Jamin Ka Rasid Kaise Kate Bihar 2024:- इस पोस्ट में हम आप सभी को जानकारी देने वाले है की कैसे Bihar Bhumi Rasid Online Kaise Kate. इसलिए पोस्ट को शुरू से अंत तक पढ़ें ताकि आप आसानी से Bihar Jamin Ka Rasid Kaise Kate जान सकें!
जैसा की आप सभी जानते है की जिसके पास जितना भी जमीन हो उन सभी को हर साल जमीन की लगान का भुगतान भूमि विभाग को करना पड़ता है! ठीक उसी प्रकार आपका जमीन बिहार में है तो आपको भी जमीन का रसीद काटना पड़ेगा!
आप चाहते हैं की Jamin Ka Rasid Online Kate तो इसके लिए आपको इस पोस्ट को पूरा पढ़ना होगा तभी जान पाएंगे की Bihar Jamin Ka Rasid Kaise Kate ऑनलाइन।
आज की पोस्ट में आप जानेंगे Jamin Ka Rasid Kaise Kate और जमीन का रसीद काटना क्यूँ जरूरी है| Bihar Bhumi Rasid Online Kaise Kate | Bihar Me Jamin Ka Rasid Kaise Kate. इसलिए पोस्ट को शुरू से अंत तक पढ़ें ताकि आप आसानी से Bihar Jamin Ka Rasid Online Kaise Kate ये जान सकें!
Bihar Bhumi Rasid | जमीन का रसीद हर साल काटना क्यूँ जरूरी है ?
Bihar Bhumi Rasid काटना हर साल बेहद जरूरी है क्यूंकि आप जिस देश में रहते है और जिस जमीन का रहने और खेती में इस्तेमाल करते है तो उस भूमि का लगान आपको हर साल जमा करना पड़ेगा!
अगर आप समय पर Bihar Bhumi Rasid नहीं काटते है यानि की 10 साल से 20 साल तक आप किसी प्रकार का जमीन का रसीद नहीं काटते है तो इस स्तिथि में आपकी जमीन अनुवाद बिहार सरकार के नाम होने की संभावना रहती है!
और भी कई सारे फायदे है जब आप सरकार को भूमि का टैक्स देंगे तो कहीं न कही सरकार आपकी जमीन का सुरक्षा करती है! जैसा की आजकल कुछ असामाजिक तत्व जमीन को कब्जा करते है!
तो इस स्तिथि में आपके समय-समय पर जमीन का रसीद कटवाने की वजह से Civi Court में असामजिक तत्व के खिलाफ मुकदमा दर्ज करेंगे तो तुरंत Action लिया जायेगा और आपके जमीन को Recovery क़ानूनी प्रक्रिया के अनुसार करवाया जायेगा!
जमीन का रसीद काटने के लिए क्या होना जरूरी है
- जमीन का रसीद काटने के लिए आपको जिला, अंचल और हल्का के नाम के अलावा मौजे का पता होना चाहिए!
- जब आप जमीन का रसीद ऑनलाइन काटेंगे तो आपको जमीन का भाग संख्या और पृष्ट संख्या की जरूरत पड़ेगी!
- आप जिस जमीन का रसीद काटना चाहते हैं उसका भाग संख्या और पृष्ट संख्या आपको जमाबंदी पंजी प्रति में मिल जायेगा!
- जमाबंदी पंजी प्रति नहीं है तो इस लिंक पर क्लीक करके पता करें की Bhumi Jamabandi Panji Prati Kaise Nikale.
- Bihar Bhumi Jamabandi Panji- बिहार भूमि जमाबंदी पंजी कैसे निकाले
- बिहार जमीन का केवाला कैसे निकाले- Bihar Bhumi Kewala Online ऐसे देख सकते हैं
- Bihar Bhumi Khatiyan कैसे निकाले बिहार के सभी जिलों का
Jamin Ka Rasid Kaise Kate – जमीन का रसीद ऑनलाइन बिहार कैसे काटे
बिहार भूमि जमीन का रसीद काटने के लिए आपको सबसे पहले राजस्व एवं भूमि सुधार के लगान पोर्टल पर जाना होगा जहाँ पर आप अपनी जमीन का विवरण दर्ज करके Jamin Ka Rasid Online काट सकते हैं!
- बिहार भूमि रसीद काटने के बिहार लगान पोर्टल के इस अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा https://www.bhulagan.bihar.gov.in/
- वैसे आप Jamin Ka Rasid Online इस लिंक पर क्लीक करके काट सकते हैं Click Here
अब आपके सामने जमीन का ऑनलाइन लगान भुगतान के लिए पोर्टल खुल जायेगा! जिसमें आपको अपना जिला और अंचल का नाम चयन करके आगे बढ़ें पर क्लीक कर देना है!
उसके बाद आपको हल्का का नाम और मौजे का नाम चयन कर लेना है! फिर आपको जमाबंदी पंजी प्रति से भाग वर्तमान देखकर दर्ज कर देना है उसके बाद पृष्ट संख्या वर्तमान देखकर दर्ज कर देना है!
सुरक्षा Code में जो लिखा हुआ उसे Add करके दर्ज कर देना है फिर आपको खोजें पर क्लीक कर देना है! इस प्रक्रिया को करने के बाद जमीन के रैयत का नाम आ जायेगा उसपर आपको क्लीक कर देना है!
इस प्रक्रिया करने के बाद आपके सामने जमीन से जुड़ी हर जानकारी नजर आ जाएगी की कितना लगान आप पर बकाया है आखिरी जमीन का लगान कब जमा किये हैं!
जमीन का रसीद काटने के लिए सबसे पहले आपको Remitter Name में जिसके नाम से जमीन है उसका नाम दर्ज कर देना है उसका मोबाइल नंबर दर्ज कर देना है आप चाहे तो परिवार के सदस्य का नाम भी दर्ज सकते है!
उसके बाद Address सही-सही भर देना है फिर आप नीचे देखेंगे ऑनलाइन भुगतान करें लिखा हुआ दिखाई दे रहा है जिसपर आपको क्लीक करके Net Banking से बिहार भूमि लगान जितना है उतना Pay कर देना है!
इस तरह से आप आसानी से Bihar Bhumi Rasid Online काट सकते हैं! बिहार में जमीन का रसीद कैसे काटे ये जानकारी दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें ताकि वो भी जमीन का रसीद खुद से काट सकें!
FAQs- Bihar Bhumi Rasid Online
प्रश्न: पुराना जमीन का रसीद कैसे निकाले?
उत्तर: अगर आप पहले अपने जमीन का रसीद ऑफलाइन कर्मचारी के माध्यम से कटवाते थे और वो Bihar Bhumi Portal पर अपडेट नहीं है तो उसके लिए आपको Online Parimarjan करवाना होगा जहाँ आपको पुरानी रसीद का विवरण दर्ज करना पड़ेगा!
प्रश्न: Jamabandi Number नहीं है जिस वजह से जमीन का रसीद नहीं काट पा रहें है क्या करें?
उत्तर: Jamabandi Number नहीं है तो आप बिहार भूमि सुधार विभाग के वेबसाइट पर जाकर सबसे पहले Bhumi Jambandi Panji Prati 2 निकाले फिर रसीद काटे!
निष्कर्ष
आज की पोस्ट के माध्यम से आप सभी काफी आसानी से सीख गए की कैसे Bihar Me Jamin Ka Rasid Kate, अगर आपके मन में Bihar Bhumi Rasid Online काटने को लेकर कोई सवाल है तो कमेंट जरुर करें!