Bihar Bijli Bill Check Kaise Kare : बिहार बिजली बिल कैसे देखें

Bihar Bijli Bill Check Kaise Kare:- अगर आप बिहार बिजली बिल देखना ऑनलाइन चाहते हैं तो इस पोस्ट में हम आपको बतायेंगे की कैसे आप बिहार बिजली बिल चेक ऑनलाइन कर सकते हैं आसानी से!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस पोस्ट में आप जानेंगे की Nbpdcl Bijli Bill Check Kaise Kare, Sbpdcl Bijli Bill Check Online Kaise Kare. इसके अलावा इस पोस्ट में आप जानेंगे की Nbpdcl Kya Hai और Sbpdcl क्या है!

bihar bijli bill check kaise kare

दोस्तों आप इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ें ताकि आप समझ सके की Bihar Bijli Bill Check Online कैसे कर सकते है! बिजली बिल का आखिरी Payments कब जमा हुआ था और साथ में आप को ये भी जानने को मिलेगा की किस महीने में कितना बिजली यूनिट खर्चा हुआ है!

Nbpdcl और Sbpdcl क्या है

  • Nbpdcl और Sbpdcl एक बिजली विभाग की कंपनी है जो बिहार में अपने-अपने Zone में बिजली की सेवा देती हैं! आपको बता दें की Nbpdcl जिसका Full Form होता है North Bihar Power Distribution Company Limited ये बिहार की उत्तर बिहार को संभालती है जहाँ बिजली की सेवा दी जाती है!
  • वहीँ Sbpdcl जिसका Full Form होता है South Bihar Power Distribution Company Limited जो बिहार के दक्षिण बिहार Zone बिजली की सेवा प्रदान करती है!

Bihar Bijli Bill Check करने के लिए क्या होना चाहिए

Bihar Bijli Bill देखने के लिए आपके पास उपभोक्ता संख्या होना चाहिए जिसे अंग्रेजी में Consumer Number कहा जाता है! इसके रहने के बाद ही आप बिहार बिजली बिल चेक ऑनलाइन कर सकते हैं!

आपको बता दें की अगर आपके पास Consumer Number नहीं है तो बिजली विभाग के ऑफिस जाकर अपना Consumer Number पता कर सकते हैं! वैसे आपको बता दें की बिहार बिजली बिल का Consumer Number आपको बिजली बिल के रसीद में मिल जायेगा!

आप ध्यान से जब आप देखेंगे बिजली बिल के रसीद को तो उसमे आपको उपभोक्ता संख्या या Consumer Number लिखा दिखाई देगा उसी से आप बिहार में Nbpdcl Bilji Bill Check और Sbpdcl Bijli Bill Check Online कर सकते है!

Nbpdcl Bijli Bill Check Kaise Kare

अगर आप North Bihar से हैं तो आपका बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी Nbpdcl है! इसलिए आपको नार्थ बिहार बिजली बिल चेक करने के लिए Nbpdcl के Official Website पर जाना होगा!

  • North Bihar Bijli Check करने के लिए इस लिंक पर क्लीक करे Click Here
  • जब आप इस लिंक पर क्लीक करेंगे तो आपके सामने जो पेज खुलेगा उसमें आपको उपभोक्ता संख्या डालना है!
nbpdcl bijli bill check

जैसे ही आप उपभोक्ता संख्या डालकर Submit पर क्लीक करेंगे तो आपके सामने ठीक नीचे View Bill का Option दिखाई देगा जिस पर आपको क्लीक करना है! अगर आपको समझ नहीं आता तो आप तस्वीर पर दिया गया नंबर Step 1,2,3 को ध्यान से देखें!

जब आप View Bill पर क्लीक करेंगे तो आपके सामने एक Pdf File Download हो जायेगा जिसे आपको Open कर लेना है! Open करने के बाद आप देखेंगे की आपका नाम और पता दोनों आ जायेगा और किस महीने में कितना बिजली यूनिट खर्च हुआ है उसकी भी जानकारी मिल जाएगी!

Sbpdcl Bijli Bill Check Kaise Kare

अगर आओ South Bihar से है और आपको बिजली का सप्लाई Sbpdcl देता है और आप चाहते है की Bihar Sbpdcl Bijli Bill Check कैसे करे तो इसकी प्रक्रिया हम आपको नीचे बता रहें है!

  • Sbpdcl Bijli Bill Check Online करने के लिए South Bihar के बिजली विभाग के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा!
  • आप इस लिंक पर क्लीक करके भी जा सकते है और Sbpdcl Bijli Bill Check कर सकते है Click Here
  • जब आप इस लिंक पर क्लीक करेंगे तो आपके सामने Sbpdcl का Official Website का Page Open हो जायेगा!
sbpdcl bijli bill check

उस पेज को जब आप खोलेंगे तो आपके सामने Quick Bill Payment Section वाले Box में कृपया उपभोक्ता संख्या डालें लिखा होगा! आपको उस बॉक्स में Consumer Number डालना है जिसे उपभोक्ता संख्या कहते हैं!

उपभोक्ता संख्या डालने के बाद आपको Submit पर क्लीक कर देना है! ये करने के बाद आपके सामने उसी पेज के नीचे बिजली बिल की जानकारी आ जाएगी! उसके बाद आपको View पर क्लीक करके Pdf Download कर लेना है जिसे Open करके अपना बिजली बिल देख सकते हैं!

FAQs- Bihar Bijli Bill Check

प्रश्न: Nbpdcl बिजली बिल भुगतान कैसे करे?

उत्तर: Nbpdcl बिजली बिल भुगतान आप बिहार के आधिकारिक वेबसाइट से भी कर सकते हैं उसके अलावा आप बिजली बिल जमा करने के लिए Google Pay Phonepay, Paytm का इस्तेमाल भी कर सकते हैं!

प्रश्न: Sbpdcl बिजली बिल जमा कैसे करे?

उत्तर: Sbpdcl Bijli Bill जमा आप Online बिजली विभाग के Official Website से भी कर सकते हैं! अगर आप चाहे तो Mobile Banking App उसके अलावा Upi App जैसे Paytm, Phonepay, Gpay के द्वारा भी कर सकते हैं!

प्रश्न: बिजली बिल जमा नहीं करने पर क्या होगा?

उत्तर: अगर आप समय पर बिजली बिल जमा नहीं करते है तो आपकी बिजली बिल Connection को बंद कर दिया जायेगा और आपके उपर शेष बकाया राशि पर ब्याज लगने लगा! अधिक बिल हो जाने पर क़ानूनी करवाई भी की जा सकती है!

प्रश्न: बिहार बिजली विभाग का Helpline Number क्या है?

उतर: अगर आपको बिजली से जुड़ी कोई भी शिकायत करनी हो या किसी प्रकार की जानकारी जाननी हो तो आप Bihar Bijli Helpline Number 1912 पर Call कर सकते हैं!

निष्कर्ष

इस पोस्ट में आप जान गए की कैसे बिहार बिजली बिल चेक कैसे करे उसके अलावा आप ये भी जान चुके है Nbpdcl Bijli Bill या Sbpdcl Bijli Bill Check Online कैसे करे! अगर आपके मन में बिजली बिल से जुड़ी कोई सवाल है तो कमेंट जरुर करे!

Spread the love

Leave a Comment