Bihar Ration Card Correction Online 2024 :- बिहार राशन कार्ड करेक्शन ऑनलाइन करके आप अपने राशन कार्ड में जो भी गलतियाँ है उसे सुधार कर सकते हैं! उसके अलावा आप चाहे तो राशन कार्ड में अपने घर के सदस्य का नाम भी जोड़ सकते हैं!
Ration Card Correction करके करके आप अपने राशन कार्ड में किसी भी सदस्य का नाम Ration Card Se Delete करवा सकते हैं! अगर आपको ये जानना है तो इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़ें!
इस पोस्ट में आप जानेंगे की कैसे Ration Card Sudhaar Online कर सकते हैं उसके अलावा आप ये भी जानेंगे की Ration card में किसी का भी नाम कैसे जोड़ सकते हैं जैसे आपको अपने बच्चो का नाम जोड़ना होगा उसके लिए आपको क्या करना होगा वो भी हम बतायेंगे!
साथ में हम आपको ये भी बतायेंगे की Ration Card Se Nam Kaise Hataye. अगर आपको बिहार राशन करेक्शन से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी चाहिए तो इस पोस्ट को शुरू से आखिरी तक पढ़ें! ताकि आप खुद से घर बैठे Bihar Ration Card Correction Online कर सकें!
Bihar Ration Card Correction कब करें ?
जब आपके राशन कार्ड में आपका नाम या आपके घर के सदस्य में से किसी का भी नाम गलत है तो उस स्तिथि में आपको Ration Card Sudhaar Online करना चाहिए!
उसके अलावा अगर आपके पास छोटे बच्चे है जिनका नाम राशन कार्ड में जुड़ा नहीं हैं और आप चाहते हैं अपने बच्चो का नाम Ration card Me Jode तब आपको राशन कार्ड सुधार ऑनलाइन वाली प्रक्रिया करके अपने घर के सदस्य का नाम जोड़ना चाहिए!
अगर आपके घर में कोई ऐसा कन्या जैसे किसी लड़की की शादी होती है लेकिन क्या होता हैं जब लड़की की शादी नहीं हुई रहती तो उनका नाम उसके माता या पिता के राशन कार्ड से जुड़ा होता है!
उस स्तिथि में क्या होता है जब लड़की राशन कार्ड के लिए आवेदन करते है तो बतया जाता है की उनका नाम पहले से राशन कार्ड में जुड़ा हुआ है! तो ऐसी परिस्तिथि में अगर कोई कन्या अपने पति के परिवार ससुराल के राशन कार्ड में जुड़ना चाहती है!
तो उससे पहले उस कन्या को अपने माता पिता के राशन कार्ड में जो नाम जुड़ा है उसमे नाम हटाने के राशन कार्ड करेक्शन ऑनलाइन की प्रक्रिया Apna Nam Ration Card Se Delete करना होगा!
Bihar Ration Card Sudhaar Online Kaise Kare ये जानकारी जानने से पहले हम आपको नीचे Bihar Ration Card Correction Online करने के समय जो कागजात लगेंगे उसकी जानकारी दे रहें हैं!
Bihar Ration Card Correction Required Documents ( राशन कार्ड सुधार में लगेंगे ये दस्तावेज )
- Ration card Correction के समय आपको परिवार के साथ Group Photo खिंचवाकर अपलोड करना होगा!
- Bihar Ration Card Correction करने के समय आवेदक का हस्ताक्षर अपलोड करना होगा जो राशन कार्ड है घर की मुखिया!
- आपको आवेदन का बैंक पासबुक भी अपलोड करना होगा बिहार राशन कार्ड करेक्शन ऑनलाइन करने के समय!
- आपको आवेदक के अलावा जिस भी सदस्य का नाम जोड़ रहें उसका Self Attested आधार कार्ड और आवासीय प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा!
- Bihar Ration Card Correction Online करने के समय आवेदक का आय प्रमाण पत्र और जाति प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा!
- आप जिस भी सदस्य का नाम जोड़ना चाहते हैं और वो विकलांग है तो उसका विकलांग प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा!
- इसे भी पढ़ें-Bihar Ration Card Download – बिहार राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें
- Bihar Ration Card Apply कैसे करें जानिए
- बिहार जाति, आवासीय, आय और आचरण प्रमाण पत्र JanParichay Meri Pehchaan Portal से आवेदन कैसे करें-rtps bihar
- बिहार में नया बिजली कनेक्शन कैसे ले- Bihar Bijli New Connection
Bihar Ration Card Correction Online Kaise Kare – बिहार राशन कार्ड ऐसे सुधार करें
Bihar Ration Card Correction Online आप Jann Vitran Ann Online Ration Card Portal से कर सकते हैं! उसके लिए आपको सबसे पहले मेरी पहचान पोर्टल पर अपना आईडी बनाना होगा!
- बिहार राशन कार्ड सुधार ऑनलाइन करने के लिए विभाग के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा! वेबसाइट ये है rconline.bihar.gov.in
- वैसे आप इस लिंक पर क्लीक करके Bihar Ration Card Online Sudhaar कर सकते हैं Click Here
जब आप लिंक पर क्लीक करेंगे तब आपके सामने Jan Vitran Ann Online Ration Card Portal का login Page Open होगा! जिसपर आपको वहां क्लीक करना है जहाँ पर Login लिखा हुआ है!
