Bihar Bhumi Khatiyan Kaise Nikale :- बिहार भूमि खतियान कैसे निकाले बिहार के सभी जिलों का इसकी जानकारी इस पोस्ट में हम देने वाले है जिससे आप बिहार के किसी भी जिले का जमीन का खतियान आसानी से निकाल पाएंगे !
इस Article में आप जानेंगे की जमीन का खतियान क्या होता है और जमीन का खतियान ऑनलाइन कैसे निकाले! इस पोस्ट के साथ आप बने रहें ताकि आप समझ सके की Bhumi Khatiyan Online कैसे निकाले!
काफी आसान तरीका से बताया गया है ताकि आप सभी को Bihar Land Record Bhumi Khatiyan Online निकालने की जानकारी आसानी से जान सके! बिहार भूमि खतियान कैसे निकालना है इसकी जानकारी नीचे दी गई है!
आज की पोस्ट में आप जानेंगे की Bihar Bhumi Khatiyan Kya Hota Hai, Bihar Bhumi Khatiyan Kaise Nikale, Bihar Jamin Ka Khatiyan Kaise Nikale. इसलिए पोस्ट को शुरू से अंत तक पढ़ें ताकि आप आसानी से Bihar Bhumi Khatiyan Online निकाल सकें!
जमीन का खतियान क्या होता है? | Bhumi Khatiyan Kya Hota ?
जमीन का खतियान एक प्रकार का भूमि का ऐसा दस्तावेज है जिसमें जमीन के रैयत धारी का पूरा विवरण दिया गया रहता है! आपको बता दें की जमीन के खतियान में रैयत का नाम और उसका पता दिया रहता हैं जहाँ पर उसका जमीन है!
उसके अलावा Bhumi Khatiyan में ये भी जानकारी दी गई रहती है की जमीन किस अंचल में है और किस मौजे में हैं! साथ-साथ ये भी दिया रहता है की जमीन का जो मालिक है वो किस जाति के अंतर्गत आते हैं!
आपको बता दें की जब आप जमीन का खाता निकालेंगे तो उसमें जमीन का चौहदी बताया गया रहता है की उत्तर से दक्षिण में किस-किस का जमीन है! उसके अलावा जमीन का जो रैयतधारी है उसके जमीन किस किस्म का है जैसे खेती वाला है या घरारी है या अन्य प्रकार का जमीन है इसकी विवरण दी गई रहती है!
मुख्य बिंदु बिहार भूमि खतियान
पोस्ट का नाम | बिहार भूमि खतियान कैसे निकाले |
पोस्ट का प्रकार | बिहार में जमीन का खतियान कैसे निकाले इसकी सम्पूर्ण जानकारी |
राज्य | बिहार |
विभाग | राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग |
अधिकारिक वेबसाइट | https://land.bihar.gov.in/Ror/RoR.aspx |
खतियान कितने प्रकार के होते है ?| Khatiyan Kitne Parkar Ke Hote Hai
दोस्तों Land Record की जानकारी के लिए आप खतियान डाउनलोड या देखना चाहते है तो इससे पहले थोड़ी जानकारी आप इसके बारें में भी ले लीजिये की खतियान कितने प्रकार के होते हैं!
आपको बता दें के भूमि का खतियान 6 प्रकार के होते हैं! जिसकी जानकारी हम आपको नीचे दे रहें हैं ताकि आपको थोड़ी जानकारी खतियान की मिले सके जो आपके भविष्य में काम आ सकती है!
- रैयती खतियान- रैयती खतियान में जो भूमि का मालिक होगा उसकी पूरी जानकारी दी रहतीबताया हैं की जमीन कहाँ पर है और जो खाता नंबर से खतियान निकाला गया है उस खाता नंबर के अंदर कितना भूमि खेसरा आता है!
- सिकमी खतियान- सिकमी खतियान खेती करने वाले के नाम जो दस्तावेज बनाया जाता है उसे सिकमी खतियान कहते है! एक समय में जमींदार अपनी खेती करने के लिए जमीन का बटाई रखते थे जिसे बटीदार बिहार में कहते हैं और बटाई करने वाले के नाम जो भूमि Registry किया जाता है उसे सिकमी खतियान कहते है!
- मुस्तवाहा खतियान- मुस्तावाहा खतियान एक प्रकार का ऐसा खतियान है जो दान में दिए गये जमीन का Registry होता है! आपको जानकारी के लिए आपको बता दें की पहले के ज़माने में हमारे पूर्वज अक्सर ख़ुशी से अपने रैयत को जमीन दान में दे दिया करते थे!
- मुक्त तनाजा खतियान- दो पक्षों में जो लडाई झगरा होता है उसे शांत और रोकने के लिए कुछ समय के लिए मुक्त तनाजा खतियान जारी किया जाता है! ताकि दो पक्षों में किसी भी प्रकार का झगड़ा न हो और जब तक फैसला न हो जाये तब तक के लिए मुक्त तनाजा खतियान जारी किया जाता है!
- बिहार सरकार खतियान-इस प्रकार का जमीन जिसका मालिक कोई नहीं है इसका मतलब ये हुआ की बिहार में आने वाले ऐसा भूमि जिसका न तो कोई मालिक है न ही उसका कोई रसीद कटवाता है तो इस प्रकार की जमीन बिहार सरकार के अंतर्गत आती है!
