपना User Id और Password Register करके बना लेना है!
आपके सामने जो पेज खुला हुआ दिख रहा है वहां पर लिखा है To Register Click Here. वो इसलिए की आपको इस पोर्टल से राशन कार्ड बनाने के लिए पहले Register खुद को करना होगा!
To Register Click Here पर क्लीक करके अब आपको आगे की प्रक्रिया करना है! ध्यान रहें अब जो भी डिटेल भरेंगे वो सही-सही आधार आनुसार भरेंगे!
अब आपको Applicant Name में अंग्रेजी और हिंदी में आवेदक का नाम लिखना है! जो आपकी घर की मुखिया हो और जिसके नाम से आप राशन कार्ड आवेदन कर रहे हैं!
आवेदक का नाम लिखने के बाद मोबाइल नंबर और ओटिपी डालकर Captcha भर दें! उसके बाद Get Otp पर क्लीक कर दें! जैसे ही आप Get Otp पर क्लीक करेंगे आपके मोबाइल पर Otp आएगा उस इ Verify करने के बाद आधार नंबर डालकर पासवर्ड बना लें!
- जब आप Bihar Ration Card Portal पर यूजर आईडी और पासवर्ड बना लेंगे तो दुबारा आप जहाँ से आईडी बनाये है उस पर क्लीक करके Login Id और Password डालकर Login कर लें!
- Login करने के बाद आप Apply पर क्लीक करें New Apply पर क्लीक करने के बाद Rural और Urban का Option आएगा! आप ग्रामीण जगह से है Rural चयन करें और शहरी जगह से है Urban चयन करें!
- अब मुख्य प्रक्रिया बिहार राशन कार्ड अप्लाई करने की शुरू होगी जहाँ आपको अपनी Personal Detail भरना होगा और Banking Detail भरने के अलावा अपनी Documents की जानकारी भरनी होगी!
- इस प्रक्रिया करने के पश्चात आपको अपने घर हर एक सदस्य का बारी-बारी से जानकारी भरनी है आधार अनुसार!
- Family Members Dtail भरने के बाद आपको Group Photo और आवेदक का हस्ताक्षर अपलोड करना है!
- फोटो हस्ताक्षर अपलोड करने के बाद आपको आवेदक और परिवार के सदस्य का आधार और निवास प्रमाण पत्र के साथ-साथ बैंक का पासबुक आय प्रमाण पत्र अपलोड कर देना है!
- सारी जानकारी भरने के बाद और Docuemnts Upload करने के बाद आपको Final Submit पर क्लीक करके रसीद प्रिंट करके अपने पास रख लेना है!
Bihar Ration Application Status Track कैसे करें
Bihar Ration Application Status Track करने के लिए सबसे पहले आपको Ration Card Portal Login करना होगा! जहाँ आपको अपना User Id Password डालकर लॉग इन कर लेना है!
Login करने के बाद उपर दिखाई गयी तश्वीर जैसा Dashboard खुलेगा! जहाँ पर आपको लिखा दिखाई देगा Apply उसपर आपको Click करना है!
Apply पर Click करते ही Track Application Status लिखाई देगा! उसपर आपको क्लीक कर लेना है! इस प्रक्रिया को करने के बाद आपको Bihar Ration Card Application स्तिथि का पता चल पायेगा!
Bihar Ration Card Download कैसे करें
Bihar Ration Card Download करने के Epds Bihar के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा! जहाँ पर आप अपना जिला पंचायत गावं का चयन करके अपना Ration Card Download कर सकते हैं!
- Ration Card Download करने के लिए इस लिंक पर क्लीक करें http://epds.bihar.gov.in/DistrictWiseRationCardDetailsBH.aspx
जब लिंक पर आप क्लीक करेंगे आपके सामने जो पेज खुलेगा उसमें आपको बिहार राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपना जिला चयन करके Show पर क्लीक करना है!
जिसके बाद आपके सामने Rural और Urban लिखा दिखाई देगा आप जिस जगह से उसको चयन करके अपना प्रखंड और पंचाय चयन कर लें! उसके बाद आप नाम खोजे राशन कार्ड लिस्ट में!
अगर आपका राशन कार्ड बना होगा तो आपका नाम दिख जायेगा जिसपर आपको क्लीक करना है! क्लीक करते ही आपके सामने आपका राशन कार्ड आ जायेगा जिसे आप डाउनलोड और Print कर सकते हैं!
FAQs- बिहार राशन कार्ड
प्रश्न: Bihar Ration Card अप्लाई के कितने दिनों के बाद बन जाता है?
उत्तर: Bihar Ration Card आपके नाम से तभी जारी होगा! जब आपकी द्वारा दी गई जानकारी विभाग के द्वारा Verify हो जायेगा!
प्रश्न: Bihar Ration Card में जिसका नाम पहले से जुड़ा है क्या करें?
उत्तर: अगर आप महिला है और आपने शादी से पहले अपने मायके में राशन कार्ड में नाम जुड़वाई थी लेकिन अब आपको अपने पति के साथ राशन कार्ड बनाना है तो उसके लिए पहले अपना नाम मायके राशन कार्ड से हटवाना होगा उसके बाद New Ration Card के लिए आवेदन देना होगा!
निष्कर्ष
हमें उम्मीद है की आप समझ गए होंगे की बिहार में आप किस प्रकार अपना राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं! अगर आपको Bihar Ration Card से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए तो कमेंट जरुर करें!