Bihar Bhumi Jamabandi Panji Kaise Nikale : बिहार भूमि जमाबंदी नंबर कैसे निकाले

Bihar Bhumi Jamabandi Panji Kaise Nikale :- अगर आपको इसके बारें में अच्छी से जानकरी चाहिए है तो इस पोस्ट को शुरू से अंत तक पढ़ें ताकि आप जान सकें की Bihar Bhumi Jamabandi Number Kaise Nikale!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जैसा की आप सभी जानते है की जब भी हम जमीन का रसीद ऑनलाइन काटते हैं तो वहां भाग संख्या और पृष्ट संख्या की आवश्यकता पड़ती है!

तभी जाकर आप बिहार में जमीन का रसीद काट पाएंगे! आपको बता दें की ये भाग संख्या पृष्ट संख्या आपको जमाबंदी पंजी प्रति में ही मिलेगा इसलिए आपको Bihar Bhumi Jamabandi Panji Kaise Nikale ये जानना चाहिए!

आज की पोस्ट में आप जानेंगे की Bihar Bhumi Jamabandi Panji Kya Hai, Bihar Bhumi Jamabandi Number Kaise Nikale, lrc bihar bhumi jamabandi panji से जमाबंदी पंजी निकाले!

Bihar Bhumi Jamabandi Panji Kya Hai? |बिहार भूमि जमाबंदी पंजी क्या है ?

हर जमीन का एक अलग अपना-अपना जमाबंदी नंबर होता है आपको बता दें की जब जमीन की खरीद बिक्री होती है उसके बाद जो दाखिल ख़ारिज होता है उसके बाद जो हमें Jamabandi Number प्राप्त होता है वही हमारे जमीन का जमाबंदी पंजी प्रति है!

जैसा की आप सभी जानते है की एक खतियान खाता में कई सारे खेसरा नंबर होते हैं जब अपने फरीक का बंटवारा भाई के बीच हो जाता तब जाकर सब अपने-अपने हिस्सा का दाखिल ख़ारिज करवाते है उसके बाद सभी को भूमि विभाग के द्वारा जमाबंदी नंबर दिया जाता है!

bihar bhumi jamabandi panji

उसके बाद आप उस जमाबंदी नंबर से Bihar Bhumi Jamin Jamabandi Panji Prati निकाल सकते हैं! जिसमें आपको उस जमाबंदी पंजी में कुछ ये जानकारी देखने के लिए मिल जाएगी जो नीचे बताया गया है-

  • बिहार भूमि जमाबंदी पंजी निकालने के बाद आप देख सकते हैं जमीन का मालिक कौन और कहाँ का है और किस जाति का है!
  • जमाबंदी पंजी प्रति निकालकर आप ये भी पता कर सकते है की ये जमीन किसी Loan Finance के द्वारा खरीदारी तो नहीं किया गया!
  • Bihar Bhumi Jamabandi Panji में आप ये भी देख सकते है की आपका अंतिम लगान जमा कब और कितना गया है!
  • बिहार भूमि जमाबंदी पंजी प्रति निकालकर आप देख सकते हैं आपके पास कितना जमीन है और जमीन की चौहदी क्या है इसकी भी जानकारी पा सकते हैं!
  • अगर आपके पास जमीन का जमाबंदी पंजी प्रति है इसका अर्थ ये हुआ की आपकी जमीन सरकार के पास रजिस्टर है! और जब कभी भी जमीन की खरीद बिक्री करें तो एक बार जमीन का इतिहास जानने के लिए जमीन का जमाबंदी पंजी जरूर निकाले!
पोस्ट का नाम Bihar Bhumi Jamabandi Panji Kaise Nikale
पोस्ट का प्रकार बिहार में जमीन का जमाबंदी कैसे निकाले इसकी जानकारी
राज्य बिहार
विभाग राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग
साल 2024
अधिकारिक वेबसाइट https://biharbhumi.bihar.gov.in/Biharbhumi/

