बिहार में नया बिजली कनेक्शन कैसे ले: Bihar Bijli New Connection Apply Online Kaise Kare

Bihar Bijli New Connection Apply Online करने का सोच रहें हैं तो इस आर्टिकल को शुरू से आखिरी तक पढ़ें ताकि आप जान सकें की बिहार में नया बिजली कनेक्शन के लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज की पोस्ट में आप जानेंगे की कैसे आप Nbpdcl Bijli New Connection Apply Online कर सकते हैं उसके अलावा आप जानेंगे की Sbpdcl Bijli New Connection Online Apply कैसे कर सकते हैं!

अगर आप बिहार के निवासी है तो आपसे अनुरोध है की एक-एक लाइन इस आर्टिकल का पढ़ें ताकि आप अपने घर हो या दुकान हर जगह के लिए बिजली का नया कनेक्शन आवेदन देकर अपने घर दूकान में बिजली लगवा सकते हैं!

Bihar Bijli New Connection Online Apply करने के लिए आपको कहीं नहीं जाना होगा बल्कि आप घर बैठे खुद से फ्री में बिहार में बिजली का नया कनेक्शन के लिए आवेदन दे सकते हैं!

बिहार बिजली नया कनेक्शन आवेदन करने से पहले जान ले ये बातें

बिहार में अगर आप नया बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन कर रहें हैं तो आपको बता दें की North Zone वाले बिहार के निवासी को Nbpdcl( North Bihar Power Distribution Company Limited? विभाग के आधिकारिक वेबसाइट से करना होगा!

वही अगर बिहार के निवासी South Zone के अंतर्गत आते हैं तो उसे बिहार में नया बिजली कनेक्शन के लिए Sbpdcl (South Bihar Power Distribution Company Limited) के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Bijli New Connection के लिए आवेदन देना होगा!

bihar bijli new connection

प्रिय पाठक Bihar Bijli New Connection Apply Online करने में कौन-कौन Documents लगेगा इसकी जानकारी इसी पोस्ट के नीचे दे रहे हैं ताकि आपको Bihar Bijli Connection Apply करने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न हो!

बिहार बिजली नया कनेक्शन अप्लाई करने में लगेंगे ये कागजात

Bihar Bijli New Connection Apply Online – बिहार में न्य बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन कैसे करें

Bihar Bijli New Connection Apply Online करने के लिए विभाग के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जहाँ से आप Bihar Bijli New Connection Online Apply कर सकते हैं!

जैसा की आप सभी को पता है की North Bihar वाले विभाग के लिए अलग वेबसाइट है बिजली कनेक्शन आवेदन करने के लिए वही South Bihar वाले विभाग के लिए अलग Website है Bijli New Connection Online Apply करने के लिए!

आपको परेशान होनी की जरूरत नहीं है क्यूंकि हम जो प्रक्रिया बताने वाले हैं उससे आप Nbpdcl और Sbpdcl दोनों Zone में रहने वाले बिहार के निवासी अपनी Area Zone के वेबसाइट पर जाकर Bihar Bijli New Connection के लिए आवेदन कर सकते हैं!

  • North Zone Nbpdcl Bijli New Connection का आवेदन देने के लिए विभाग के इस वेबसाइट पर जाना होगा https://www.nbpdcl.co.in/(S(cj5uqzpnpem4wozpt4xyaodw))/frmLTHTNewConnection.aspx
  • वैसे आप NBPDCL Bijli New Connection आवेदन इस लिंक पर क्लीक करके कर सकते हैं CLICK HERE
  • South Zone SBPDCL Bijli New Connection Apply Online करने के लिए विभाग के इस Website पर जाना होगा https://www.sbpdcl.co.in/(S(3kjxhcxrjufjkqy3jbfupcnd))/frmLTHTNewConnection.aspx
  • अगर आप चाहे तो इस लिंक पर क्लीक करके Direct SBPDCL Bijli New Connection Online Apply कर सकते हैं CLICK HERE
  • जब आप अपने North Bihar BIjli Connection या South Bihar Bijli New Connection वाले लिंक पर क्लीक करेंगे तो कुछ इस प्रकार का पेज खुलेगा!
bihar bijli new connection

अब आपको आवेदक का मोबाइल नंबर दर्ज करना है जिसके नाम से आप Bihar Bijli New Connection के लिए आवेदन कर रहें हैं! उसके बाद आपको आवेदक जिला चयन करना है की बिहार के कौन से जिले से है फिर आपको Generate Otp पर Click करने के बाद आपके मोबाइल पर OTP आएगा और एक नया पेज खुलेगा!

bihar bijli new connection apply kaise kare

अब जो पेज खुलेगा उसमें Connection Type वाले Box पर क्लीक कर देना है की आपको किस प्रकार की Connection चाहिए जैसे Domestic, Industrial, Commercial, Har Ghar Nal, Public Water Works.

आप अपने इच्छा अनुसार Connection Type चयन कर लें! जैसे मुझे घर में नया बिजली कनेक्शन लगवाना है तो मैंने Domestic चयन किया! उसके बाद आपको Enter Otp की जगह वो OTP दर्ज करें जो आपके मोबाइल पर आया था!

अब आपको Low Tension Supply/High Tension Supply वाले विकल्प में LT चयन करना है! मोबाइल नंबर पहले से होगा ईमेल आईडी Fill कर दें!

