Bihar Voter Id Download 2024 : बिहार वोटर कार्ड डाउनलोड ऐसे करें

Bihar voter id download | Voter id download pdf | Voter card pdf me download kaise kare | Voter card download pdf | Bihar voter id card download kaise kare | वोटर कार्ड डाउनलोड कैसे करें | Voter list download in pdf ||

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बिहार वोटर आईडी डाउनलोड कैसे करें:- Bihar Voter Id Download या Voter Card Download करने का आप सोच रहे है तो इस पोस्ट को शुरू से आखिरी तक पढ़ें ताकि आप जान सकें की बिहार वोटर कार्ड डाउनलोड कैसे करें!

जैसा की आप सभी जानते है की जितनी भी सरकारी योजना हो या बिहार योजना वहां आपको आधार कार्ड के अलावा Voter Id Card की भी आवश्यकता पड़ती है!

अगर आपने हाल ही में Bihar Voter Id Apply Online किया है लेकिन आपको अब तक वोटर कार्ड नहीं मिला है जिस वजह से आप Bihar Yojana या Sarkari Yojana का लाभ नहीं ले पा रहे हैं!

तो अब आपको परेशान होने की जरुरत नहीं क्यूंकि आज की पोस्ट में आप जानेंगे की Bihar Voter Id Download Kaise Kare, Bihar Voter Card Download Kaise Kare, Voter Id Card Download With Photo Kaise Kare.

इसलिए प्रिय पाठकों पोस्ट को शुरू से आखिरी तक पढ़ें ताकि आप आसानी Bihar Voter Id Card Download आसानी से कर पाए! और इस वोटर कार्ड को डाउनलोड करके बिहार योजना के सभी प्रकार के आवेदन में Attach कर पाएं!

Voter Id Download करना क्यूँ हमें चाहिए ?

अक्सर जब हम कभी किसी BLO के माध्यम से या खुद से Voter List में नाम जोड़ने के लिए अप्लाई करते हैं लेकिन कई महीने बीत जाने के बाद भी हमें वोटर कार्ड प्राप्त नहीं होता!

इस स्तिथि में हम कई दफा परेशान हो जाते है! लेकिन ऐसे में अगर आपको Voter Id Download करने की सुविधा मिल जाये तो कितना अच्छा रहेगा!

आप जब चाहे आसानी से Voter Card Download Pdf में करके मोबाइल में रख सकते हैं! आपको बता दें की Bihar Voter Id Download के अलावा आप भारत के इन राज्य का वोटर कार्ड डाउनलोड इस प्रक्रिया के माध्यम से कर सकते हैं!

bihar voter id download

Assam, Bihar, Chhattisgarh, Goa, Gujarat, Himachal Pradesh, Madhya Pradesh, Mizoram, Rajasthan, Telangana and Uttarakhand.

पहले क्या होता था की Voter ID Download https://www.nvsp.in/ पोर्टल से हो जाता था लेकिन अब भारत के कुछ राज्य Voter Card Download करने के लिए पोर्टल बदल गया है! वोटर आईडी डाउनलोड कैसे करना है इसकी प्रक्रिया नीचे बता दया गया है!

इसे भी पढ़ें- Bihar Voter List Download – बिहार वोटर लिस्ट में अपना नाम ऐसे देखें

Bihar Voter ID Download Kaise Kare- बिहार वोटर कार्ड डाउनलोड कैसे करें

Bihar Voter Id Download आप उसी का कर पाएंगे जिन्होंने हाल ही में Voter Apply New Portal के माध्यम Voter List में नाम Add करने के लिए Online आवेदन दिया हो!

Voter Card Download करने के लिए आपके पास EPIC Number होना चाहिए या तो आपके Voter LIst में नाम जोड़ने के लिए अप्लाई किया हुआ आवेदन संख्या यानी की Reference Number होना चाहिए!

Bihar Voter Id Download करने के लिए आपको Voter Service Portal के इस New आधिकारिक वेबसाइट https://voters.eci.gov.in/ पर जाना होगा!

  • Bihar Voter List Download करने के लिए इस लिंक पर क्लीक करें Click Here
voter id download

जब आप Voter Id Card Download Bihar करने के लिए लिंक पर क्लीक करेंगे तब आपको Login Sign-up लिखा हुआ दिखाई देगा!

अगर आपके पास Bihar Voter Service Portal का आईडी पहले से है तो आपको Login पर क्लीक कर लेना है! अगर आपके पास आईडी नहीं है तो आपको Sign Up पर क्लीक करके Portal को लॉग इन कर लेना है!

bihar voter card download

जब आप लिंक पर क्लीक करेंगे तब आपके सामने ऐसा Dashboard Open दिखाई देगा जहाँ पर आपको E-EPIC Download लिखा दिखाई दे रहा होगा आपको उसपर क्लीक कर देना है!

voter id download kaise kare

जब आप E-EPIC Download पर क्लीक करेंगे तब आपके सामने Bihar Voter Id Download करने के दो विकल्प दिखाई देंगे एक EPIC Number से और दूसरा Reference NO. से!

अगर आपके पास EPIC Number है तो Epic चयन करके उसे दर्ज कर दें फिर Select State में अपना राज्य को चयन कर लेना है आपको और Search पर क्लीक कर देना है!

अगर आपके पास Reference No है तो आप उसे चयन करके उसे दर्ज करके राज्य चयन करके Search पर क्लीक कर दें! उसके बाद आपके सामने Epic Number आ जायेगा और Send OTP का Button दिखाई देगा जिसपर आपको क्लीक कर देना है!

इस प्रक्रिया को करने के बाद OTP आपके मोबाइल पर आयेगा जिसे आपको Verify कर लेना है! Verify करते ही आपके सामने Bihar Voter Id Download With Photo Pdf आ जायेगा! इस तरह से आप आसानी से Voter Id Download PDF में कर सकते है!

FAQ- Bihar Voter Card Download 2024

Voter Id Download करने वाला App कौनसा है?

Voter Helpline App आप Play Store से डाउनलोड करके Voter Id Download Bihar कर सकते हैं!

Voter Card Download करने के लिए क्या होना चाहिए?

Voter ID Download करने के लिए आपके पास Epic Number या आवेदन किया हुआ Reference Number उसके साथ Voter Id से लिंक मोबाइल नंबर चाहिए!

निष्कर्ष

आज की पोस्ट से आप सभी को सीखने को मिला की कैसे आप Voter Id Download Bihar Pdf में कर सकते हैं! अगर आपके मन में Bihar Voter Id Download को लेकर कोई सवाल है तो कमेंट जरुर करें!

Spread the love

Leave a Comment