Balika Samriddhi Yojana 2024 : बालिका समृद्धि योजना, बेटियों के जन्म से लेकर कक्षा 10 तक मिलेगी छात्रवृत्ति

Balika Samriddhi Yojana 2024 :- बालिका समृद्धि योजना के तहत बेटियों को छात्रवृत्ति जन्म से लेकर कक्षा 10वीं तक दिया जाता है ताकि बेटियां उस पैसे अपनी शिक्षा की ओर खर्च कर सके|

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर आप भी चाहते हैं की आपके घर के बेटियों को बालिका समृद्धि योजना का लाभ मिले तो इस पोस्ट को शुरू से अंत तक पढ़ें ताकि आप अपने परिवार के बेटियों का अप्लाई करके इस योजना का लाभ दिला सके !

आज की पोस्ट में आप जानेंगे Balika samriddhi yojana kya hai , Balika samriddhi yojana apply kaise kare , Balika samriddhi yojana registration kaise kare , इसलिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें ताकि Balika samriddhi yojana के बारें में जान सकें!

Balika Samriddhi Yojana Kya Hai? | बालिका समृद्धि योजना क्या है?

बेटियों के जिंदगी में बदलाव आ सके और अच्छी शिक्षा मिल सकें इसके लिए नोडल मंत्रालय (महिला एवं विकास मंत्रालय) ने 02 October 1997 में इस योजना की घोषणा की!

बालिका समृद्धि योजना के तहत बेटी के जन्म के समय बालिका की माँ को 500 रूपये दिए जाते है! इस योजना के लिए ऐसे बालिका पात्र है जिनकी जन्म 15 August 1997 के बाद हुई हो और बालिका BPL Family से हो!

Balika Samriddhi Yojana

इस योजना का लाभ सिर्फ 2 बेटियों के जन्म पर मिलेगा! आपको बता दें की Balika Samridhi Yojana के तहत बेटी के जन्म के अलावा कक्षा 1 से कक्षा 10 वीं तक हर साल प्रतिकक्षा छात्रवृत्ति दिया जाता है!

बालिका समृद्धि योजना के तहत बालिकाओं को कितना रूपये कौनसी कक्षा में मिलेगी इसकी पूरी जानकारी नीचे दी गई है जिसे आप पढ़कर Balika Samriddhi Yojana से जुड़ी छात्रवृत्ति की जानकारी प्राप्त कर सकते है!

  • बेटी के जन्म के समय 500 रूपये
  • कक्षा 1 से 3 कक्षा तक हर साल प्रतिकक्षा 300 रूपये
  • कक्षा 4 में हर साल 500 रूपये दिए जायेंगे!
  • कक्षा 5 में बालिकाओं को हर साल 600 रूपये दिए जायेंगे
  • कक्षा 6 से कक्षा 7 तक हर साल प्रतिकक्षा 700 रूपये दिए जायेंगे!
  • कक्षा 8 में हर साल 800 रूपये
  • कक्षा 9 से 10 तक हर साल 1000 रूपये दिए जायेंगे प्रतिकक्षा

बालिका समृद्धि योजना पात्रता | Balika Samriddhi Yojana Eligibility

  • बालिका समृद्धि योजना केंद्र सरकार की योजना है इस योजना के लिए सभी राज्य की बालिका पात्र है !
  • बालिका समृद्धि योजना अप्लाई करने वाली बालिका भारत की स्थायी नागरिक होनी चाहिए!
  • इस योजना के पात्र ऐसे बालिका है जिनकी जन्म 15 August 1997 के बाद हुई है!
  • Balika Samriddhi Yojana के तहत सिर्फ 2 बेटी के जन्म पर बालिका समृद्धि योजना का लाभ मिलेगा!
  • इस योजना के लिए अप्लाई करने वाली महिला का नाम BPL List में होना चाहिए!

बालिका समृद्धि योजना में लगने वाले दस्तावेज | Balika Samriddhi Yojana Required Documents

  • माता पिता का आधार कार्ड
  • बालिका का Birth Certificate
  • Bank Passbook
  • Residential Certficate
  • Income Certificate
  • Recent Passport Size Photo
  • Balika Samriddhi Yojana Application Form
  • Educational Certificate
  • BPL Card

Balika Samriddhi Yojana Apply Kaise Kare – बालिका समृद्धि योजना अप्लाई कैसे करें

अगर आप ग्रामीण क्षेत्रों से आते है तो आप अपने क्षेत्रों के नजदीकी आंगनवाड़ी केंद्र में जायें और वहां से आंगनवाड़ी की जो सहायका होगी उनसे बालिका समृद्धि योजना फॉर्म लें और उसे भरकर आंगनवाड़ी सहायका के पास जमा कर दें!

वही अगर आप शहरी क्षेत्रों से आते है तो अपने नजदीकी स्वास्थ केंद्र जाना होगा जहाँ पर आपको Balika Samriddhi Yojana Form लेना है उसके बाद उस फॉर्म में बालिका से जुड़ी साडी विवरण दर्ज करके स्वास्थ केंद्र में जमा कर देना है!

इस प्रक्रिया को करने के बाद आंगनवाड़ी सहायका या स्वास्थ केंद्र के कर्मचारी आपके Balika Samridhi Yojana Online Apply कर देंगे! इस तरह से बालिका समृद्धि योजना अप्लाई करके इस योजना का लाभ बालिकाओं को दिला सकते हैं!

FAQs- Balika Samriddhi Yojana 2024

प्रश्न: बालिका समृद्धि योजना में कितना पैसा मिलता है?

उत्तर: बेटी के जन्म पर बालिका की माँ को 500 रूपये दिए जाते है और उसके अलावा कक्षा 1 से कक्षा 10 तक हर साल प्रतिकक्षा छात्रवृत्ति दिया जाता है!

प्रश्न: मैं बालिका समृद्धि योजना के लिए कैसे आवेदन कर सकता हूं

उत्तर: बालिका समृद्धि योजना के लिए आवेदन करने के लिए अपने नजदीकी आंगनवाड़ी केंद्र या स्वास्थ केंद्र सम्पर्क करें!

निष्कर्ष

इस पोस्ट के माध्यम से आप सभी को जानने को मिला की बालिका समृद्धि योजना क्या है और Balika Samriddhi Yojana Apply कैसे करें! इस योजना को लेकर किसी भी प्रकार का सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं!

Leave a Comment