लिंक पर क्लीक करने के बाद आपको Login पर क्लीक कर देना है राशन कार्ड सुधार ऑनलाइन करने के लिए फिर आपके सामने एक नया Window खुलेगा!
जानकारी लिए बता दें की Bihar Ration Card Sudhaar Online करने के लिए आपको सबसे पहले JanParichay Meri Pehchaan Portal पर Registration करना होगा!
Meri Pehchaan Portal Registration करने के लिए आपको Sign Up MeriPehchaan पर क्लीक करना है! ज्सिके बाद आपके सामने Meri Pehchaan Registration Page खुलेगा जिसमें अपना Mobile Number दर्ज करके OTP Verification कर लेना है! Otp Verification करने के बाद आपके MeriPehchaan Portal Dashboard Open होगा!
Bihar Ration Card meri pehchaan dashboard open होगा उसमें आपको Search Box में Bihar Ration लिखना है उसके बाद आपको Search वाले Icon पर क्लीक करके आगे बढ़ जाना है!
अब आपको Bihar Ration card Icon दिखाई देगा जिसपर आपको क्लीक कर देना है! ये प्रक्रिया करने के बाद आपके समाने Bihar Jan Vitran Ann Portal Registration के लिए Page Open होगा!
अब आपको सामने Registration On JVA Online Rc Portal Open होगा उसमें आपको उस राशन कार्ड धारक का नाम और आधार कार्ड दर्ज करना है जिसका नाम पहले से राशन कार्ड में है फिर Captcha भरकर Submit पर क्लीक करना है!
अब आप देख सकते हैं Bihar Ration Card Online Sudhaar करने के लिए एक Page Open हुआ है जहाँ पर आपको लिखा मिलेगा Apply उसपर आपको क्लीक कर देना है!
Apply पर जब क्लीक करेंगे तब आपको Sub Menu में Apply For Correction लिखा दिखाई देगा जिसपर आपको क्लीक करना है! अब आपके सामने Ration Card Se Nam Delete करने के लिए या राशन कार्ड में नाम जोड़ने के लिए या राशन सुधर करने के लिए एक पेज खुलेगा!
जिसमें आपको Ration Card Number डालकर Search करना है उसके बाद आपके सामने उन सारे घर के सदस्य का नाम आ जायेगा जिसका नाम आपके राशन कार्ड से जुड़ा है!
सबसे पहले आपको जिसके नाम से राशन कार्ड है उसकी जानकारी दर्ज करने के बाद अपडेट कर दें! फिर उसके बाद आपके सामने हर Ration Card Member के सामने Edit और Delete का Option दिखाई देगा!
आपको जिस भी सदस्य का नाम में सुधार करना है तो आप उसके सामने वाले Edit वाले Option पर क्लीक करके Ration card correction कर सकते हैं!
वही अगर आप चाहते है की अपने राशन कार्ड में किसी एक सदस्य का नाम हटायें तो आपको Delete Option पर क्लीक कर देना है!
वही अगर आपको किसी घर के सदस्य या बच्चे का नाम बिहार राशन कार्ड में जोड़ना है तो Add Member पर क्लीक करके उससे जुड़ी Personal Information आधार कार्ड से देखकर दर्ज कर दें!
ये सब करने के बाद आपको नीचे Submit and go annexure verification पर क्लीक कर देना है जिसके बाद आपसे जुड़ी कुछ Personal Information पूछी जाएगी की आपके पास क्या है क्या नहीं, आपको सब में नहीं में टिक कर देना है!
नहीं पर Tick करने के बाद आपको Bihar Ration card correction करने के लिए submit and go for document Upload पर क्लीक करना है!
जिसके बाद ग्रुप फोटो अपलोड करने के अलावा आपको आवेदक हस्ताक्षर अपलोड कर देना है फिर उसके बाद सारे कागजात Self Attesed Uplod Pdf में करके Upload document and final submission पर क्लीक कर देना है!
अब आपको रसीद मिल जायेगा की आपका आवेदन सफल हुआ राशन कार्ड सुधार करने के लिए हो या राशन कार्ड में नाम जोड़ना हो या राशन कार्ड से नाम हटाना हो! इस तरह से आप आसानी से राशन कार्ड सुधार ऑनलाइन कर सकते हैं!
FAQs- बिहार राशन कार्ड सुधार
प्रश्न: बिहार राशन कार्ड में बच्चो का नाम कैसे जोड़े?
उत्तर :बिहार राशन कार्ड में बछो का नाम जोड़ने के लिए आपको ख फॉर्म भरना होगा! वैसे इस पोस्ट में हम बता दिए हैं की राशन कार्ड में बच्चे का नाम कैसे जोड़ सकते हैं!
प्रश्न :बिहार राशन कार्ड से नाम कैसे हटायें?
उत्तर: बिहार राशन कार्ड से नाम हटाने के दो तरीका है एक आप Rtps Counter से राशन कार्ड से सदस्यों का नाम हटा सकते हैं और दूसरा तरीका है Ration Card Se Naam Delete Online कर सकते हैं! जोकि इस पोस्ट में हम बता दिए हैं कैसे करना है!
निष्कर्ष
इस पोस्ट से आप सभी ने सीखा की Bihar Ration Card Correction Kaise Kare, Bihar Ration Card Me Naam Kaise Jode, Bihar Ration Card Se Nam Delete Kaise Kare. अगर इसके अलवा बिहार राशन कार्ड से जुड़ी कोई भी सवाल हो तो कमेंट करना न भूलें!