Bihar Post Matric Scholarship Bonafide Certificate कैसे बनाएं

जैसा की आप सभी जानते है की बिहार Post Matric Scholarship Bonafide Certificate की आवश्यकता तब पड़ती है जब हम छात्रवृति के लिए आवेदन करते हैं! ऐसे में बहुत सारे छात्रों को नहीं पता की कैसे बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप के लिए बोनाफाइड सर्टिफिकेट कैसे बनाएं!

आज की पोस्ट में हम इसी की चर्चा करने वाले है की बिहार में छात्रवृति प्राप्त करने के लिए बोनाफाइड सर्टिफिकेट बनवाना क्यूँ जरूरी है! बोनाफाइड सर्टिफिकेट क्या है और बोनाफाइड सर्टिफिकेट कहाँ से बनेगा इसकी जनकारी आपको मिलने वाली है!

Post Matric Scholarship Bonafide Certificate

Bonafide Certificate क्या है?

Bonafide Certificate एक ऐसा Documents जिसकी जरूरत छात्रवृति प्राप्त करने में पड़ती है! आपको बता दें की बोनाफाइड सर्टिफिकेट 2 तरीके से बनते है! एक पहला तरीका ये है जब आप छात्रवृति के लिए आवेदन करेंगे तब आपको Final Submit से पहले Bonafide Certificate का Pdf मिल जायेगा!

जिसमें आपको अपना फोटो लगाकर अपना Class Roll Number भरकर College जाना होगा और वहां के Principal से हस्ताक्षर और मोहर करवाना होगा जिसके बाद आपको Scan करके Upload करना होगा!

वही दूसरा तरीका है की आपको कुछ Scholarship के लिए आवेदन जब करेंगे तो उससे पहले आपको College जाकर Bonafide Certificate Offline बनवाना होगा और उसपर College का Sign और मोहर होना चाहिए!

बोनाफाइड सर्टिफिकेट में आपको देखने के लिए मिल जायेगा उसमें आपका नाम और आपका पता उसके अलावा आपके कॉलेज की जानकारी मिल जाएगी! नीचे हम कुछ जानकारी दे रहें है जो बोनाफाइड सर्टिफिकेट में रहती है!

बोनाफाइड सर्टिफिकेट कैसे बनाएं

अगर आपने छात्रवृति के लिए आवेदन National Scholarship Portal से दिए है तो आपको Bonafide Certificate बनवाने के लिए College नहीं जाना होगा! बल्कि जब आप Document Upload Section में जायेंगे तो वहां पर Bonafide Certificate का Pdf मिल जायेगा!

आपको बता दें की वो Auto Generate Bonafide Certificate Pdf होता है जो आप Nsp Portal पर छात्रवृति के लिए आवेदन करते हैं और आपके भरें हुए जानकारी को देखते हुए आपके लिए बोनाफाइड सर्टिफिकेट का पीडीऍफ़ मिल जाता है!

बस आपको उस बोनाफाइड सर्टिफिकेट के पीडीऍफ़ को निकालना है और उसमें अपना एक नया हाल के ही फोटो लगाना है और कॉलेज के क्लास रोल नंबर को लिखना है और आपका जिस कॉलेज में नामांकन हैं वहां के Principal से बोनाफाइड सर्टिफिकेट पर हस्ताक्षर और मोहर करवा लेना है!

Bihar Post Matric Scholarship Bonafide Certificate कैसे बनेगा

अगर आप Bihar Post Matric Scholarship के लिए आवेदन करते है तो उसके लिए आपको Bonafide Certificate बनवाना बहुत जरूरी है! आपको Bihar Pms Scholarship Bonafide बनवाने के लिए जिस कॉलेज में Admission होगा वहां जाना होगा!

आपको बता दें जब आप कॉलेज जायेंगे तो वहां के Principal से मिलना होगा और आप उसे कहेंगे सर Bihar Post Matric Scholarship 2022 का आवेदन शुरू हो गया है और इस छात्रवृति का आवेदन करने के लिए Bonafide Certificate की आवश्यकता है!

लेकिन ये Bonafide Certificate Online नहीं निकलेगा बल्कि आपके का जो Bonafide Letter Pad है उसमें हमारी और College की Information भर दें या आप हमें College Bonafide Letter Pad दीजिये उसमें हम सारी अपनी Institute Detail भर देते हैं!

जब आप College Bonafide Letter Pad पर सारी अपनी और Institute की Detail भर देंगे उसके बाद आप कॉलेज के Principal को कहेंगे सर इस Bonafide Letter Pad पर मोहर और हस्ताक्षर कर दीजिये!

इस प्रक्रिया को करने के बाद आपका Bonafide Certificate बन जायेगा जिसका इस्तेमाल आप Bihar Post Matric Scholarship का आवेदन करने में इस्तेमाल कर सकते हैं!

FAQ- Bonafide Certificate

Nsp Scholarship आवेदन करने के लिए Bonafide Certficate कैसे बनाएं

जब आप National Scholarship Portal पर छात्रवृति के लिए आवेदन करेंगे तब आपको Document Upload की जगह पर Bonafide Certificate Pdf Download करने का Option मिल जायेगा!

Bihar Post Matric Scholarship आवेदन करने के लिए बोनाफाइड सर्टिफिकेट कैसे बनाएं?

Bihar Post Matric छात्रवृति का आवेदन देने के लिए आपको बोनाफाइड सर्टिफिकेट के लिए उसे College में जाना होगा जहाँ आप Current Acedemic Year में पढ़ रहें हैं! वहां आपको College के Letter Pad पर Bonafide Certificate बनाकर दे दिया जायेगा!

निष्कर्ष-

हमें उम्मीद है की आप समझ गए होंगे की बोनाफाइड सर्टिफिकेट कैसे बनाएं उसके अलावा आप ये भी जान गए होंगे Nsp Bonafide Certificate कैसे बना सकते हैं उसके अलवा Bihar Pms Scholarship के Bonafide Certficate College से कैसे बनाएं!

Spread the love

Leave a Comment