Bihar Bijli Bill Pay Kaise Kare 2024: बिहार बिजली बिल कैसे जमा करें

Bihar Bijli Bill Pay Kaise Kare 2024:- अगर आपके घर या दुकान में बिजली कनेक्शन लगा हुआ है जिसका बिल आपको हर महीने आपके मोबाइल पर Message के माध्यम से आता है या जो बिजली मीटर रीडिंग करता है वो आपको बिजली बिल रसीद देता है!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

वही आप अपने घर और दुकान का बिजली बिल जमा करने के लिए बिजली विभाग के ऑफिस जाना पड़ता है या तो आप नजदीकी Csc Center जाकर बिजली बिल जमा करते है!

लेकिन दोस्तों अब आपको अपने घर हो या दुकान का बिजली बिल जमा करने के लिए कहीं नहीं भटकना पड़ेगा बल्कि आप खुद से बिहार बिजली बिल जमा मोबाइल से आसानी से कर सकते हैं!

आज की पोस्ट में आप जानेंगे की Bihar Bijli Bill Jama Kaise Kare, Mobile Se Bijli Bill Jama Kaise Kare! इसलिए पोस्ट को शुरू से अंत तक पढ़ें ताकि आप जान सकें की बिहार बिजली बिल कैसे जमा करें!

Bihar Bijli Bill Pay App से करने के फायदे

जैसा की आप सभी जानते है की बिजली बिल जमा करने के लिए भारत में बहुत सारे App है जिससे आप आसानी से Bijli Bill Jama कर सकते हैं!

Bijli Bill App से करने के बहुत सारे फायदे है! पहली बात तो ये है की आप घर बैठें मोबाइल से बिजली बिल अपने घर का या दूकान का जमा कर सकते हैं!

bihar bijli bill pay

बिजली बिल जमा करने के लिए आपको कहीं भटकना नहीं पड़ेगा और न ही आपको कभी बिजली बिल जमा करने का Late Fine लगेगा! जब दिल करें आप खुद से बिजली बिल जमा कर सकते हैं!

ठीक उसी प्रकार जिस तरह भारत के हर राज्य का बिजली बिल जमा ऑनलाइन होता है! ठीक उसी तरह आप Bihar Bijli Bill Pay App के माध्यम से कर सकते हैं!

Bihar Bijli Bill Pay Kaise Kare – बिहार बिजली बिल जमा ऐसे करें

Bihar Bijli Bill Pay आप किसी भी Banking App से कर सकते हैं लेकिन जो प्रक्रिया हम आपको इस पोस्ट में बताने वाले हैं वो आप Phonepe App से कर सकते हैं!

अगर आपके पास Phonepe App तो सबसे पहले उस App को आप Open करें उसके बाद Bihar Bijli Bill Jama Kaise Kare इसकी प्रक्रिया बता रहे हैं उसे फॉलो करें!

आपको बता दें की इस प्रक्रिया के माध्यम से आप North Bihar Bijli Bill Pay (NBPDCL) और South Bihar Bijli Bill Pay (SBPDCL) ऑनलाइन जमा कर सकते हैं!

#STEP- 1 सबसे पहले आपको PhonePe App को Open कर लेना है!

mobile se bijli bill jama kaise kare

#STEP-2 उसके बाद आप App में देखेंगे Electricity लिखा हुआ दिखाई देगा जिसपर आपको क्लीक करना है!

bihar bijli bill pay kaise kare

#STEP-3 उपर में आप Search Box में Bihar Type करें! जैसे ही आप Bihar Type करेंगे Electricity Provider बिहार में जो है North Bihar Power Distribution Company Limited और South Bihar Power Distribution Company Limited उसका नाम आ जायेगा!

अगर आप नार्थ बिहार से है तो North Bihar Power Distribution Company Limited को चयन करें अगर आप साउथ बिहार से है तो South Bihar Power Distribution Company Limited का चयन करें!

bihar bijli bill pay kaise kare

#STEP-4 अब आपको CA Number की जगह उपभोक्ता संख्या जिसे Consumer Number कहा जाता है वो दर्ज कर देना है और Confirm पर क्लीक कर देना है!

bihar bijli bill mobile se kaise jama kare

अब आपके सामने Bihar Bijli Details आ जायेगा की आपके उपर बिजली विभाग का कितना बिजली बिल रुपया बकाया है! अब आपको बिजली बिल जमा करने के लिए PROCEED TO PAY पर क्लीक कर देना है!

PROCEED TO PAY पर क्लीक करने के बाद आपके सामने Phonepe App में जो भी बैंक खाता लिंक है उसका नाम आयेगा! जिस बैंक से आपको पैसा डेबिट करवाकर बिजली बिल जमा करना है उसे चयन करके अपना Upi Pin दर्ज करके बिहार बिजली बिल जमा कर दें!

इस तरह से आप आसानी से Phonepe से बिजली जमा कर सकते है! जानकारी से आपको कुछ सीखने को मिला है तो इस पोस्ट को दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें!

FAQs- Bihar Bijli Bill Pay ऑनलाइन भुगतान से जुड़ी कुछ जरूरी सवालों के जवाब

प्रश्न: Bihar Bijli Bill Partial Payment कर सकते हैं क्या?

उत्तर: Upi App के माध्यम से Partial Payment नहीं कर सकते! हाँ लेकिन आप Csc Centre या बिजली विभाग ऑफिस जाकर अपने इच्छा अनुसार किस्तों के रूप में बिजली बिल जमा कर सकते हैं!

प्रश्न: बिहार बिजली बिल जमा करने का कोई Extra Charge लगता है क्या?

उत्तर: जी नहीं, बिहार बिजली बिल आप किसी भी App से भुगतान करें आपको किसी भी प्रकार का Extra Charge नहीं देना होगा!

निष्कर्ष

आज की पोस्ट के माध्यम से आप सभी को सीखने को मिला की Phonepe se bijli bill jama kaise kare, bihar bijli bill pay kaise kare! अगर आपके मन में बिहार बिजली बिल जमा को लेकर कोई सवाल है तो कमेंट जरुर करें!

Spread the love

Leave a Comment