Bihar Bhumi Jamabandi Panji निकालने के लिए ये जानकारी आपके पास होनी चाहिए

  • बिहार जमीन का जमाबंदी नंबर निकालने के लिए आपको अपने जमीन के जिला, अंचल, हल्का और मौजे का पता होना चाहिए!
  • आप जिस भूमि का जमाबंदी पंजी प्रति निकालना चाहते है उस प्लाट का खेसरा नंबर या प्लाट संख्या पता होना चाहिए!
  • बिहार भूमि जमाबंदी पंजी प्रति रैयत का नाम, खाता नंबर, खेसरा नंबर के अलावा जमाबंदी संख्या से भी खोज सकते हैं!
  • Bihar Bhumi Jamabandi Panji Kaise Nikale इसकी पूरी जानकारी नीचे बता दी गई है जिसे आप फॉलो करके काफी आसानी से Bihar Jamin Ka Jamabandi निकाल सकते हैं!
  • बिहार जमीन का केवाला कैसे निकाले- Bihar Bhumi Kewala Online ऐसे देख सकते हैं
  • Bihar Bhumi Khatiyan कैसे निकाले बिहार के सभी जिलों का

Bihar Bhumi Jamabandi Panji Kaise Nikale – जमीन का जमाबंदी नंबर कैसे निकाले?

बिहार भूमि जमाबंदी नंबर या Bihar Bhumi Jamabandi Panji Prati निकालने के लिए आपको राजस्व एवं भूमि सुधार के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जहाँ से आप जमीन का जमाबंदी पंजी निकाल सकते हैं!

  • बिहार में जमीन का जमाबंदी पंजी प्रति 2 निकालने के लिए बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार के इस अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा http://parimarjan.bihar.gov.in/biharBhumireport/ViewJamabandi
  • आप चाहे तो इस लिंक पर क्लिक करके बिहार जमीन का जमाबंदी पंजी प्रति निकाल सकते हैं CLICK HERE
bihar bhumi jamabandi panji kaise nikale

लिंक पर क्लीक करने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुलेगा जिसमें आपको जिस जमीन का जमाबंदी पंजी 2 निकालन है जमीन का विवरण दर्ज कर दें!

सबसे पहले आपको जिला और अंचल का चयन कर लेना है उसके बाद Proceed पर क्लीक कर देना है! फिर आपको हल्का और मौजे को चयन कर लेना है!

ये सब प्रक्रिया करने के बाद आपको उस विकल्प को चयन करना है जो आपके पास हो जैसे मेरे पास जिस जमीन का जमाबंदी नंबर देखना है उसका प्लाट नंबर है यानि की खेसरा संख्या है उसे चयन कर लेना है!

अब आपको खेसरा नंबर दर्ज करके सुरक्षा कोड में जो लिखा हुआ है उसे दर्ज करके Search पर क्लीक कर देना है! Search पर क्लीक करते ही आपके सामने जमीन के रैयत का नाम के साथ जमाबंदी संख्या आ जायेगा!

जिसके सामने आपको देखें वाले Column Red Eye का चिन्ह होगा जिसपर आपको क्लीक कर लेना है! इस प्रक्रिया को करने के बाद आपके सामने बिहार भूमि जमाबंदी पंजी प्रति आ जायेगा!

FAQs- बिहार भूमि जमाबंदी नंबर/पंजी

प्रश्न: Bihar Bhumi Jamabandi Number नहीं है क्या करें?

उत्तर: Bihar Bhumi Jamabandi Number नहीं है तो आप अपने जमीन का दाखिल ख़ारिज अंचल से करवाएं जिसके बाद आपको अपने जमीन का जमाबंदी नंबर मिल जायेगा!

प्रश्न: Bihar Bhumi Jamabandi Number Kaise Nikale?

उत्तर: Bihar Bhumi Jamabandi Number कैसे निकाले इसकी प्रक्रिया इस पोस्ट में बता दिया गया है जिसे आप फॉलो करके आप काफी आसानी से बिहार जमीन का जमाबंदी नंबर निकाल सकते हैं!

निष्कर्ष

इस पोस्ट के माध्यम से आप सभी को सीखने को मिला की Bihar Bhumi Jamabandi Panji Kya Hai, Bihar Bhumi Jamabandi Number Kaise Nikale. अगर आपके मन में जमीन का जमाबंदी नंबर कैसे निकाले को लेकर कोई सवाल है तो कमेंट करें!

Spread the love

3 thoughts on “Bihar Bhumi Jamabandi Panji Kaise Nikale : बिहार भूमि जमाबंदी नंबर कैसे निकाले”

Leave a Comment