Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Status Check ऐसे करें

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Status 12th Passed Students Check करना चाहते हैं या Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Graduation Passed Status Check करना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें! इस पोस्ट में आप जानेंगे की Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Status Check कैसे करें!

जैसा की आप सभी जानते हैं की बिहार बोर्ड से जो भी 12th Passed लड़कियां करती है तो उसे मुख्येमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत 25000 रूपये तक का प्रोत्साहन राशि दिया जाता है! वही स्नातक पास लड़कियों को 50 हजार रुपया प्रोत्साहन राशि दिया जाता है!

आपको बता दें की बहुत सारे छात्राओं के बैंक खाते में Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana का पैसा आ चूका है लेकिन बहुत सारे ऐसे 12th Passed छात्राएं हैं जिन्हें अब तक बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का पैसा नहीं आया हैं वही स्नातक पास छात्राएं का Registration Verification Process में है!

ऐसे में उन्होंने बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लिए आवेदन किया होगा या तो Bihar Kanya Utthan Yojana का पैसा आने का इन्तेजार कर रही होगी!

लेकिन उन्हें पता नहीं की Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Status Check Kaise Kare जिससे पता वो कर सके की आवेदक के द्वारा दिया गया आवेदन Accept हुआ या नहीं या अबतक सबको पैसा आ गया लेकिन मुझे आया क्यूँ नहीं!

इसी समस्या को खत्म करने के लिए इस पोस्ट में हमने आपको काफी आसान प्रक्रिया बता रहे हैं जिससे आप खुद आसानी से बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना स्टेटस चेक करके पता कर सकते हैं की आपके बैंक खाते में पैसा आया या नहीं!

बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना आवेदन स्तिथि चेक करने के फायदे

अगर आप साल 2022 में 12th Passed की है और आप लड़की है Divison कोई सा भी हो 12th में, आपको Bihar सरकार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत 25 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि दिए जायेंगे! वही Bihar Mukhyamantri Snaatak Yojana के तहत Graduation Passed लड़कियों को 50 हजार रुपया दिया जायेगा!

आपको बता दें की बहुत सारे 12th Passed Girls को Medhasoft Portal के माध्यम से Department ने DBT के माध्यम से 25000 रूपये बैंक खाते में क्रेडिट कर दिया हैं! वही फ़िलहाल Graduation Passed छात्राएं का आवेदन Verification Process में है!

कुछ छात्रा ऐसे हैं 12th Passed जिनका मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का पैसा Process में है! कुछ 12th Passed छात्राएं ऐसे हैं जिनके बैंक खाते में न तो पैसा आया न ही Department के द्वारा Medhasoft Portal उनकी जानकारी Update की गई!

mukhyamantri kanya utthan yojana status

ऐसी छात्राओं को खुद Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana के लिए आवेदन करना पड़ा! ऐसे में जिन छात्राओं को अब तक पैसा नहीं आया और वो छात्राएं जिन्होंने मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लिए आवेदन किया है!

तो ऐसे छात्र 12th Passed अपना Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Application Status Check करके अपने मन को संतुष्ट कर सकते हैं की उनका Kanya Utthan Yojana Application कहाँ तक Verify हुआ! और स्नातक पास छात्राएं भी बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना स्टेटस चेक कर सकती है!

इसलिए आप सभी छात्राएं जिन्हें Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana का पैसा अब तक नहीं आया है वो समय-समय पर अपना Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Status Check करते हैं! कन्या उत्थान योजना स्टेटस चेक कैसे करना है इसकी जानकारी नीचे दी गयी है!

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Status Check Kaise Kare

बिहार Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Application Status Check करने के लिए आपके पास 12th Passed Marksheet होनी चाहिए जिसमें आपको 12th Registration Number की जरुरत पड़ेगी!

  • Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Status Check करने के लिए आपको Medhasoft Portal पर जाना होगा!
  • आपको बता दें की Ekalyan Medhasoft Portal Official Website ये हैं https://medhasoft.bih.nic.in/ जहाँ से आप कन्या उत्थान योजना की आवेदन स्तिथि जांच सकते हैं!
  • आप चाहे तो हमारे द्वारा दी गयी लिंक पर क्लीक करके Kanya Utthan Yojana Status Check कर सकते हैं Click Here
kanya utthan yojana status

जब आप उपर दिए गए लिंक पर क्लीक करेंगे तो आपके सामने कुछ इस प्रकार का Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Status Check करने के लिए Portal Open होगा!

अब आपको Registration Number के सामने वाले बॉक्स में 12th Marksheet से Registration Number देखकर Fill कर देना है उसके बाद आपको Search पर क्लीक कर देना है!

bihar mukhyamantri kanya utthan yojana status

जब आप Search पर क्लीक करेंगे तब आपके सामने Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Status 12th Passed 2022 Girl का दिख जायेगा!

जिसमें आवेदक का नाम के अलावा उसके माता पिता का नाम रहेगा! साथ में आप हर Column में Kanya Utthan Yojana Status देख सकते हैं!

जैसे Bank A/C Status में आप देख सकते हैं की आपका Bank Account PFMS में Registerd हुआ या नहीं! उसके अलावा आप Beneficiary Status में Check कर सकते हैं की आपका Name Verification हुआ या नहीं!

उसके अलावा आप Bank Account Name Verification, DOB Verification, Marks Verification, Aadhaar DOB Verification Check कर सकते हैं!

जब आपका आवेदन Department से Verify हो जायेगा तब आपके Registerd Mobile और Email पर User Id और Password आयेगा! जिससे आप Kanya Utthan Yojana Portal को Login करके Finalized कर देना होगा!

जब आपका आवेदन स्वीकार हो जायेगा तब आपको Bihar Kanya Utthan Yojana Status Check करने के लिए Same प्रक्रिया करना है! जब आप देखेंगे Application Payment Status में Done लिखा है और UTR Number आ गया है तो समझ लीजिये की आपके बैंक खाते में पैसा आ गया है!

अगर Process लिखा हुआ दिखाई दे रहा है थोड़ा Wait कर लीजिये कुछ दिन आपके बैंक खाते में बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का पैसा आ जायेगा! इस तरह से आप आसानी से कन्या उत्थान योजना का आवेदन की स्तिथि चेक कर सकते हैं!

Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Graduation Passed Registration Status Check कैसे करें

अगर आपने बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना स्नातक पास के लिए आवेदन दे चुके है! लेकिन आपको पता नहीं की Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Registration Status क्या है!

तो नीचे हम आपको बिहार मुख्यमंत्री स्नातक पास रजिस्ट्रेशन स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया बता रहें है जिसे आप अप्लाई करके आसानी से Bihar Kanya Utthan Yojana Graduation Registration Status Check कर सकते हैं!

  • Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Graduation Registration Status Check करने के लिए इस लिंक पर क्लीक करें http://medhasoft.bih.nic.in/MKUYSnatak2021/pms/CheckStatus.aspx
  • लिंक पर क्लीक करने के बाद आपके सामने कन्या उत्थान योजना स्नातक पास रजिस्ट्रेशन स्टेटस चेक करने के लिए पेज खुल जायेगा!
bihar mukhyamantri kanya utthan yojana graduation registration status

अब आपके सामने जो पेज खुला है उसमें आपको Graduation का University Registration Number दर्ज करना है उसके बाद Get Status पर क्लीक कर देना है!

Get Status पर जब क्लीक करेंगे तब आपके सामने Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Snaatak Pass Registration Status आ जायेगा और आपका पता चल जायेगा की आपका कन्या उत्थान योजना का आवेदन कहाँ तक Verified हुआ है!

निष्कर्ष-

इस पोस्ट के माध्यम से आप जान गए की कैसे आप आसानी से खुद से Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana 12th Passed Status Check कर सकते हैं! अगर आपके मन में कन्या उत्थान योजना आवेदन स्तिथि से जुड़ी कोई सवाल है तो कमेंट करें!

Spread the love

Leave a Comment