अब आपको Address Details में खुद की सही पता का जानकारी देनी है की आप कहाँ के लिए बिजली कनेक्शन लगवाना चाहते हैं ताकि बिजली विभाग के कर्मचारी आप से सम्पर्क करके बिजली कनेक्शन Provide कर सकें!

आपको अपना District, Block, Panchayat, Village/Ward चयन कर लेना है! फिर उसके बाद आपको Bihar Bijli New Connection Apply करने वाले विकल्प को भरना है!

bihar bijli new connection apply online

अगर आप घर में बिजली Connection लगवा रहे हैं तो आप Tariff वाले विकल्प में DS1D चयन करें! उसके बाद Phase और Load वाले Option में 1 चयन कर लें!

अब आपको Applicant Details में उस आवेदक का नाम आधार अनुसार देना है जिसके नाम से आप Bihar Bijli New Connection Apply कर रहें हैं!

उसके बाद बगल वाले बॉक्स में आवेदक के पिता का नाम देना है अगर पुरुष है तो, अगर महिला है तो उस वाले बॉक्स में आवेदक के पिता या पति का नाम दे सकते हैं!

ID Proof Of Applicant में Document Type में आपके पास जो भी है जैसे Aadhaar Card, Passport, Voter ID Card उसे चयन कर लें! और उसका Scan Copy Choose File पर क्लीक करके Upload कर दें Document Pdf या JPG में रख सकते हैं Size 500 Kb से कम होनी चाहिए!

Addres Proof Of Applicant में Document Type में जो भी पहचान के लिए आपके पास कागजात है जिसमें आपका स्थायी पता दिया गया है उसे चयन करके Front Page Scan पहले बॉक्स में चयन करें उसके बाद Last Page Scan दूसरे Box में चयन करें!

Photo Of Applicant में आवेदक का नया फोटो अपलोड करें! अगर आपके पास फोटो नहीं है तो मोबाइल से खींचकर अपलोड कर दें!

Photo of OwnerShip1(First page of Lease Deed/Rent Aggrement वाले Option में आपके पास जो भी कागज है जमीन का या Rent का उसका पहला Page Scan Copy अपलोड करें!

Photo of OwnerShip2(Last page of Lease Deed/Rent Aggrement/ वाले विकल्प में आपके पास जो भी Rent या जमीन से जुड़ी दस्तावेज है उसका Last Page Upload करें!

ये सब प्रक्रिया करने के बाद Submit पर क्लीक कर दें! जैसे ही Submit पर क्लीक करेंगे आपको Bihar Bijli New Connection का आवेदन संख्या मिल जायेगा! इस तरह से आप बिहार में बिजली का नया कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते हैं!

Bihar Bijli New Connection Status Check Kaise Kare

अगर आपने बिहार बिजली नया कनेक्शन के लिए आवेदन दिया है तो आपको Bihar Bijli New Connection Status Check करने के लिए उस आवेदन संख्या की जरूरत पड़ेगी!

  • Bihar Bijli New Connection Status Check करने के लिए Bihar Har Ghar BIjli के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जो ये है http://hargharbijli.bsphcl.co.in/ConsumerAppSatausNSC.aspx
  • वैसे आप इस लिंक पर क्लीक करके Bihar Bijli New Connection Status Check कर सकते हैं CLICK HERE
bihar bijli new connection status

लिंक पर क्लीक करने के बाद आपके सामने जो भी पेज खुलेगा उसमें Enter Request No वाले बॉक्स में उस आवेदन संख्या को दर्ज करें जो आपको Bihar Bijli New Connection आवेदन करने के समय मिला था!

उसके बाद आपको View Status पर क्लीक कर देना है! जैसे ही आप View पर क्लीक करेंगे आपके सामने बिजली कनेक्शन देने वाले आवेदक का नाम आ जायेगा उसके बाद उपर में जितना Verification Approved हुआ होगा वहां तक Green हो जायेगा!

इस तरह से आप आसानी से बिहार बिजली नया कनेक्शन की आवेदन की स्तिथि जाँच कर सकते हैं और आप पता लगा सकते हैं की आपका Bijli Verification कहाँ तक Verify हुआ है!

FAQs- Bihar Bijli New Connection

प्रश्न: Bihar Bijli New Connection आवेदन करने के कितने दिनों में घर में लग जाता है?

उत्तर: आपके द्वारा दिया गया आवेदन की Verification हो जाने के बाद आपके घर में बिजली लगाया जायेगा! Documents Verification होने के बाद करीब 10 से 30 दिनों में विभाग के द्वारा नया आवेदन स्वीकार कर लिया जाता है!

प्रश्न: Bihar Bijli New Connection Status कैसे देखें?

उत्तर: इस पोस्ट में काफी अच्छे तरीका से बता दिया गया है की कैसे आप Bihar Bijli New Coonection Status Check कर सकते हैं! वैसे आप इस वेबसाइट पर जाकर बिहार बिजली आवेदन स्तिथि देख सकते हैं http://hargharbijli.bsphcl.co.in/ConsumerAppSatausNSC.aspx

निष्कर्ष

प्रिय पाठकों हमें उम्मीद है की आप समझ गए होंगे की कैसे आप Bihar Bijli New Connection Apply Online आसानी से कर सकते हैं! उसके अलावा आपको ये भी जानने को मिला की कैसे Bihar Bijli New Connection Status Check कर सकते हैं! आपके मन में बिहार बिजली कनेक्शन से जुड़ी कोई भी सवाल है तो कमेंट जरुर करें!

Spread the love

Leave a Comment