- भारत सरकार खतियान- जो भी विशाल प्रकार की नदी पहाड़ जंगल और भी कई प्रकार के भूमि जिसका मालिक कोई भी नहीं है तो उसका मालिक भारत सरकार हो जाती है जिसके लिए भारत सरकार खतियान जारी किया जाता है!
- इसे भी पढ़ें-Jamin Ka Rasid Kaise Kate- बिहार में जमीन का रसीद कैसे काटें
- Bihar Bhumi Jamabandi Panji- बिहार भूमि जमाबंदी पंजी कैसे निकाले
- बिजली बिल शिकायत विभाग से कैसे करें- Bihar Bijli Bill Complaint
- बिजली का मीटर जल जाए तो ऐसे करे शिकायत- Bihar Bijli Meter Complaint
- बिहार जमीन का केवाला कैसे निकाले- Bihar Bhumi Kewala Online ऐसे देख सकते हैं
Bihar Bhumi Khatiyan Kaise Nikale | बिहार भूमि खतियान कैसे निकाले
Bihar Bhumi Khatiyan या Jamin Ka Khatiyan निकालने के लिए आपके पास खाता नंबर या खेसरा नंबर होना चाहिए अगर आपके पास ये दोनों में से कोई भी नहीं है तो कोई बात नहीं आप नाम के द्वारा भी अपने जमीन का खतियान निकाल सकते हैं!
- बिहार में जमीन का खातियान निकालने के लिए आपको राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा!
- वैसे आप इस लिंक पर क्लीक करके आसानी से Bihar Bhumi Khatiyan देख सकते हैं Click Here
- इस लिंक पर क्लीक करने के बाद आपके सामने बिहार का जो मानचित्र दिखेगा उसमें आपको अपना जिला का चयन करना है!
जिला पर क्लीक करने के बाद आपके सामने फिर एक मानचित्र खुलेगा जोकि बिहार का मानचित्र रहेगा उसमें आपको अंचल प्रखंड का चयन करना है! प्रखंड चयन करने के बाद आपको आगे की प्रक्रिया करना है!
अब आपके सामने जो पेज खुलेगा तो उसमें आपको सही-सही जानकारी भरनी होगी तभी जाकर आप Bihar Bhumi Khatiyan Pdf में डाउनलोड कर सकते है! सबसे पहले अपना जिला का नाम और अनुमंडल उसके अलावा अंचल का चयन कर लें!
ये सब करने के बाद अब आपको अपने मौजे का नाम चयन करना होगा जिस मौजे में आपका जमीन उसका नाम खोजकर उसे Select कर लें! अगर आपको नाम नहीं मिल रहा है तो आपके सामने कीबोर्ड में हिंदी का अक्षर दिया गया है आपके मौजे और गावं का नाम जो अक्षर से शुरू होता है उस पर क्लीक कर दें!
ऐसा करने केब बाद आपके सामने जमीन जिस मौजे में हैं उसका नाम और गावं का नाम आ जायेगा उसे आपको चयन कर लेना है! अब आपको खतियान निकालने की अंतिम प्रक्रिया करना है!
आपके पास जमीन का खाता संख्या है तो खाता संख्या वाले पर क्लीक करे या तो आपके पास खेसरा संख्या है तो उस पर क्लीक करे अगर आपके पास जमीन का खतियान निकालने के लिए न तो भूमि का खाता नंबर है न तो खेसर संख्या है तो खाताधारी के नाम से देखें पर क्लीक कर दें!
वैसे हमारे पास जमीन का खेसरा नंबर है जिससे हम जमीन का खतियान और खाता की जानकारी निकालने के लिए हमनें खेसरा संख्या से देखें पर क्लीक कर दिया और उस बॉक्स में खेसर नंबर डाल दिया और खाता खोजें पर क्लीक कर दिए!
आपको बता दें खाता खोजें पर क्लीक करने के बाद नीचे उस खाते के अंतर्गत जितने भी खेसरा संख्या आता है सब आपको दिखाई देगा! अब आपको देखें पर क्लीक कर देना है जिसके बाद आपके सामने Bihar Bhumi Khatiyan नजर आ जायेगा!
अब आपको Print पर क्लीक करके बिहार भूमि खतियान पीडीऍफ़ में आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं! हमें आशा है की आप समझ गए होंगे की बिहार के जमीन का खतियान और खाता निकाल सकते हैं!
FAQs- बिहार भूमि खतियान कैसे निकाले
प्रश्न: Bihar Bhumi Khatiyan बिना खाता नंबर और खेसरा नंबर का कैसे निकलेगा?
उत्तर: Bihar Bumi Khatiyan आप बिना खाता नंबर और खेसरा नंबर का भी निकाल सकते है! आप Name Wise और समस्त गावं पर क्लीक करके अपना भूमि खतियान निकाल सकते हैं!
प्रश्न: Bihar Bhumi Khatiyan Official Website क्या है?
उत्तर: Bihar Bhumi Khatiyan निकालने के लिए आप इस Bihar Bhumi Land Record Official Website पर जा सकते हैं http://land.bihar.gov.in/Ror/RoR.aspx
निष्कर्ष
हमें उम्मीद है की आप समझ गए होंगे की बिहार में जमीन का खतियान कैसे निकाले उसके अलावा आप ये भी जान चुके है की खतियान कितने प्रकार के होते है! बिहार भूमि खतियान के बारें में कुछ भी जानने के लिए कमेंट करें!